Uses of Computer in Hindi | कंप्यूटर का उपयोग

Computer का नाम अच्छी तरह से सुना होगा आपने और बहुत सी जगहों में इसे प्रयोग होते हुए देखा भी होगा | कैसे ये आपका काम seconds में कर देता है | आपकी pocket में रखा Smartphone भी एक कंप्यूटर ही है जनाब ! जिससे आप अपने बहुत सारे काम आसानी से कर लेते है और जिनकी तरफ आपका ध्यान भी नही जाता होगा |

उन कामों को करने के लिए आपको घर से बाहर जाना पड़ता | लेकिन कंप्यूटर ने आपका बहुत सा समय बचा दिया जिसे आप दूसरे कार्यो में लगा सकता हैं या फिर आराम तो कर ही सकते हैं |

आज हम ऐसे ही कुछ Uses of Computer की बात करने जा रहे हैं कि वो कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहाँ कंप्यूटर के आने से हमारी life बदल गयी है और हमें modern युग की ओर अग्रसर होते चले गए | क्या आप भी जानना चाहते है कि आजकल कम्पूटर का उपयोग किन-किन कार्य में होता है तो पोस्ट को पोर पढ़िए |उम्मीद है कि ये पोस्ट आपका पूरा मार्गदर्शन करेगी |

Computer kya hai | कंप्यूटर किसे कहते हैं

Content in One View

computer वो चीज़ है जिस ने मानव जीवन का जो आधुनिकीकरण किया है वो एक मिसाल है | जीवन शैली को एक गति मिली है | नई-नई खोज हो रही हैं और नई तकनीक का विकास हो रहा है | बहुत सारे देश जैसे अमेरिका ,फ़्रांस, जर्मनी , हॉलैंड , रूस ब्रिटेन आदि देशों में इसे मानव मस्तिष्क माना जा चुका है |

कंप्यूटर का उपयोग कलपुर्जे बनाना, डाक विभाग, रेल विभाग, टिकट बुकिंग, शिक्षा, मौसम की जानकारी, वैज्ञानिक खोज अंतरिक्ष विज्ञान, परिवहन, वायु यान विभाग, चिकित्सा, खेल व व्यापार विभाग, सिनेमा आदि में बख़ूबी किया जाता है |

आइए जानते है कि कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है? इसको समझने के लिए computer को दो भागों में divide किया जा सकता है -Software और Hardware |

Software kya hai in Hindi

computer के वे भाग जिन्हे हम छू (touch) नहीं सकते केवल देख सकते हैं और उनके सहायता से अपने बहुत सारे काम निपटा सकते हैं | इनका काम लोगों के कार्यों को आसान बनाना और गति देना है, software कहलाते हैं जैसे- Windows, Microsoft word, Power-point, Excel, Paint, Photoshop |

यानी कि वे सभी programs जिनको install करके हम कंप्यूटर का उपयोग करते हैं | इनमे से कुछ हमे windows XL, Windows 7, Windows 10, आदि के साथ default मिल जाते हैं |

प्रत्येक काम के लिए अलग – अलग software use किये जाते हैं जैसे – Education के लिए अलग, banking के लिए अलग (Net banking), और मेडिकल जैसे कार्यों के लिए अलग, ऑफ़िस के कामों के लिए Microsoft-office आदि |

Hardware kya hai in Hindi

Computer के वे भाग जिन्हें हम छू सकते हैं और देख भी सकते हैं | ये भी कंप्यूटर के पार्ट ही होते हैं जिनकी सहायता से तीव्र गति से कार्य कर सकते हैं जैसे-mouse, Keyboard, printer, CPU, Monitor, Projector आदि | ऐसे parts computer के input- output devices कहलाते हैं |

ये दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं जिनके बिना कंप्यूटर कुछ भी नही कर सकता क्योंकि कंप्यूटर बिना किसी निर्देश के कोई भी कार्य करने में असफल है | चलिए शुरू करते हैं कि कंप्यूटर का उपयोग किन- किन कार्य में होता है?

Uses of computer | कंप्यूटर का उपयोग

Computer का मानव जीवन में बहुत महत्व हैं और ये उस समय भी था जब computer का अविष्कार किया गया था | नीचे बताए जा रहे तथ्य ऐसे है, जो कंप्यूटर का उपयोग की सबसे मुख्य श्रेणी में आते हैं |

Uses of computer in Business (व्यापार में उपयोग)

कंप्यूटर का उपयोग आजकल हर क्षेत्र में बहुतायत हो रहा है | Business को ही लीजिए | छोटी से छोटी संस्था से लेकर बड़ी संस्थाएं कंप्यूटर का बख़ूबी use कर रहे हैं | बहुत से ऐसे कार्य हैं जिन्हें सरलता और शीघ्रता से कर पाना कंप्यूटर से ही संभव हो पाया है |

जैसे – Salary sheet बनाना, Stock maintain करना कि कितना माल (goods) बिक गया और कितना बाकी है | Business letter भेजना और receive करना, mail करना | कुछ office के work जैसे -letter edit करना ,रिपोर्ट तैयार करना ,print करना आदि |

जिन लोगों से कारोबार है उनकी invoice तैयार करना ,बिल बनाना ,documents, agreement आदि कंप्यूटर में save करना | ये सब किसी भी छोटे या बड़े business के लिए बड़े उपयोगी हैं और ये सब possible हुआ है कंप्यूटर से |

Uses of computer in Banking (Banking में उपयोग)

ये रहा कंप्यूटर के योगदान का एक और उदाहरण | बैंक में तो सभी लोग गए ही होंगे | बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है form भरना ,चाहे पैसा निकलना हो या जमा करना हो उपर से लंबी लाइन … देखते ही पसीना छूट जाता है | लेकिन कंप्यूटर के आने से बहुत सारी सुविधाओं का इस्तेमाल करके आप अपना समय बचा सकते हैं और लंबी लाइन से पीछा छुड़ा सकते हैं |

जैसे – Internet Banking जिसमें आप ऑनलाइन account भी open कर सकते हैं | ऑनलाइन ही आपका documents वेरिफिकेशन हो जाता है | आपको बैंक जाने की भी ज़रुरत नही पड़ती | Cash की आवश्यकता पड़ने पर आप ATM से instantly पैसा निकाल सकते हैं |

Uses of computer in Financial (Financial में उपयोग)

वित्तीय सहायता पहुँचाने में भी कंप्यूटर ने विशेष भूमिका निभाई है | मान लीजिए आपको किसी दूर बैठे किसी परिचित को रुपए भेजने हैं जो शायद किसी और सुविधा से संभव न हो | ऐसे में आप net banking की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | ऑनलाइन money transfer करके उनके खाते में रुपए भेज सकते हैं| इधर आपके पैसा भेजा और उधर उनको मिल गया वो भी सेकंड में |

किसी फर्म के वित्तीय विभाग में काम करते हैं और आपको 50 लोगों को salary देनी है तो आप उन सभी के खाते में NEFT (National Electronic Fund Transfer) करके salary भेज सकते हैं जिससे आपका समय बचता है |

इसके साथ ही आप कोई भी payment मोबाइल एप्प (mobile app- Paytm, Phonepe, Freecharge, Airtel thanks, Azimo, Venmo आदि) के द्वारा भी कर सकते हैं जैसे- Hotel का बिल, School की फ़ीस, Fuel payment like पेट्रोल, डीजल, Super-market में shopping की payment, electricity bill, मोबाइल रिचार्ज आदि |

Uses of computer at home (दैनिक जीवन में उपयोग)

कंप्यूटर में हमारे जीवन को technology से भर दिया है | नई-नई technology रोज़ विकसित हो रही है जो कंप्यूटर की ही देन है | आप घर का बजट प्लान कर सकते हैं और हाउस inventory भी नियंत्रित कर सकते हैं | बहुत सारे safety gadgets मार्किट में मौजूद हैं जो आपके बिना छुए ही आपके AC और light जैसे उपकरणों को automatically control कर सकते हैं |

office से घर को और घर से office को अपनी नज़र में रख सकते हैं | कहीं आपने कोई AC या light या अन्य उपकरण खुला तो नही छोड़ दिया है | आप ब्लूटूथ technology से connect करके कहीं से भी सिर्फ अपने फ़ोन द्वारा ,इन सभी devices को control कर सकते हैं | on कर सकते हैं off कर सकते हैं |

ऐसे ही product का नाम है Newton automation products जिन्हें Thinqbot नाम की company provide कराती हैं | इन्हें install करके उनको configure करना है और server से connect करना है और बस आपके घर का सारा control आपके हाथ में | www.thinqbot.com

Uses of computer in Education (शिक्षा में उपयोग)

अब ज़माना कंप्यूटर और technology का आ गया है | शिक्षा के क्षेत्र में भी कंप्यूटर का विशेष योगदान रहा है जैसे – छात्रों का रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन form भरना, form submission, examination schedule, Exam results आदि | Admission से लेकर exam तक हर चीज़ की जानकारी online portal पर मिल जाती है |

बहुत सारी E-books, E-books library, online मिल जाती हैं यहाँ आप sign up करके इनका लाभ उठा सकते हैं | यहाँ तक के आप अपना personal data भी कंप्यूटर में रख सकते हैं |

आज क्या पढ़ा और आगे क्या पढाया जाने वाला हैं आप प्लान करके save कर सकते हैं | यहाँ तक कि teachers भी अपना course और उसे पढ़ने का schedule बनाकर कंप्यूटर में save कर सकते हैं और उसके अनुसार काम कर सकते हैं |

Uses of computer in school ( स्कूल में कंप्यूटर का उपयोग)

जैसा कि आज सभी covid-19 जैसे वैश्विक समस्या से जूझ रहे हैं, Lock-down कहीं कम है तो कहीं ज्यादा | ऐसे में स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं | स्टूडेंट्स को शिक्षा देना बड़ा मुश्किल हो रहा था | इन परिस्थितियों से उबरने में कंप्यूटर ने बड़ी सहायता की | Online Education के माध्यम से उन सभी छात्रों को शिक्षा देना संभव हो सका जो पढ़ाई के प्रति सजग और सचेत थे |

Scientific research, Medical और engineering आदि की शिक्षा में कंप्यूटर में अपना भरपूर योगदान दिया हैं अब तो बहुत सारे exam भी online ही किये जाते हैं, जो एक और बड़ी उपलब्धि है |

Uses of computer in Entertainment (मनोरंजन में उपयोग)

और ये रहा कंप्यूटर का एक और बड़ा योगदान मनोरंजन के क्षेत्र में योगदान | जहाँ पहले नाटक नाटिकाओं आदि से मनोरंजन किया जाता था वहीँ technology के आने से सोच में बदलाव आया | संगीत को नए आयाम मिले |

cartoon movies का उदय हुआ जो लोगों को हँसाने के काम आया और लोगों का रुझान TV की तरफ होता चला गया |ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे साधन मौजूद हैं जिनसे आप मनोरंजन कर सकते हैं जैसे- Jokes पढ़कर, सुनकर, videos देखकर जिसके लिए बहुत सारे portal मौजूद हैं जैसे- Netflix, YouTube, जो सबसे ज्यादा popular है | मूवीज देख सकते हैं, बच्चों के लिए शिक्षाप्रद videos उपलब्ध हैं |

4K videos और 3D animation ऐसी technology हैं जिन्होंने मनोरंजन में बहुत ज्यादा वास्तविकता ला दी है | “jungle book” animated movie को लीजिए, 3D में इसके किरदार बिलकुल असली प्रतीत होते हैं |

“Avatar “movie को लीजिए जो एक अलग सोच वाली फ़िल्म है हालाँकि यह एक परिकल्पना ही है जिसमे कुछ लोग दूसरे गृह की खोज करके उस पर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहते हैं और भी बहुत कुछ …| कुल इन मिलकर एक रोमांचक फिल्म | ये सब हो पाया computer technology के वजह से |

Uses of computer in Medical (चिकित्सा में उपयोग)

Medical क्षेत्र में अपना योगदान देने में कंप्यूटर कभी पीछे नही रहा | बहुत सी ऐसी machine हैं जो कंप्यूटर technology based है और बिलकुल सटीक जानकारी देती हैं जैसे – X-RAY machine, Sono-graphy, Blood Pressure machine, Temperature, ECG-Electro Cardiograph आदि |

Medical की inventory मॉनिटर करना, invoice, Bills आदि का रिकॉर्ड रखना पेशेंट का रिकॉर्ड रखना, सब कंप्यूटर के बल पर ही संभव हो पाया है | बहुत सारे Medical equipment कंप्यूटर technology की सहायता से ही बनाए जाते हैं, जिनका योगदान अग्रणी है|

क्योंकि कंप्यूटर के द्वारा data analysis करना आसान होता है कि कोई भी यंत्र कितना प्रभावशाली साबित होगा या नही, इसका पूर्वानुमान लगा लिया जाता है | कंप्यूटर की GPS technology के कारण ही मरीज़ो को एम्बुलेंस भेजकर अस्पताल में इलाज करना संभव हो पाया है |

मरीज़ों का database store करना जो फाइलों में काफी मुश्किल होता है कंप्यूटर के कारण ही आसान हो पाया है | आप दस साल पहले के मरीज़ों का ब्यौरा भी देख सकते हैं | बीमारी के वायरस को पहचानना और उसका laboratory में research करके antidote तैयार करना, सब कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से ही संभव हो सका है |

Uses of computer in Government (सरकारी क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग)

कंप्यूटर का उपयोग बहुत सारी सरकारी सुविधाओं को देने में किया जाता है जैसे -रेलवे, हॉस्पिटल, भूमि विकास योजनाओं आदि में किया जाया है | मान लीजिए आपको कहीं घूमने जाना है और पता करना है कि सीट available हैं कि नही | आप तुरंत रेलवे के ऑनलाइन portal पर जाकर reservation, सीट availability या बुकिंग चार्ज, vacancy देख सकते हैं और योजना बना सकते हैं |

बिजली का बिल,जमा कर सकते हैं ,income टैक्स,service टैक्स आदि भर सकते हैं | साथ ही सरकार के लिए भी ये जानना आसान हो जाता है की कितने taxpayer हैं और कितने लोगों ने टैक्स दिया है | खाद्य विभाग जो कि सरकारी विभाग है ,वहां भी खद्यान्न के वितरण का ब्यौरा कंप्यूटर के द्वारा ही रखा जाता है | सरकारी jobs के बारे में सूचना पाने के लिए sarkariresultजैसे portal online available हैं |

Uses of computer in Industrial (औद्योगिक क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग)

Industrial use में भी कंप्यूटर का विशेष योगदान रहा है जैसे किसी भी production company में कर्मचारियों का ब्यौरा और उनका वेतन, छुट्टियां, मेडिकल आदि का records कंप्यूटर में ही रखा जाता हैं | Unit में भी, क्या और कौन सा product बनाना है उसका analysis पहले ही कर लिया जाता है | Stock maintain रखना भी आसान होता है

Automatic machine के द्वारा highly production लिया जाता है जो computer program based होती हैं | client का रिकॉर्ड रखना जैसे -ऑर्डर ,सेल्स, bills, agreements आदि |

Designing industries में भी पहले ही calculate कर लिया जाता है कि आने वाले product की डिमांड कैसी रहेगी, कितना माल बनाया जाना चाहिए,कितना source हमारे पास है, माल कहाँ पहुंचा, डिलीवरी हुई या नही आदि को ऑनलाइन track भी किया जा सकता है | जिसमें बहुत सी software technology का use किया जाता है जो कंप्यूटर की ही देन है

Uses of computer in Legal (कानूनी कार्यों में कंप्यूटर का उपयोग)

काफी सारे ऐसे documents होते हैं जिनको बहुत जल्दी तैयार करना होता है ,procedure तैयार करना ,साप्ताहिक और मासिक schedule तैयार करना होता है, documents वेरिफिकेशन करना, केस स्टडी करना, client को mail, text आदि करके update करना आदि |

आप पूरा संविधान ऑनलाइन पढ़ सकते हैं आपको एक भी बुक खरीदने की ज़रुरत नही | सभी धाराएँ आप ऑनलाइन सीख सकते हैं | अपने केस के बारे में ऑनलाइन update रह सकते हैं | ऑनलाइन complaint कर सकते हैं |

Uses of computer in National security (राष्ट्रीय सुरक्षा में कंप्यूटर का उपयोग)

जब बात आती है राष्ट्रीय सुरक्षा की तो भी computer technology सबसे आगे ही रहती है | देश की सुरक्षा करने वाले हथियारों को बनाने में कंप्यूटर programs का ही सहारा लिया जाता है | मिसाइल जैसे सुरक्षात्मक और घातक हथियार बनाने में भी कंप्यूटर का ही योगदान है |

भारत में निर्मित supercomputer “PARAM -10000” ने भारत जैसे विकासशील देश को विश्व के विकसित देशों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है जो भारतीयों के लिए गौरव की बात है | मंगल यान द्वारा मंगल गृह का पता लगाना और वहां की जानकारी लेना computer technology के द्वारा ही संभव हुआ है |

रोबोट भी supercomputer का ही एक रूप है जिसमे AI- Artificial Intelligence Program डाले गए हैं | अब कंप्यूटर सोच सकता है और परिस्थिति के अनुसार decision ले सकता है | आने वाले समय में ये कितना लाभकारी रहेगा इसका अभी पता लगाया जा रहा है |

दुनिया की सबसे पहली Humanoid Robot सऊदी अरब की Sophia है | इसे अक्तूबर 2017 में सऊदी अरब की नागरिकता मिली है |

Flexibility in language (विभिन्न भाषाओँ में कंप्यूटर का उपयोग)

शुरुवाती दौर में कंप्यूटर केवल machine language ही समझता था जो 0,1 में होती थी बाद में इसको और विकसित किया गया और इंग्लिश का प्रयोग होने लगा | सभी program इंग्लिश में run होने लगे और अभी भी होते हैं |

लेकिन इस बीच विकास का कार्य रुका नही और ऐसे program बना लिए गए जिससे इंग्लिश को किसी भी भाषा में बदला जा सके | कंप्यूटर के developing programs ने आज भाषाओं की बेडीयों को तोड़ दिया है |

जैसे आपका मोबाइल या computer या Laptop आदि को भाषा को convert करके computer की असीमित सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं | आज हर वो व्यक्ति जो कंप्यूटर सीखना चाहता है ,मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है या research करना चाहता है अपनी भाषा में बदलकर इसका use कर सकता है |

Blogging kya hai? Kaise shuru kare? Complete Hindi guide

Uses of computer as “Save Paper save tree” (काग़ज की बचत )

“Save Paper save tree” इस नारे को कंप्यूटर ने काफी हद तक सफल कर दिखाया है | पहले समय में जहाँ data (ज्ञान) को रखने के लिए बहुत सारे कागज़ books, रजिस्टर आदि को प्रयोग में लाया जाता था | फिर भी उनके ख़राब होने डर रहता था, कीड़े और दीमक का |

वहीँ कंप्यूटर के storage ने इस समस्या से काफी निजात दिलाई है | कंप्यूटर में आप कोई भी किसी भी तरह का data store कर सकते हैं और कभी भी use कर सकते हैं |

इससे जहाँ पेड़ों के कटाई कम हुई वहीँ वनस्पति जीवन भी बचा है | पेड़ पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है | लहलहाते खेतों ,पेड़ों को देखकर और उनसे निकल कर उड़ते हुए पंछियों की चहचाहट को सुनकर जो असीम शांति का अनुभव होता है वो अनमोल है |

तो दोस्तों ये थी कुछ Uses of computer in our life. जिनकी वजह से हमारी life में काफ़ी बदलाव आया है |

Conclusion (निष्कर्ष)

Computer के उपयोग से data का record रखना बहुत आसानी से possible हो पाया है | वैसे इस काम को manually कोई भी व्यक्ति कर सकता है | इससे workload होता है उतना ही मैनपावर रखना पड़ता है जो काफी महँगा भी होता है | Record रखना अलग चीज है और maintain करना अलग |

अगर पूरे records को hard पेपर ही रखा जाए तो प्रॉब्लम तो कुछ नही | बस एक तो उनका रख -रखाव बहुत कठिन होता है, दूसरा रखे हुए records में particular कोई चीज़ ढूंढना काफी मशक्कत वाला काम है | लेकिन कंप्यूटर इस काम को बहुत आसानी कर सकता है | आप दस साल पुराना record भी ढूंढ सकते हैं और आपको जवाब seconds में मिल जायेगा | यही विशेषता है computer की |

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके लिए लगातार लाते रहेंगे | हम आपके सुझाव और टिप्पणी का समर्थन करते हैं और कोशिश करते रहेंगे कि आगे भी आपको अच्छी जानकारी मिलती रहे | धन्यवाद !!

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top