Blog kis topic par banaye? जब भी हम नया blog start करते हैं तो यह सवाल अक्सर सामने आता है कि कौन सी blogging niche चुनी जाये? Blog post ideas कहाँ से लें? नया blog कैसे बनाये? आदि |
Blogging ऐसा field है जहाँ आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, बशर्ते कि आपका interest blogging में होना चाहिए | New blogger जब अपना blog start करते हैं तो वे इस सवाल पर अटक जाते हैं कि blog किस topic पर बनाया जाये | जिससे कि अच्छी income की जा सके |
Blogging kya hai kaise shuru kare_ A complete Hindi guide
Blogging करने के लिए आपका writing एक्सपर्ट होना बहुत ज़रूरी है | मतलब ये कि आपको लिखने में मज़ा आना चाहिए | blogging में आपका passion होना चाहिए | जितना अच्छा और जितने लम्बे समय तक आप लिख सकते हैं, उतने ही ज्यादा chances होते हैं blogging में सफल होने के |
अगर आप blogging को लेकर serious हैं और कई सालों तक एक ही niche पर आप लगातार blog लिख सकते हैं तो आप blogging को अपने career के रूप में भी अपना सकते हैं | और रही बात यह कि blog kis topic par banaye तो वो जानकारी आपको आज इस post में मिलने ही वाली है | कृपया post को पूरा पढ़ें |
Blog kis topic par banaye | Blogging niche ideas kaha se le
Blogging लगातार famous होता जा रहा है और इसका craze युवाओं में सबसे ज्यादा बढ़ रहा है | और क्यों न हो एक यही ऐसा field है जिसमे आप घर बैठे, जानकारी share करके adsense के द्वारा अच्छी इनकम कर सकते हैं | इसलिए blogging आज के समय में सबसे तेज़ी से grow करने वाला business बन गया है |
Blog kis topic par banaye ये जानने से पहले आप ख़ुद से ये सवाल पूछें कि आप blogging क्यों शुरू करना चाहते हैं? इसके क्या फायदे हैं? क्या blogging आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए करना चाहते हैं? या अपने आप को एक अच्छे writer के रूप में स्थापित करना चाहते हैं?
मेरे ख़याल से आपको last वाला option चुनना चाहिए | आपको स्वयं को एक बेहतरीन writer के रूप में पहचान बनानी चाहिए | यही से आपको लोगों को अपने साथ जोड़ पाएंगे और एक high traffic generate कर पाएंगे, और इसी से आप बहुत ही massive income कर सकेंगे |
Blogging के क्षेत्र में दो तरह से पैसा कमाया जा सकता है-
Google Adsense approval लेकर
इसके लिए आपको ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए जिनको search engine में सबसे ज्यादा search किया जाता है यानी कि आपको ऐसे high traffic ideas select करने चाहिए जिनका search volume बहुत ज्यादा है और competition भी बहुत कम है | दूसरा तरीका है-
Affiliate Marketing- Product promote करके
अगर आप marketing में interest रखते हैं तो affiliate program join करके आप दूसरों के product, service, Software आदि को promote करके commission के रूप में एक अच्छी earning कर सकते हैं |
blogging में तेज़ी से सफलता के लिए आपको high traffic वाली niche select करनी होगी और continue कई सालों तक उस niche पर blog लिखने होंगे, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे | और आपकी Blog kis topic par banaye वाली समस्या भी solve हो जाएगी |
SEO friendly unique blog post kaise likhe
Niche kya hoti hai (निश)
जिस topic पर पूरी website बनी होती है या जिस विषय को लेकर blog post लिखी जाती है उसे niche कहते हैं | जैसे itechshala की niche technology है | जिसमे Blogging, Digital marketing, SEO आदि को लेकर article publish किये जाते हैं |
वैसे तो आप प्रत्येक उस विषय पर blog लिख सकते हैं जिसमे आपका interest हो | जिसको करते समय आप बोर न होते हों | ऐसे topic पर आप अपने blog की शुरुआत कर सकते हैं |
Blogging सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही नही की जाती बल्कि इसके द्वारा अपने विचारों को भी एक समय में बहुत से लोगों तक पहुँचाया जा सकता है | फिर भी आप blogging में पैसा कमाने के लिए आना चाहते हैं तो आज इस article में कुछ ऐसी niche के बारे में बताया जा रहा है जिनका search volume बहुत अधिक है | और इन पर बनाये गए blog काफी अच्छी ranking पर हैं |
इनमे से किसी भी एक niche को select करके आप अपनी blogging journey start कर सकते हैं | आप निश्चित से सफल होंगे | तो चलिए शुरू करते हैं कि Blog kis topic par banaye |
Blog kis topic par banaye | 10 best blogging niche ideas in Hindi
दोस्तों! blogging में सफल होने के लिए कोई एक fix topic नही है | दुनिया में हर तरह के लोग हैं अपनी-अपनी पसंद के अनुसार Google पर topic search करते हैं और blogs पढ़ते हैं | बस हमें उन लोगों को ढूंढना है जो किसी particular topic search कर रहे हों |
यहाँ पर आप keyword research करके भी पता कर सकते हैं कि लोग internet पर सबसे ज्यादा क्या search कर रहे हैं और उसका search volume कितना है |
Read more:
Unique blog post idea kaha se le
अब बात करते हैं उन topics के बारे में जिनको internet पर सबसे ज्यादा search किया जाता है | इन topic पर लिखे गए blogs काफी पसंद किये जाते हैं और इन्हें high traffic भी मिलता है जिससे earning भी अच्छी होती है | इस list में सबसे पहला और सबसे ज्यादा use किया जाने वाला topic है:
TECHNOLOGY
जैसा कि आपने पढ़ा है कि itechshala की niche भी technology है | जिसमे technology से related article लिखे जाते हैं | उसी प्रकार आप भी technology को अपनी niche चुन सकते हैं | जिसमे आप Computer, Blogging, New tech ideas, Digital marketing, SEO, Website making आदि बहुत से topic पर article लिख सकते हैं |
आये दिन नयी-नयी technology विकसित होती रहती है | नए-नए gadgets आते रहते हैं | आप उनके बारे में blog बनाकर information share करा सकते हैं | ऐसी website पर बहुत ज्यादा traffic आता है और हमेशा आता रहेगा क्योंकि technology कभी ख़त्म नही होती |
HEALTH
आज कल लोग अपनी health को लेकर बहुत conscious हो गए हैं | कोई अपना वजन घटान चाहता है तो कोई बढ़ाना चाहता है | कोई health टिप्स search कर रहा है तो कोई health tips बता रहा है | अगर आप health को लेकर topic search करके blog लिखेंगे तो आप अपने blog को जल्दी ही google में रैंक करा सकते हैं |
heath related blogs इतना ज्यादा traffic आता है कि आप विश्वास नही कर सकते | इसलिए आप health को भी अपनी niche चुन सकते हैं और weight loss, healthy food, Fitness आदि को लेकर blog बना सकते हैं | चलिए बढ़ते हैं अपनी तीसरी niche की ओर |
LOAN- KAISE LE
यह भी एक ऐसे niche है जिसमे बनाये गए blogs बहुत ही जल्दी grow कर जाते हैं | क्योंकि आज के समय में ऐसा कौन जिसे अपने सपने और ज़रूरतें पूरी करने के लिए लोन की आवश्यकता नही | loan कहाँ से लें और कैसे लें | इसका पूरा process आप अपने blog के द्वारा बता सकते हैं |
ONLINE MONEY MAKING
यह आज के समय में सबसे ज्यादा search किया जाने वाला topic है | lock-down के दौरान जब लोग घरों में बंद हो गए ऐसे में लोगों ने online earning के साधनों को खोजना शुरू किया | इसको लेकर काफी blog लिखे भी गए हैं |
फिर भी ये आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला hot topic है | आप लोगों को पैसा कमाने के online तरीकों के बारे में बता सकते हैं | इस तरह के blog भी काफी पसंद किये जाते हैं |
PRODUCT REVIEW – CAR
इसम आप किसी भी product के बारे में बताकर एक अच्छा blog तैयार कर सकते हैं | जैसा कि बताया गया है कि अगर आप product review देने वाली website बनाकर भी एक अच्छी passive income कर सकते हैं |
यहाँ पर आप ऐसा product चुनें जिसका price market में सबसे ज्यादा हो और जो product सबसे ज्यादा sale भी होता हो | ऐसे में car को चुना जाना गलत नही होगा | car review देने वाली website लाखों की संख्या में monthly trafic gain करती हैं | आप चाहें तो Car के अलावा भी आप कोई और product भी ले सकते हैं |
GOVT. JOBS
सरकारी नौकरी कौन नही चाहता? युवा वर्ग रोजाना सरकारी नौकरी के बारे में internet पर search करते रहते हैं | जिनकी संख्या लाखों-करोड़ों में होती है | अगर आप इस niche (topic) को लेकर blog लिखते हैं तो रोजाना एक अच्छा traffic generate कर सकते हैं | जैसे-sarkariresult.com
कौन से field में किस तरह की जॉब vacancy है इसके बारे में जानकारी देकर आप उन सभी लोगों के मदद भी कर पाएंगे जो सरकारी या प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सही और पूरी जानकारी नही मिल पा रही है | इसलिए इसे भी एक बेहतरीन niche माना जा सकता हैं |
NEWS
Newspaper पढना हमारे समाज में बहुत अच्छा माना जाता है और मानना भी चाहिए | क्योंकि news के द्वारा ही हम देश-विदेश की ख़बरों से update रहते हैं | और आजकल तो बहुत सी mobile app भी बनने लगी हैं जो हमें हमारे local areas की भी news देती रहती है |
हमारे समाज में क्या घटित हो रहा है? कौन से नयी योजनायें लागू हो रही है? इन सबकी जानकारी आप अपने blog में share कर सकते हैं और अच्छा traffic ले सकते हैं |
ENTERTAINMENT
Entertainment भी एक बहुत बढ़िया blogging niche है जिसमे आप movie review दे सकते हैं | upcoming movies के बारे में बता सकते हैं | किसी Bollywood celebrity के बारे में बता सकते हैं | उनके संघर्ष के बारे में blog बना सकते हैं |
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Bollywood gossip पढना और देखना अच्छा लगता लगता है | इस तरह के blogs को भी लाखों का monthly traffic मिलता है | इसमें आप images का ज़रूर use करें | एक अलग ही impression पड़ेगा readers के ऊपर |
FOOD RECIPES
INDIA food recipes के मामले में पूरे विश्व में सबसे आगे है | लाखों ऐसी dishes हैं जिनके बारे में लोग internet पर searching करते रहते हैं | खासकर महिलायें पाक कला में सबसे निपुण होती हैं आप चाहे तो अपनी किसी family member की भी मदद ले सकते हैं |
Indian food के अलावा आप Western, sea foods recipes, या Chinese recipes को भी अपने blog में शामिल कर सकते हैं | जैसा कि आप जानते हैं पूरे world में आज fast food को बहुत पसंद किया जाता है | अगर आप fast food से related बहुत ही recipes जानते हैं तो use भी blog में शामिल करें | साथ ही आप YouTube channel के माध्यम से भी अच्छा traffic प्राप्त कर सकते हैं |
HOW TO SERIES
क्या आप जानते हैं कि google में सबसे ज्यादा कौन सा शब्द search किया जाता है? नही | चलिए हम आपको बताते हैं वह शब्द है- HOW TO | google में हम जब कुछ भी search करते हैं तो सबसे पहले how to ही लिखते हैं और google हमारे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब लाखों की संख्या में देता है |
आप भी google पर उन question को search करें जो how to से शुरू होते हैं | जिस पर blog लिखना चाहते हैं उसे select करें, content तैयार करें और अपने blog में लिखकर publish कर दें | बहुत से new blogger ऐसा ही करते हैं और अपने blog पर अच्छा traffic लेते हैं |
TRAVELLING
Travel करना ज्यादातर सभी को पसंद होता है | लेकिन जब कोई पहली बार किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान बनता है जहाँ के बारे में उसे पता नही होता है तो वह उस place के बारे में internet पर search करता है | जैसे- वहां की जलवायु कैसी है? खान-पान कैसा है? language कौन सी है? travel के लिए कैसे जाया जाता है? आदि |
अगर ये सब बातें पहले से पता हो तो journey करना आसान हो जाता है | इसलिए आप travel को भी अपनी blogging niche चुन सकते हैं | travel ऐसा topic है जिसके बारे में कई सालों तक कुछ न कुछ नया लिखा जा सकता है |
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों ये थी जानकारी कि blog kis topic par banaye, Blog topic search करने के साथ-साथ keyword ज़रूर सर्च करें और और उसका volume भी | कहीं ऐसा न हो कि आप topic तो search कर लें, लेकिन उस topic के search volume 100 से भी कम हो | इसलिए इस point पर ज़रूर ध्यान दें | जिसमे हमने सरल शब्दों में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की | उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आयी होगी | post पसंद आये तो share करना न भूलें | ऐसी ही information के लिए visit करते रहिये और पढ़ते रहिए itechshala. धन्यवाद!!
Your article helped me a lot, thanks for the information. I also like your blog theme, can you tell me how you did it?
Thanks! for complement. Website making is simple task, not too hard. for further details visit this article. https://itechshala.com/website-kaise-banaye/
Hello, I think your web site might be having internet browser compatibility problems.
Whenever I look at your website in Safari, it looks fine however,
if opening in IE, it’s got some overlapping issues.
I merely wanted to give you a quick heads up! Apart from that,
wonderful site!
Howdy very nice blog!! Guy .. Excellent .. Wonderful ..
I’ll bookmark your blog and take the feeds also?
I am satisfied to find a lot of useful information right here within the
publish, we’d like work out more techniques in this regard, thank you for sharing.
. . . . .
your most welcome!
most welcome!