Password kya hai? क्यों बनाया जाता है? पासवर्ड को क्यों चोरी किया जाता है? यह इतना secret क्यों है? क्या आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं ? क्या आप जानना चाहते हैं कि सबसे पहले password क्या था अगर हां तो बने रहिए हमारे साथ और इस पोस्ट को पूरा पढ़िए | तो शुरू करते हैं कि password क्या है | आज पूरी दुनिया इंटरनेट से जुड़ते हुए digital होती जा रही है | बहुत सी online service ऐसी हैं, जिनको user ID और password के द्वारा ही access किया जा सकता है |
Password in Hindi | What is a password
वैसे तो आम भाषा में इसे password ही कहा जाता है, लेकिन यदि इसका हिंदी अनुवाद करें तो इसे ’कूट शब्द’ कहेंगे यह अक्षरों का एक समूह होता है जो किसी को user ID के साथ जुड़ा होता है और इसे किसी particular account को एक्सेस करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है |
password में alphabet, symbols, Digits आदि प्रयोग किया जाते हैं | पासवर्ड एक गुप्त शब्द होता है, जिसे हमेशा याद रखा जाता है | इसे ऐसे भी परिभाषित किया जा सकता है-
“ याद रखने योग्य अक्षरों के digital समूह कोड को password कहते हैं”
जब कहीं पासवर्ड टाइप किया जाता है तो यह है छोटी-छोटी dots के रूप में दिखाई देता है जिसके पीछे security reason होता है | Type किया जा रहा पासवर्ड किसी को दिखाई ना दे इसलिए इसे by default dots के द्वारा दर्शाया जाता है | इन dots को copy-paste नहीं किया जा सकता है |
Password kahan use hota hai
password का प्रयोग बहुत से online platform पर किया जाता है | ताकि जिन चीजों को हम छुपाना चाहते हैं उन्हें हमारे अलावा कोई और access ना कर सके | उन्हें एक username और password के जरिए छिपा दिया जाता है | नीचे के लिस्ट दी जा रही है जिसके लिए आमतौर पर पासवर्ड use किए जाते हैं।
- Gmail login account
- Facebook login account
- Twitter login account
- Bank account login
- Mobile access account
- Computer login account
- WhatsApp account
- YouTube account
- Microsoft account
- Yahoo account
- Amazon account
- Flipkart account
- Application account
इस list को और भी बढ़ाया जा सकता है | “खुल जा सिम-सिम” को सबसे पहले पासवर्ड के तौर पर प्रयोग किया गया था | बहुत से social media account रोजाना online बनाए जाते हैं जिनको access करने के लिए पासवर्ड भी बनाया जाता है | हम जब चाहे verification के द्वारा पासवर्ड को बदल सकते हैं |
Password hint kya hai
पासवर्ड किसी भी account के लिए ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कि चाबी किसी ताले के लिए करती है | पासवर्ड एक digital key होती है जिसके द्वारा digital account को खोला जा सकता है | आमतौर पर user ID और password यूजर के अपने बनाए हुए होते हैं | यहां हम यह जानने के लिए कि password hint क्या है computer का उदाहरण लेंगे |
जो भी computer का प्रयोग करते हैं और उन्हें यह जानकारी होगी फिर भी जिन लोगों को नहीं पता होने के लिए बताया जा रहा है | computer में एक से अधिक user account बनाए जा सकते हैं और सभी के लिए अलग-अलग यूजर नेम और पासवर्ड रखा जाता है |
किसी computer में user account के लिए जब पासवर्ड create किया जा रहा होता है तो वहां पर जो पासवर्ड बनाया जा रहा है उसके initials यानी शुरू के दो-तीन letters को टाइप किया जाता है, यही password hint कहलाता है |
Password hint इसलिए प्रयोग किया जाता है कि किसी कारणवश यदि आप अपने account का पासवर्ड भूल जाते हैं तो password हिंट के जरिए पासवर्ड को पुनः याद किया जा सकता है जिससे कि यूजर account में login किया जा सके |
Password hack kyon hota hai
पासवर्ड hack होने की समस्या आम तौर पर तब आती है जब किसी user द्वारा weak password बना लिया जाता है जिसे hackers के द्वारा guess कर लिया जाता है और account hack हो जाता है यानी कि account पर hacker का अधिकार स्थापित हो जाता है नीचे भी पासवर्ड की लिस्ट दी जा रही है जिन का प्रयोग किसी भी account के लिए नहीं किया जाना चाहिए |
“Please avoid this type of password”
Password protection kya hai
इंटरनेट की दुनिया में जहां एक और बहुत सी सुविधाएं मिलती है वहीं दूसरी ओर privacy को भी बहुत बड़ा खतरा रहता है | बहुत से cyber hackers दिन-रात इसी फ़िराक में लगे रहते हैं कि कैसे किसी account को hack किया जाए | किस तरह पासवर्ड या account की details चोरी की जाए | चोरी की गयी details को dark web पर बेचकर मोटी रकम वसूल की जाती है |
ऐसा नहीं है कि बैंक account का ही पासवर्ड strong होना चाहिए बल्कि सभी digital account के पासवर्ड का strong होना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि Bank account detail के अलावा भी आपकी personal details dark web जैसी websites पर online पर बेची जा सकती हैं, जैसे-
- Personal photos
- PAN Card detail
- Aadhar details
- Secret documents etc
इसलिए अच्छा और strong पासवर्ड बनाएं और अपने account को hack होने से बचाएं |
Password ko hack hone se kaise bachayen
ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनको अपनाकर account को hack होने से बचाया जा सकता है नीचे कुछ तरीके और precautions बताए जा रहे हैं जिन से account को hack होने की संभावना कम हो जाती है |
- simple पासवर्ड ना बनाएं जैसे- ABC123, 123456, 123123, 000000000, 11111111, ILOVEYOU, PASSWORD, । ये ऐसे पासवर्ड है जिनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है
- अपने प्रिय जनों बच्चों आदि के नाम का पासवर्ड ना बनाएं |
- जन्म तिथि, wedding anniversary की date, child birthday आदि को पासवर्डके रूप में प्रयोग ना करें |
- एक ही पासवर्ड को सभी account के लिए use न करें | सबका अलग-अलग पासवर्ड रखें, जैसे- Bank account, Facebook account, Twitter, Instagram, Telegram टि्वटर इंस्टाग्राम आदि |
- मोबाइल नंबर को पासवर्ड रूप में बिल्कुल use ना करें |
- व्यक्तिगत जानकारी से मिलता-जुलता पासवर्ड ना बनाएं जैसे- Favorite color, favorite place, address आदि |
- अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे हैं यानी update करते रहेंगे |
- एक ही पासवर्ड को लंबे समय तक प्रयोग ना करें |
Strong password kaise banaye
एक strong password बनाने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखा जाना जरूरी है :
- Small letters and capital लेटेस्ट का प्रयोग करें |
- Special characters का use करें जैसे – @,*,#,$, %, आदि |
- अपना पासवर्ड बनाते समय digits का use करें |
- Password को update करते रहें या बदलते रहें और किसी पर्सनल डायरी में लिख लें |
- Alphabet को digit में और digit को alphabet में बदलना सीखें |
- कोशिश करें कि 10 से 15 characters का पासवर्ड बनाया जाए |
- अगर आपने अपने किसी भी account का पासवर्ड किसी मित्र को बता दिया है या किसी ने धोखे से जान लिया है तो इसे तुरंत बदल दें |
- अपने device में antivirus का प्रयोग करें | यह आपके पासवर्ड को चोरी होने से रोकता है और आपको alert करता है | download here
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों ये थी जानकारी पासवर्ड के बारे में | password हमारी बहुत सी private चीज़ों को छुपाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो दिखाई नही देता लेकिन हमारी privacy की सुरक्षा पूरी ज़िम्मेदारी से करता है | बस ! इसे मज़बूती देने कि आवश्यकता है |
इसलिए एक अच्छा पासवर्ड बनाएं और अपने secrets को सुरक्षित रखें | उम्मीद करते है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी | share ज़रूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा सकें | पढ़ते रहिए itechshala | धन्यवाद !!
Hello there, just became alert to your blog through Google,
and found that it’s truly informative. I’m going to watch out for brussels.
I will appreciate if you continue this in future. Many people will be benefited from your writing.
Cheers!
Hi i am қavin, its my firѕt time to commenting anyplace, when i
read this post і thouɡht i could also creаte comment due to this
sensible pаragraph.
most welcome