What is a Computer Network? हम अपने smartphones से Information कैसे share कर पाते हैं ? हमारे computer या laptop में कौन सा Network है ? हमें internet से इतनी सारी जानकारी कैसे मिल जाती है ? अगर आपके मन में ऐसे कोई सवाल है तो इन सभी का जवाब एक ही है “Network” |
आज हम Mobile युग में जी रहे हैं जहाँ देखो Chatting, Sharing, Downloading, uploading, Facebook Whatsapp, Youtube, Instagram, Twitter | हम इन सभी Digital सुविधाओं का लुफ़्त उठा पा रहे हैं जिसकी वजह है Network | यही वो माध्यम है जो हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से हमारी live बात करा पाने में सक्षम है |
Technology की इस दुनिया में बहुत से चीजें आसान हो गई है | Digital माध्यमों से आसानी से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ा जा सकता है और information को share किया जा सकता है |
लेकिन कुछ वर्षों पहले ये सब सुविधाएँ नहीं थी | उन दिनों data या Information share करना या एक दूसरे को संदेश भेजना बहुत ही मुश्किल काम होता था |
Computer Network definition
वह technology जिसमें दो या दो से अधिक Computer को इस प्रकार जोड़ा जाता है जिससे कि उनके बीच आपस में Information को share किया जा सके तो उसे Computer Network कहते हैं।
इस तकनीक में कई प्रकार के नेट को आपस में जोड़ा जाता है जिससे अधिक से अधिक Information को एक समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके ।
इसे Computer का सेट भी कह सकते हैं जिसमें कई Computer एक साथ Information share करने के लिए जुड़े होते हैं। Network को access करने के लिए Computers को जिस माध्यम से जोड़ा जाता है उसे Nodes कहते हैं। जैसे- Optical fiber cable, Wi-Fi, Bluetooth, Infrared आदि।
Uses of Computer Network | Computer network notes
Computer Network में बड़ी मात्रा में data share किया जाता है और बहुत से task perform किए जाते हैं।यूं समझिए कि Computerworld में Network का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि जब नही था उस समय data को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी मुश्किल होता है |
कई बार Data Storage devices टूट जाते हैं और कई बार corrupt भी हो जाते हैं और दूसरा बड़ा नुकसान यह भी होता है कि यह सीमित लोगों की पहुंच में होते थे । लेकिन Network की सहायता से data को share करना और आसान होता चला गया क्योंकि इसमें कुछ भी carry नहीं करना होता है।
आइए देखते हैं कि Computer Network हमारे लिए क्या-क्या करता है।
- Network हमें Email, Video, Instant text message, Chat आदि के जरिए एक दूसरे से जोड़ता है।
- Network हमें Computer, Printer, Scanner,Web Camera जैसे Digital devices को share करने की अनुमति देता है।
- Network के जरिए किसी भी तरह की files को share किया जा सकता है।
- Network में Software sharing programs को operate करने की अनुमति देता है जो कि remote system technology से जुड़े होते हैं। जैसे-TeamViewer और Anydesk |
- Network हमें easily किसी भी data को access करने और information को maintain करने की अनुमति देता है।
- Network की सहायता से ही हम अपनी किसी भी data को कहीं भी किसी भी devices जैसे- Smartphone, Computer, Laptop आदि से access कर सकते हैं।
कुछ Network devices के नाम इस प्रकार हैं :
- Computers, Servers, Mainframes Computers
- Smartphones, Tablets, PDAs
- Digital Camera, Printers, Fax
- Firewalls
- Bridges
- Repeaters
- Network Infrared cards
- Consoles
तो दोस्तों यह वह कुछ कार्य हैं जो Network की सहायता से किए जाते हैं। आप जानते हैं कि Network के प्रकार कौन-कौन से हैं।
Read more
Blogging kya hai hindi
Best blogging platform in India
Start a blog free click here
Types of Computer Network in Hindi
अलग अलग जगह और ज़रुरत के हिसाब से computer Network के प्रकार बनाये गए हैं जैसे किसी छोटे एरिया को connect करने के छोटे network को develop किया गया उसी प्रकार बड़े एरिया में connectivity बनाये रखने के लिए बड़े network को develop लिया गया है | आइए इनके बारे में जानते हैं-
LAN- Local Area Network
जब Network को local area में connectivity देने के लिए जोड़ा जाता है तो उसे Local Area Network कहते हैं जैसे किसी-Building, Complex, School, College, Factory, Office आदि। ऐसे किसी स्थान पर Computer को जब Network share करने के लिए जोड़ा जाता है तो इसे line कहा जाता है | इस तरह के Network में एक मुख्य Computer यानी server होता है जो से जुड़े सभी Computer उसको Network provide करता है।
इस तरह की Computer networking में files share करना, Printer share करना Fax आदि जैसे digital कार्य किए जाते हैं। प्रायः यह कम खर्चीली होते हैं और इनका डाटा स्थानांतरण यानी Data transfer Rate भी अच्छा होता है। इस Network में Wired और Wireless दोनों तरह की technology इस्तेमाल की जाती है।
MAN- Metropolitan Area Networking
यह computer Network, LAN की अपेक्षा बड़े पैमाने पर बनाया जाता है जिससे अधिक से अधिक Computers को connect किया जा सके। MAN में एक शहर या दो शहरों को Network connectivity प्रदान की जाती है जिससे कोई भी data आसानी से share किया जा सके।
MAN network में LAN जैसे कई Network को एक साथ जोड़ने की क्षमता होती है यह कई किलोमीटर के एरिया को connect करने में सक्षम होता है। अगर किसी शहर की सभी स्कूल, कॉलेज या हॉस्पिटल या ऑफिस आदि को Network से जोड़ना हो तो इसी method का प्रयोग किया जाता है। इस Network में computer mobile या Tablet आदि किसी भी प्रकार के Network access devices को जोड़कर Internet network use किया जाता है ।
WAN- Wide Area Networking
यह computer network LAN और MAN की अपेक्षा कहीं ज्यादा विस्तृत होता है और बहुत से शहरों जिलों और राज्यों को जोड़ने के लिए use किया जाता है। इसी के साथ World’s के किसी भी Network के साथ जोड़ने के लिए WAN का ही प्रयोग किया जाता है | यहाँ तक की Live News के प्रसारण में WAN technology का ही use किया जाता है।
Network के कारण हम देश और विदेश की खबरें live देख पाते हैं और अपडेट रहते हैं | यह technology छोटे बड़े सभी Network को एक साथ जोड़ती है और बहुत सी प्रोटोकॉल जैसे TCP / IP/ATM / MPLS आदि का इस्तेमाल होता है जिससे कि unauthorized access से Network को बचाया जा सके।
गूगल जैसे विशालकाय Network (Computer network)का अगर हम लुफ्त उठा पा रहे हैं तो वह वैन की वजह से ही मुमकिन है | WAN दायरा किलोमीटर से कहीं अधिक होता है।
HAN- Home Area Networking
यह भी निजी computer networking का एक प्रकार है लेकिन यह किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं होता है। इस का प्रयोग किसी परिवार के लिए होता है इसकी सहायता से किसी एक घर के सभी Computers,Tablet,Mobiles, Smartphones, Printers आदि को एक साथ जोड़ा जाता है।
Mobile, smartphone और Tablet जैसे devices के लिए इसमें WIFI Network की सुविधा भी होती है जो सबसे अच्छी होती है। आप टहलते हुए घर के किसी भी हिस्से से Network को use कर सकते हैं | File share कर सकते हैं, Chat कर सकते हैं, Print दे सकते हैं, MP3 Songs, Videos का मज़ा ले सकते हैं।
CAN- Campus Area Networking
यह Computer Networking कुछ मुख्य और बहुत ही विशेष एरिया को connect करने के लिए इस्तेमाल होती है जैसे Government agency, University, Military एरिया आदि।इसके अलावा जो एक ही ग्रुप की बिल्डिंग होती है और आसपास ही होती हैं जिस पर किसी एक व्यक्ति या ग्रुप का एकाधिकार होता है उसमें भी Campus Area Network का प्रयोग किया जाता है | इसका दायरा सीमित होता है और विशेष होता है।
PAN- Personal Area Networking
अगर आप यह article smartphone या Tablet या अपने personal Laptop में पढ़ रहे हैं तो आप personal Area Network का प्रयोग कर रहे हैं | यानी कि जो Network किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए प्रयोग किया जाता है वह Personal Area Network कहलाता है।
इसमें File Sharing, Email, Chatting, Message, Social Media आदि का प्रयोग किया जाता है | इसके साथ personal Video Chat भी इसी Network के अंतर्गत आते हैं | इसका area भी सीमित होता है और personal use के लिए ही होता है।
SAN- Storage Area Networking
यह computer network एक प्रकार का High speed Network होता है जो storage को Block level Network को एक्सेस करने की अनुमति देता है। इस Network में मुख्य रूप से host, switches, storage element और protocol का उपयोग किया जाता है।
यह एक प्रकार का Virtual storage platform है जिसमें data को Online access किया जाता है जिसमें data स्टोर होता है और इंटरनेट के माध्यम से किसी भी Network access device के द्वारा use किया जा सकता है। कई बार इसे purchase करना होता है, जैसे Web hosting providers, जो Online storage provide कराते हैं | यह एक particular website पर storage उपलब्ध कराते हैं।
storage area Network एक Fiber channel technology पर based है जो FCP Fiber channel protocol का उपयोग करते हैं | इसके साथ ही इसमें Ethernet (FCoE) का भी use किया जाता है जिससे data transfer speed बनी रहती है।। (ISCSI) Internet small computing system interface जैसी technology में यह कम खर्चीला और Online storage access के लिए अच्छा विकल्प है।
VPN- Virtual Private Networking
यह एक प्रकार का private Network होता है जो किसी भी उपयोगकर्ता को विश्व में कहीं भी कभी भी Network को access करने की अनुमति प्रदान करता है। इसमें Network कंपनी आपको एक personal ID Personal IP address और username और password provide कराती है | जिसके द्वारा दुनिया में कहीं भी Network access किया जा सकता है।
इस computer networking technology का इस्तेमाल बड़ी कंपनियों की Website, Government Agency, Education, University आदि संस्थाओं द्वारा किया जाता है। यह Network बहुत ही private और secret होता है क्योंकि इसमें बहुत ही confidential data store किया जाता है। साथ ही बहुत ज्यादा secure भी होता है | इसे किसी भी Hacker द्वारा आसानी से hack नहीं किया जा सकता है ।
Design of Network Connection
Computer Network design को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया जा सकता है
Peer to peer:
यह मुख्य रूप से सामान कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे- file sharing Chatting, Internet surfing | यह ज्यादातर घरों में प्रयोग किया जाने वाला Network design है।
Client / server network:
यह Network अलग-अलग purpose के लिए design किया जाता है | इसमें मुख्य रूप से business and development शामिल है। इनकी storage capacity भी Private Network से कहीं अधिक होती है |
ऊपर बताए गए दोनों design में अलग-अलग topology का इस्तेमाल किया जाता है | आइए देखते हैं कि Network design को कितने तरह की topology में define किया जा सकता है।
Star Topology
इस प्रकार की Network topology में एक केंद्रीय Network से कई Computers को जोड़ा जाता है। इसमें यदि कोई Computer खराब हो जाता है यह Network damage हो तो बाकी Computer प्रभावित नहीं होते हैं क्योंकि बाकी सभी Computer अलग-अलग फायर Network से जुड़े रहते हैं इसलिए बाकी सभी Computer connected रहते हैं, लेकिन इसमें cable wire का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
Bus Topology
Bus technology में Network connection की nodes अलग-अलग Computer से जुड़ी ना होकर एक Computer से जुड़ी होती हैं और फिर दूसरे Computer को जोड़ा जाता है फिर तीसरे को। इस तरीके से एक series सी बन जाती है | इसमें कम केबल बिछाने की आवश्यकता होती है लेकिन यदि किसी एक Computer में Network connection disturb हो जाता है, तो बाकी सभी Computer तक Network नहीं पहुंच पाता है।
Ring Topology
यह लगभग Bus topology की तरह ही काम करता है इसमें signal अपने receiver को connect करने के लिए खोजता है। अगर connection build नहीं होता है, तो यह next Computer को connect करने के लिए receiver search करता है | जिससे की एक circle जैसा बन जाता है।
इसमें एक central node होता है जो Hub, Router, या switch होता है | इसके साथ ही इसमें अलग से केबल को connect करने के लिए जगह होती है जो connection बनाए रखने में सहायता करती है | अगर कोई Computer काम करना बंद कर दे तो वही special space connection बनाए रखने के काम आता है।
इसका बड़ा लाभ यह है कि किसी एक Computer में खराबी आने से Network disturb नहीं होता और हानि यह है कि इसमें जितने ज्यादा Computer connect रहते हैं उतनी ही data transfer speed कम हो जाती है,और Computer की संख्या कम होने से speed normal हो जाती है।
Mesh Topology
इस technology में सभी Computer के nodes एक दुसरे से जुड़े रहते हैं | इसमें कोई मुख्य server या host नही होता है | किसी भी network से किसी भी अन्य Network को सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है | Mesh technology में प्रत्येक nodes network के अन्य nodes से जुड़े होते हैं |
Mesh Topology में सभी computers कहीं न कहीं एक दुसरे से जुड़े होते हैं इसलिए Network failure की समस्या कम ही आती है | Interconnected होने की वजह से Network हमेशा एक flow में चलता रहता है |
Tree Topology
इस technology में Star topology और Bus topology दोनों के features को शामिल किया गया है | इसमें कई host और client server एक साथ जुड़े होते हैं | लेकिन ये सभी एक ही cable connection से जुड़े होते हैं इसलिए इसमें Network slow होने की समस्या नही होती | यदि एक host server में कोई problem आती भी है तो दूसरा host Network बनाये रखता है और connection disconnect नही होता | यह सभी एक tree के समान दिखाई देता है जिसमे कहीं ज्यादा या कम computer Network हो सकते हैं |
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों ये है computer Network के बारे में कुछ जानकारी | बिना Network के वो सभी devices बेकार है जो Network पर निर्भर करते हैं | Network ही वो ज़रिया है जिसके कारण data को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजना, data share करना आदि संभव हो पाता है | आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें comment box में ज़रूर बताएँ | साथ ही अपने सुझाव भी लिखें जिससे कि हम और बेहतर content आपके लिए तैयार कर सकें | जानकारी अच्छी लगे तो share ज़रूर करें | धन्यवाद !!
I’m not that much of a online reader to be honest but your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back later on. Cheers
Thanks!
I think this is among the most important information for me. And i’m glad reading your article. But should remark on few general things, The site style is perfect, the articles is really nice : D. Good job, cheers
Thanks!