New blog par traffic kaise laye full guide

New blog par traffic kaise laye? यह समस्या अक्सर उन लोगों के सामने आती है जिन्होंने हाल ही में अपना नया blog start किया है, क्योंकि आज के समय में नया blog लिखना तो बहुत आसान है लेकिन उसे गूगल पर रैंक कराना थोड़ा मुश्किल है |

न्यू ब्लॉग पर भी ट्रैफिक लाया जा सकता है बस आपको कुछ अलग करना होगा | अगर आपने blog बनाने में मेहनत की है तो बस, थोड़ी सी मेहनत की और आवश्यकता पड़ेगी , करना चाहेंगे?

बिना पैसा ख़र्च किये फ्री blog कैसे बनाये?

new blogger apne blog par traffic kaise laye? ये जानने के लिए आपने गूगल पर सर्च किया ही होगा | इस विषय पर बहुत से top rated blog पहले से ही हैं | यहाँ क्या खास है?

गूगल पर ये सवाल बार-बार पूछा जा रहा है, क्यों? शायद इसलिए कि ऑडियंस को उनका सही जवाब अभी भी नहीं मिल पा रहा है या वे सही से खोज नहीं पा रहे हैं | लेकिन कोई बात नही |

आज की इस post में क्या खास होने वाला है? इस article में आप जानेंगे कि New blog par traffic kaise laye? मैं मानता हूँ कि अगर आपने नीचे बताये गए तरीकों को सही से follow करते हैं तो अपने blog पर ट्रैफिक ला सकेंगे, चाहे आपका blog नया हो या काफी पुराना | तो क्या आप तैयार हैं?

New blog par traffic kaise laye

Blog par traffic kaise laye 2

अगर blog लिखने से पहले keyword search ना किया जाए और ना ही उसका SEO किया जाए तो ऐसी post ज्यादा ट्रैफिक gain नही कर पाती हैं, भले ही आपके कितना भी high quality content लिखा हो |

SEO क्या है? SEO कितने प्रकार का होता है?

आइये समझते हैं कि New blog par traffic kaise laye वो भी बिना कोई पैसा ख़र्च किये | वो क्या है कि आजकल ऐसी सुविधाएँ भी हैं जिनके द्वारा आप अपने blog के लिए ट्रैफिक खरीद भी सकते हैं | लेकिन ये काफी expensive होता है और इससे Adsense के suspend होने का डर भी रहता है |

तो फ्री process की तरफ चलते हैं और start करते हैं :

#Blog में long-tail keyword use करें |

ये तो आपने सीख ही लिया होगा कि बिना keyword searching उसका search volume जाने बिना post में use नही करना चाहिए | क्योंकि जब volume ही कम है तो हमारी post गूगल सर्च में कैसे आएगी | अब ये long-tail keyword क्या है?

Keyword का traffic और search volume जानने के लिए click करें

long-tail keyword का मतलब है ऐसा keyword जो user की query से मेल खाता हो | 3 शब्दों से अधिक शब्दों के मेल से बने keyword को long-tail keyword कहते हैं | कैसे?

आइये उदाहरण से समझते हैं: मैं नीचे कुछ keyword लिख रहा हूँ,आप स्वयं ही समझ जायेंगे |

  • Shoes
  • Best Shoes
  • Leather Shoes
  • Best Leather Shoes for man India Under 2000

last option से पता चलता है कि actually user क्या जानना चाह रहा है | long-tail keyword से गूगल को result दिखाने में आसानी होती है और वह उन blog को सबसे पहले दिखाता है जिसमे ये long-tail keyword इस्तेमाल किया गया है | इस तरह का keyword आप अपने blog में use करें |

#ब्लॉग पर ट्रेडिंग आर्टिकल लिखे

ऐसे ब्लॉग पोस्ट किये जाने चाहिए जो गूगल में ट्रेंड कर रहे है क्योंकि इन्ही पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है और searching लाखों में होती है

अगर आप ट्रेंडिंग topic के बारे में जानने चाहते है तो गूगल ट्रेंड्स में signup करे और जाने की कौन सा keyword ज्यादा सर्च किया जा रहा है |

गूगल ट्रेंड्स पर आप अपनी niche के according keyword find करे अपने content को mix-up न करे |

#Blog में छोटे paragraph use करे

कोई भी व्यक्ति बहुत बड़े बड़े पैराग्राफ को पढना पसंद नहीं करता और बहुत जल्दी आपके blog को छोड़ देता है जिससे आपकी website का बाउंस रेट बढ़ जाता है इसका website पर बुरा असर पड़ता है

20 – 25 शब्दों से ज्यादा बड़ा पैराग्राफ use न करे | छोटे पैराग्राफ से बात को समझना भी आसान होता है इसलिए website पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए पैराग्राफ की length पर विशेष ध्यान दे |

#Bound your words (1200 -1500)

New blog पर ट्रैफिक लाने के लिए अपने शब्दों को बांधना सीखे | ज्यादातर new blogger शब्द सीमा का ध्यान नहीं रख पाते उनके लिए 500 से 600 शब्दों की post लिखना भी मुश्किल हो जाता है | सही शब्द सीमा का post लिखने के लिए ये तरीका अपनाये |

  • अपने focus keyword से related 10-15 headings को नोट कर लें |
  • उसके बाद 50- से 60 शब्दों में सभी को describe करते जायें |
  • आपकी post automatic (1200 -1500) की शब्द सीमा में आ जाएगी |

#Use focus keyword (Title,URL, description, Heading)

अपने focus keyword का पूरा use करें, तभी आप blog पर ट्रैफिक ला सकेंगे | जहाँ तक संभव हो, अपने keyword को blog के टाइटल, यूआरएल, हैडिंग, meta description और post के शुरूआती 100 शब्दों में ज़रूर शामिल करें | यह किसी भी blog को रैंक कराने का सबसे पहला और सबसे प्रभावी factor है | इसे ignore ना करें |

गूगल का algorithm सभी जगहों पर analysis करता है फिर उस blog को फर्स्ट पेज पर दिखाता है | अगर आपका blog हिंदी में है तो keyword को hinglish में लिखें ना की हिंदी या इंग्लिश में |

#Power keyword का bracket के साथ use करें |

अब आप सोचेंगे कि ये power keyword क्या हैं? दरअसल ये एक ऐसा शब्द होता है जो user को आपकी post पर click करने पर विवश कर देता है | इससे user आकर्षित होते हैं और आपके blog पर ज्यादा ए ज्यादा clicks आते हैं, जैसे-

  • How to weight loss (यह एक simple keyword है )
  • 10 ways how to weight loss in 15 days (यहाँ way, power keyword है)
  • [10 ways] How to weight loss in 15 days ( यहाँ power keyword, Digit, और bracket है )

इस तरह के keyword पर ज्यादा clicks आते हैं और इस तरह के keyword को टाइटल में use करें जिससे कि user click किये बिना ना जाए |

more power words: Steps, Best, Easy, Hours, Profit, Rich, Massive, Special, New, Key, Proven.

#Blog में Featured post का use करें

New blog par traffic kaise laye इसके लिए image use करें, यह तो सभी post में बताया जाता है क्योंकि यह SEO का पार्ट है | लेकिन अगर आप blog पर traffic लाने पर focus कर रहे हैं तो featured image का प्रयोग ज़रूर करें |

इसका फायदा ये होता है कि जब भी आप अपनी post का url किसी भी social media पर करते हैं तो आपकी post की featured image भी साथ में show होती है जिससे blog पर click बढ़ जाते हैं |

free images यहाँ से download करें

यह तो आप जानते ही हैं कि जिस post में images use नही होती उन पर बहुत कम traffic आता है | featured image के alt text add करें जिसमे आपका focus keyword शामिल हो |

#SEO friendly post लिखें

अपनी सभी post का SEO ज़रूर करें | चाहे on-page SEO हो , या Off-page SEO हो | post को सही तरीके से optimize करके ही post को publish करना चाहिए |

SEO friendly unique blog post कैसे लिखें

New post पर traffic लाया जा सके और जल्दी से google में रैंक कराया जा सके इसके लिए लिए Search console में post का url submit करें | इससे आप जान सकते है कि आपकी post index हुई है या नहीं |

एक बार post index हो है तो google की crawling में आना शुरू हो जाएगी और traffic भी आना शुरू हो जायेगा |

#Keyword stuffing करने से बचे रहें

आपने low competition और high volume वाला keyword तो ढूंढ लिया लेकिन उसका कहाँ-कहाँ और कैसे use करना है, यह भी सीखें |

Focus keyword आपके Title,URL, description, Heading आदि में तो आना चाहिए लेकिन 10-12 बार से ज्यादा repeat ना करें | अगर आपकी post 1500-2000 के बीच है तो आवश्यकता से अधिक बार keyword को use न करें |

blog में Keyword stuffing की समस्या आना google की नज़र में सही नही है | इससे blog की ranking up होने की बजाय down होने लगती हैं | क्या आप ऐसा करना चाहेंगे? नही ना |

#Guest post/ Guest Blogging

Blog पर traffic लाने के लिए ऐसी website search करें जिन पर guest post या guest blogging करने का option दिया गया हो | वहां पर 300-400 शब्दों की एक post लिखें और अंत में अपनी website का नाम ज़रूर लिखें | याद रखें आपको url नहीं देना है बल्कि website का नाम देना है |

इससे users आपकी website का नाम टाइप करके google में search करते हुए आपकी website तक पहुंचेंगे | इससे जो traffic generate होगा वह organic traffic होगा |

Organic traffic ही आपकी website की ranking और domain authority दोनों को प्रभावित करता है | आप चाहें तो अच्छा सा comment भी कर सकते हैं जो spam ना लगे |

#Blog के लिए नया idea खोजें

गूगल new और unique idea पर लिखी गई post पर ज्यादा traffic भेजता है | आप सोचेंगे कि बार-बार नई post लिखने का idea कहां से आएगा? तो इसका जवाब है Google question hub- जो google की ही एक service है |

इसे gmail id के द्वारा login करें और अपनी niche के according category select करें | आपको सैकड़ों सवाल मिल जायेंगे जिनके जवाब में आप पूरी post लिख सकते हैं | आप सोचेंगे कि यही सवाल क्यों?

वो इसलिए कि question hub में वही सवाल दिखाए जाते हैं जिनका जवाब google में अभी तक नही लिखा गया है | जैसे ही आप किसी सवाल का answer लिखते हैं या post का url submit करते हैं तो google उसे तुरंत index कर लेता है और traffic भेजने लगता है |

Post के लिए idea कहां से आएगा?

#Quora से traffic generate करें

क्या आपने कभी quora का use किया है? जिस पर लाखों का traffic daily आता है | user आते हैं और सवाल करते है, सवालों का जवाब भी देते हैं | क्या आपके पास कोई सवाल है?

अगर आपने किसी ऐसे सवाल के जवाब के लिए कोई post पहले से लिखी हुई है तो उस के जवाब में आप एक- दो paragraph लिखकर अपनी post का url submit कर सकते हैं | जो लोग जवाब पढेंगे वो redirect होकर आपके blog पर पहुंचेगा | जिससे blog का traffic बढ़ने लगेगा |

जवाब के अंत में फुटनोट में url submit करें आप चाहें तो image भी use कर सकते हैं इससे और अच्छा effect पड़ेगा | हजारों लोग आपका जवाब पढेंगे और शुरुआत में हजारों की संख्या में traffic आना शुरू हो जायेगा |

Quora पर space create करके आप अपना मंच बना सकते है जिसमे आप अपनी website की post के अलावा भी कुछ नई post लिख सकते है | यहाँ पर इस बात का ध्यान दें कि आपका जवाब आपके post के शब्दों से मेल नहीं खाना चाहिए | copyright issue आ सकता है |

#Social media पर blog का url share करें

अपनी new post के url को Quora के अलावा सभी social media पर भी share करें, जैसे- Meta (Facebook), Whatsapp, Pinterest, Twitter, LinkedIn, Instagram, Telegram आदि |

अगर आपकी presence अधिक से अधिक social media पर है तो google की नज़र में यह एक अच्छा message है | Google ख़ुद आपके blog को promote करना चाहता है बशर्ते आप सभी गाइडलाइन्स को follow करें |

#Facebook page बनाये

आप अपने new blog post को Facebook पर share तो करेंगे ही साथ ही Facebook पर अपना एक अलग page भी बनाये और अपनी सभी post का url यहाँ पर submit करें | अगर आपने featured images को use किया है तो वे सभी यहाँ पर दिखेंगी |

Facebook सभी social media platform में सबसे ऊपर है जिस पर 90% से भी ज्यादा social media traffic daily रहता है | इसलिए Facebook page ज़रूर बनाये |

#YouTube से traffic लायें

YouTube को भला कौन नहीं जानता | हर इंसान YouTube का दीवाना है सबी तरह की videos इस पर मिल जाती हैं | Education, Entertainment, Upcoming gadgets, learning videos, Exam preparation, सब कुछ यहाँ मिल जाता है |

अगर आप new blog पर traffic kaise laye को लेकर चिंतित हैं तो YouTube आपकी पूरी मदद करेगा |

यहाँ पर अपना channel बनाकर अपने blog से सम्बंधित video बनाकर upload कर सकते हैं | इस video का link अपनी blog post में ज़रूर दें

YouTube पर करोंड़ों का traffic daily रहता है जिसे आप divert करके अपने blog तक ले जा सकते हैं | इसके अलावा इसका monetization program join करके इसे income का दूसरा साधन भी बना सकते हैं | पहला YouTube साधन Google adsense तो है ही |

#शब्द.इन join करें

क्या आप सोचते हैं कि क्या Quora के अलावा कोई और platform है जहाँ पर हिन्दी में post को promote किया जा सके | अगर हाँ तो जी हाँ ऐसा platform है |

इसका नाम है शब्दनगरी | इस पर signup करें और अपने post का paragraph यहाँ लिखें और इसमें आप अपनी post का url दें |

शब्दनगरी पर account बनाने के लिए यहाँ click करें

जिन लोगों की website हिन्दी में है उनके लिए यह सबसे best है | आप चाहें तो अपनी कोई बुक भी यहाँ publish कर सकते हैं और साथ ही उसे online sale करके income भी कर सकते हैं | यह बिलकुल free है एक बार ज़रूर try करें |

#Website की speed boost करें

Google ऐसी website को बिलकुल भी रैंक नही करता जिनकी loading speed slow है और वैसे भी कोई भी ऐसा user नहीं जो website के load होने का wait करता हो | शायद आप भी नहीं करते होंगे |

इसलिए अपनी website की speed को boost up करें जिससे वो जल्दी से load हो सके और user उसे जल्दी छोड़कर ना जाये |

website की speed बढाने के लिए AMP for WP plugin का use करें | यह website की speed को बढ़ा देगा | इसके अलावा W3 total cache का भी use करें जो आपकी website की cache memory clear करता रहेगा और website की speed बनी रहेगी |

#Pinterest पर image upload करें

New blog पर traffic बढाने का एक और माध्यम, जहाँ पर आप Board create करके अपनी website की image को publish करके यहाँ से traffic gain कर सकते हैं |

Facebook, Instagram, Twitter आदि के बाद यही ऐसा portal है जहाँ पर कुल social media का 13% traffic रहता है जो आपकी website को boost करने के लिए काफी है | इसलिए pinterest पर पिन बनाये या website से upload करें, traffic ज़रूर आएगा |

#Blog की Visibility बनाये रखें

अगर आप wordpress पर अपनी website run करा रहे हैं उनके लिए यह सबसे important है | अगर Google आपके website को crawl नहीं कर पा रहा है तो कहीं आपने अपनी website की visibility off तो नहीं की हुई है | आइये देखते हैं ये problem कैसे resolve करें |

  • WordPress login करें |
  • Dashboard में जाएँ |
  • Setting में जाएँ |
  • Reading पर click करें |
  • Search engine visibility वाले option को un-check करें |
  • अब save changes पर click कर दें |

बस हो गया | अब search engine आसानी से आपकी website को crawl करना शुरू कर देगा और website रैंक होना शुरू हो जाएगी जिससे traffic तो बढ़ने वाला है ही | नीचे दी गई image से reference लें |

blog par traffic kaise laye 3

यहाँ पर आपको दो option और मिलते हैं:

  1. Home page: यहाँ पर home page सेट कर दें |
  2. Posts page: यहाँ पर blog page सेट कर दें |

#Responsive website design करें |

Internet का सबसे ज्यादा access करने वाले device हैं Computer, Laptop, Notebook, Tablet, और smartphone | इन सभी में smartphone का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है क्योंकि यह portable है और कहीं भी आसानी से लाया- ले जाया जा सकता है |

smartphone के द्वारा ही सबसे ज्यादा website visit की जाती हैं, blog पढ़े जाते हैं | social media भी इसी device के द्वारा ही सबसे ज्यादा use किये जाते हैं |

इसलिए website का design और website की theme ऐसी choose करे जो सभी devices पर एक जैसी open हो | ऐसा न हो कि आपकी website computer में तो open हो जाये और mobile में न हो |

smartphone के लिए text font size थोडा बड़ा रखें | 18-20 pix तक का font gentle रहता है | theme fast loading होनी चाहिए, simple रहेगी तो भी चलेगा | user को blog के text में interest होता है |

#Social media पर active रहें

new blog par traffic kaise laye इसके लिए सबसे effective process ये है कि आप social media पर active रहें | New post publish करते रहें और old post को update करते रहें |

सभी social media पर अपनी blog post का url ज़रूर submit करें | pinterest पर images की पिन बनाये | quora पर लोगों के सवालों के जवाब दें | post पर आने वाले comments का जवाब दें |

social media क्या है? social media platform कौन-कौन से हैं

लगातार active रहने से आपके blog की authority बढती है और google को ये response जाता है कि आपका domain एक active domain है जो सभी social media पर छाया हुआ है | जहाँ continue post publish होती रहती है |

Conclusion

दोस्तों ये है कुछ tips जिनसे आप अपने blog पर traffic ला सकते हैं और massive income कर सकते हैं | जितना ज्यादा से ज्यादा traffic blog पर होता है उतनी ही income बढती है और blog की authority भी | आपको ये post new blog par traffic kaise laye कैसी लगी, हमें comment करके बताएं | अगर आप कोई और tips share करना चाहते है तो हमें अपने नाम और gmail के साथ मेल करें | अपने post में हम इसे आपके नाम के साथ publish करेंगे | धन्यवाद !!

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

8 thoughts on “New blog par traffic kaise laye full guide”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top