Blog kaise banaye FREE me Blogger par blog kaise banaye

Blog kaise banaye इसकी जिज्ञासा प्रत्येक युवा के मन में ज़रूर होती है क्योंकि Blogging आज के समय का उभरता हुआ ऑनलाइन Income का साधन है जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है सिखाने को मिलता है और इसी के साथ यह एक अच्छी income करने का ज़रिया भी बनता है। हजारों लाखों लोग Blogging करते हैं और अपने talent के जरिए अपने विचारों को लाखों लोगों तक एक साथ पहुँचाते हैं। Blog के ज़रिये आप ज्ञान का तो विस्तार करते ही है साथ ही लोगों को अपने ब्लॉग के माध्यम से knowledge प्रदान करके दूसरों को लाभ भी पहुँचाते हैं |

आज के इस article में हम बात करेंगे Blogging kaise banaye और website kaise banaye | साथ ही meaning of blogging के बारे में भी जानेगे | Blogging शुरू करने के लिए website का बनाया जाना ज़रूरी होता है | website मुख्य रूप से Business, Government, और Organization के लिए बनाई जाती हैं |

लेकिन अगर आपका कोई personal business या फिर किसी भी field की अच्छी knowledge है तो आप Blogging के माध्यम से website बनाकर अपनी knowledge को share कर सकते हैं |

लेकिन यहाँ पर एक important बात ये भी आती है कि जो जानकारी आप share करने जा रहे हैं वह कितनी unique है, मतलब वह बाकी लोगों द्वारा share की गयी knowledge से कितनी अलग और attractive है | इसके लिए website का content बहुत ही important factor माना जाता है |

तो चलिए जानते हैं कि free Blogging के लिए आपको कौन कौन से चीजों की ज़रुरत पड़ने वाली है |

Computer या Laptop, Internet, Domain, Hosting, Blogging Platform, Gmail ID, और एक Browser |

Website और Blog दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं | बहुत से Blogs के समूह जो अच्छी गुणवत्ता की सामग्री से पूर्ण होते हैं website कहलाती हैं | एक website में बहुत से विषय (Niche) को लेकर blogs हो सकते हैं | blogs के द्वारा users को Online web portal पर जानकारी उपलब्ध की जाती है |

वैसे तो Blogging करने और website बनाने के बहुत से portal है लेकिन जो सबसे ज्यादा famous है और जो सबसे ज्यादा use किये जाते हैं आज हम उन्ही के बारे में बात करने जा रहे हैं | इस list ली सबसे पहला नाम आता है-Blogger |

यह Google का ही product है और गूगल द्वारा ही operate किया जाता है | Blogger के अलावा भी बहुत से website making portal हैं जो इस प्रकार हैं :

  • Blogger
  • WordPress
  • Wix
  • Tumblr
  • Webself
  • Weebly

इन सभी portal से आप free में website बना सकते हैं और Blogging start कर सकते हैं | चूंकि हमारा ये article free website making को लेकर है इसलिए हम यहाँ पर Blogger का उदाहरण देना चाहेंगे | तो चलिए शुरुआत करते हैं विश्व के सबसे रोचक और free portal से |

Blog kaise banaye complete guide Hindi

यहाँ पर Blogging शुरू करने का step by step तरीका बताया जा रहा है | एक एक step पर ध्यान से जाएँगे तो निश्चित ही आपका blog तैयार हो जायेगा |

Blogger की official website पर जाएँ

blog kaise banaye (2)

Blog kaise banaye इसके बारे में जानने और समझने के लिए और website बनाने के लिए Blogger की Official Website पर जाएं यहां Click करें। Blogger से आप एक बहुत ही Unique और Beautiful Website का निर्माण कर सकते हैं ।

Gmail के द्वारा Blogger में login करें

Blogger की Official Website पर जाने के बाद आपको right side में Sign in का Option मिलेगा । यहां से Gmail ID के द्वारा login करें अगर आपके पास Gmail ID नहीं है तो आप Create account पर क्लिक करके नया Gmail account भी बना सकते हैं | उसके बाद next पर क्लिक करें।

Next page पर जाने के बाद आपकी Gmail ID के लिए password पूछा जाएगा | वहां पर अपने password डालें और हम चाहेंगे कि आप अपना password बहुत ही strong रखें शुरू से ही। strong password रखने से आपकी Website हमेशा सुरक्षित रहेगी । इसके बाद next पर click कर दें ।

Next page पर आपको Blogger की बारे में एक full guide मिल जाएगी आप चाहें तो इसको पढ़ सकते हैं इसमें Blogger के बारे में instruction मिल जाएँगे|

नया ब्लॉग बनायें

blog kaise banaye (3)

इस page पर आपको left side में create blog का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर क्लिक कर दें। आपके सामने एक नई window खुल जाएगी |

Domain name और Title दें

blog kaise banaye (4)

इस पेज पर आपको आपकी Website के लिए एक अच्छा सा नाम सेलेक्ट करना होगा | जिस विषय के बारे में आप blog लिखना चाह रहे हैं, कोशिश यही रहनी चाहिए कि उस से related keyword आपके blog के नाम में आना चाहिए।

जैसे अगर आप technology के बारे में लिखना चाहते हैं तो उसमें tech शब्द आना चाहिए | अगर आप food के बारे में लिखना चाहते हैं तो उसमें food या recipe जैसे शब्द आना चाहिए | इसी तरह से अगर आप education के बारे में लिखना चाहते हैं, तो उसमें edu शब्द आना चाहिए।

तो इसके लिए पहले से ही एक अच्छा सा नाम सोच कर रखें | यहां पर नाम डालें अगर वह नाम available होगा यहां पर this blog address is available. का मैसेज show हो जाएगा | इसके बाद save पर click कर दें |

Blog लिखना शुरू करें

अब आपके सामने Blogger का dashboard खुल गया है | यहां पर आपको बहुत सारे option मिलेंगे | जिनके बारे में हम एक एक करके बात करने वाले हैं। इस पेज पर आपको New Post का बटन मिलेगा | इस पर click कर दें |

आप देखेंगे कि इस पेज पर अभी कोई भी पोस्ट दिखाई नहीं दे रही है | अगर आप कोई नया पोस्ट लिखना शुरू करना चाहते हैं जैसी आप New Post पर click करके post लिखना शुरू कर सकते हैं |

पोस्ट को publish करें

blog kaise banaye (5)

इस step पर आप किसी भी लैंग्वेज में post लिख सकते हैं,चाहे हिंदी या English में आप लिखना चाहते हैं | अपनी topic या subject से related post लिख सकते हैं। पूरा post लिखने के बाद publish पर click कर दें। आपकी website बनकर तैयार है और कोई भी इसे online देख सकता है |

यहां पर आप देखेंगे कि जो आपने article लिखा था वह कैसा दिखाई दे रहा है | इसमें background में आपको एक image भी मिलेगी और नीचे read more का ऑप्शन मिलेगा जिससे कि इस post को पूरा देखा जा सके | यहां पर left side में post एक comment का option भी मिलता है, जिस पर reader comment करते हैं।

Blogger के dashboard को समझें

blog kaise banaye (6)

जैसे ही आप अपनी post को publish करते हैं आप फिर से पिछले page पर पहुंच जाएंगे और वहां पर आपको अपनी पोस्ट किया हुआ article दिखाई देने लगेगा | अगर आप देखना चाहते हैं कि publish होने के बाद आपकी post कैसी लगेगी, तो इस page पर सबसे नीचे view blog का बटन दिया हुआ है इस पर click कर दें। अब आपकी post लिख कर publish हो चुकी है | सभी पोस्ट को लिखने का process यही रहेगा।

blog kaise banaye (7)

Blogger के Writing section को समझें

Blogger में पोस्ट लिखने के लिए बहुत से option दिए हुए होते हैं | ये सभी function ठीक वैसे ही काम करते हैं जैसे कि बाकी text editor software में होता है | आइए इनके बारे में जानते हैं की कौन सा function क्या काम करता है |

1-TITLE- इसमें अपनी पोस्ट का title लिखा जाता है | यह एक important part होता है किसी भी लिखी जाने वाली post के लिए |

2-HTML VIEW- अगर आपको HTML की अच्छी जानकारी है तो आप इसमें html द्वारा post लिख सकते हैं |

3-COMPOSE VIEW इसमें ठीक वैसे ही post लिख सकते हैं जैसे कि Word-Pad या MS-word में लिख रहे हों |

4-UNDO- अगर आपसे कोई step गलत हो गया है तो आप यहाँ click करके पिछले step पर जा सकते हैं |

5-REDO- यहाँ पर click करके आप पिछले step पर वापस आ सकते हैं | वैसे इस step पर undo के बाद ही जाया जाता है

6-FONT TYPE-यहाँ से अपने font का look change कर सकते हैं | अगर आपको कोई font पसंद नही आता है तो आप add new font पर click करके font add भी कर सकते हैं |

7-FONT SIZE-यह से select किये हुए font के size को चुना जा सकता है |

8-PARAGRAPH-यहाँ से Heading, Major Heading, Sub Heading Normal font आदि को चुना जाता है |

9-BOLD-यहाँ पर click करके font को bold किया जाता है |

10-ITALIC-यहाँ से font को italic shape में adjust किया जाता है |

11-UNDERLINE-यहाँ से font को अंडरलाइन किया जाता है |

12-STRIKE THROUGH-ये function तब use किया जाता है जब हमें किसी text में comparison दिखाना होता है | जैसे Old और new price के difference को दिखाना |

13-TEXT COLOR-यहाँ से किसी भी font के color को change किया जाता है | वैसे सभी font default color black ही होता है |

14-TEXT BACKGROUND-अगर आप text के background में कोई color डालना चाहते है तो इस function का use कर सकते हैं |

15-INSERT LINK-यहाँ से आप अपनी पोस्ट में कोई भी link add कर सकते हैं | इस पर click करते है user उस पेज पर redirect हो जाता है जिस पेज का link आपने दिया है |

16-INSERT IMAGE-यहाँ से आप अपने blog पोस्ट में कोई भी image को add आकर सकते हैं | यहाँ पर आप अपने computer से image select कर सकते हैं |

17-INSERT VIDEO-यहाँ से आप किसी भी video को add कर सकते हैं | अगर आप का कोई YouTube channel है या फिट video आपके computer में है तो use यहाँ से add कर सकते हैं |

18-SPECIAL CHARACTER-यहाँ से special character और Emoji को add किया जा सकता है |

नोट: Blogger पर Blog kaise banaye में कुछ function भी मिलते है | इसी पेज में special character के पास 3 dots मिलते हैं जिन पर click करके कुछ और option भी मिलते हैं आइए इनके बारे में भी जान लेते हैं |

19-ALIGNMENT- इससे लिखे हुए content को left, Right, Center, या Justify किया जा सकता है |

20-INCREASE INDENT- इसके द्वारा आप लिखे गए content को side में खिसका कर पेज का space बढ़ा सकते हैं |

21-DECREASE INDENT- इसके द्वारा indent space को घटाया जा सकता है|

22-BULLET LIST- अगर आपकी post बहुत सी list हैं तो उन्हें specify करने के लिए आप bullet का इस्तेमाल कर सकते हैं |

23-NUMBERED LIST bullet की तरह ही इसके द्वारा किसी भी list में number डाले जा सकते हैं |

24-QUOTE TEXT- किसी भी quotation को mark करने के लिए इसका use किया जाता है | इसी के साथ highlight को भी use किया जाए जो ज्यादा बेहतर होता है |

25-INSERT JUMP BREAK- इसके द्वार आपका लिखा गया content दो हिस्सों में divide हो जाता है | अगर एक topic को ख़त्म करने के बाद आप किसी और topic पर एक ही blog पेज पर लिख रहे हैं तो इसका use किया जा सकता है |

26-LEFT TO RIGHT LAYOUT- इसके द्वारा आप text को right में खिसका कर set कर सकते हैं |

27-RIGHT TO LEFT LAYOUT- इसके द्वारा text को लेफ्ट में शिफ्ट किया जा सकता हैं |

28-INPUT TOOL- इसके द्वारा इंग्लिश के अलावा किसी और language को भी add किया जा सकता है | अगर आप हिंदी या गुजराती में Blog लिखना चाहते हैं तो यहाँ से language को add किया जा सकता है |

29-CLEAR FORMATTING- इस step के द्वारा आप अपने blog post में apply किये गए सभी formats को एक क्लिक के द्वारा हटा सकते हैं |

अगर आप ऊपर बतायए गए सभी option को इस्तेमाल किया हुआ है तो clear formatting के द्वारा सभी को एक साथ हटा सकते हैं | इससे आपके text पर कोई फ़र्क नही पड़ेगा | यानी कि आपका text default setting में चला जायेगा | इसे आप फिर से modify कर सकते हैं |

Writing page के right panel को edit करें |

जहाँ पर हम text लिखते है वही पर right panel में कुछ और buttons दिए हुए होते हैं जिनके बारे में भी जानना ज़रूरी है | जितनी भी पोस्ट किसी एक ब्लॉग में लिखी जाती हैं उन सभी में ये buttons same ही रहते हैं |

1-PREVIEW- यहां से आप बिना publish किये भी अपनी पोस्ट का preview देख सकते हैं |

2-PUBLISH- यहाँ पर click करने से आपकी पोस्ट तुरंत publish हो जाएगी |

3-LABELS- अगर आपकी website पर एक से ज्यादा subject से related post हैं तो उन्हें labels के द्वारा श्रेणीबद्ध किया जा सकता है |

4-PUBLISH ON – post को किस date में publish करना है, ये भी यहाँ से set किया जा सकता है | जो date और time यहाँ set कर दिया जाता है उस समय लिखी गई post पोस्ट अपने आप ही publish हो जाती है |

5-PERMALINK- यह किसी भी पोस्ट का address यानि URL होता है जिसमे ब्लॉग का नाम और तारीख़ रहती है, उसके बाद पोस्ट का title लिखा होता है | इसे custom domain में बदलने के बाद customize किया जा सकता है |

6-LOCATION- यहाँ पर आप अपने website के address की location को map में set कर सकते हैं |

7-OPTION- इस section में user के द्वारा आपकी पोस्ट पर comment करने का option मिलता है | आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं |

Blogger Website की theme को कैसे बदलें |

blog kaise banaye (8)

1- Blogger के dashboard पर जाएँ और left panel में दिए गए options में से theme button पर click करें | यहाँ पर एक window open होगी, जिसमे बहुत सी free theme दी हुई हैं | इन themes को अपने website के subject के अनुसार चुना जा सकता है |

2- theme को select करें और apply button पर click कर दें | आपकी बोरिंग सी theme बदल जाएगी |

3- यहाँ पर apply करने से पहले आप use की जाने वाली theme का preview भी देख सकते हैं |

blog kaise banaye (9)

4- अगर आप apply की हुई theme को customize करना चाहते है तो इसी पेज से theme को customize भी कर सकते हैं जैसे- Background, Advanced, Gadgets, About me आदि |

Blogger website पर pages कैसे add करें |

अपने ब्लॉग को Google में rank करने के लिए pages का होना बहुत ज़रूरी है | इन pages के द्वारा ही user और Google का हम पर trust build-up होता है | इससे गूगल की नज़र में हमारी image अच्छी होती है और हमें Ad-sense approval लेने में सहायता मिलती है |

यहाँ पर pages की एक list बताई जा रही है जिन्हें website में ज़रूर शामिल किया जाना चाहिए |

  • Contact US
  • About Us
  • Disclaimer
  • Privacy policy
  • Terms and Conditions

ऊपर बताए गए सभी pages को अपने blogger website में शामिल करें | कई बार इन pages को menu bar में रखना सही होता है | वैसे इसे bottom बार में भी रखा जा सकता है | ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि theme में pages show करने का option कहाँ दिया हुआ है | अगर आपको coding की जानकारी है तो आप अपने theme में कहीं भी code लिख कर pages show करा सकते हैं |

blog kaise banaye (10)

Pages को add करने के लिए dashboard पर जाएँ और pages button पर click करें |

आपके सामने एक new window खुल जाएगी, जिसमे आपको add new का button मिलेगा |

New button पर click करें| यहाँ पर जैसे पोस्ट compose करते हैं वैसे ही pages को add करना होता है |

ये pages blog post की तरह publish नही होते | बल्कि इनके URL को menu बार में बनाए गए button में add करना पडता है | जो SEO के लिए भी बहुत ज़रूरी है |

Blogger website में layout को कैसे customize करें |

layout के द्वारा About me, Search this blog, Side bar, Header, Footer, Subscription, Page list आदि को customize किया जा सकता है |

अलग अलग theme होने की वजह से इनके नाम और location थोड़े अलग हो सकते है | ऐसे में घबराएँ नही | सभी को customize करना आसान है |

कौन से option को ब्लॉग में कहाँ पर रखना है और unwanted buttons को कैसे हटाना है | इसके लिए हमेशा layout button का ही इस्तेमाल करेंगे |

इसमें दिए गए drag-and-drop option के द्वारा आप किसी भी function जैसे labels, report abuse buttons को कहीं भी रख सकते हैं और अगर delete करना चाहें तो delete भी कर सकते हैं |

Blogger website में गैजेट कैसे add करें |

blog kaise banaye (11)

Blogger के dashboard पर जाएँ और layout पर click करें |

एक new window open होगी | अब add a gadget पर click करें |

एक popup window सामने आएगी जिसमे बहुत से गैजेट दिए हुए होंगे | जैसे- Adsense, Page Header, HTML/Java Script, Image, Labels, Followers, Pages आदि |

जो गैजेट आप add करना चाहें उसके सामने दिए गए plus + के button पर click कर दें |

यहाँ पर एक new popup window open होगी | यहाँ पर save के button पर click कर दें |

आपका गैजेट add हो जायेगा |

अगर आप coding के द्वारा अपना गैजेट add करना चाहते हैं तो add new gadget में जाकर (HTML/java script) को add करें और अपनी coding को paste कर के save कर दें | आपका gadget add हो जायेगा |

Conclusion (निष्कर्ष)

उम्मीद करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि Blog kaise banaye | Blogging के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है और Blogger पर blogging करना, website बनाना और भी आसान है | ज्यादातर new blogger पहले अपनी शुरुआत Blogger से ही करते हैं और फिर WordPress पर शिफ्ट हो जाते है |

इसका मतलब ये नही कि Blogger अच्छा नही है | दरअसल Blogger में Website को customize करने के option सीमित होते है और WordPress में असीमित | अगर आप blogging के क्षेत्र में कदम बढ़ाना चाहते है और आपको blogging की जानकारी कम है तो आप Blogger से अपनी शुरुआत कर सकते हैं |

आपको हमारा ये article Blog kaise banaye कैसा लगा हमें comment करके ज़रूर बताएं | अगर अच्छा लगा हो तो social media पर share करें | itechshala visit करने के लिए| धन्यवाद!!

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

5 thoughts on “Blog kaise banaye FREE me Blogger par blog kaise banaye”

  1. मैं अभी एक नया ब्लॉगर हूँ और यूट्यूब से ब्लॉगिंग सीख रहा हूँ । मैने अपना एक ब्लॉग बनाया है जिसका नाम bloggers thinking है । मैने उसपर एक new post लिखी है, क्या आप बता सकते हैं कि उस (https://www.bloggersthinking.com/2021/06/blogger-vs-wordpress-in-hindi-blogger.html)पोस्ट में क्या कमी है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top