Top 10 Blogging Platforms Hindi |

Blogging एक talent है जिसके द्वारा blogging करने  वाले व्यक्ति अपने विचारों को दूसरों से digitally share करते हैं और पैसा भी कमाते हैं | यह आज के समय में उभरता हुआ सबसे बेहतरीन talent है, क्योंकि इससे पैसा भी कमाया जाता है इसलिए इसे business कहना कोई गलत नही होगा | Blogging में अपने टैलेंट के द्वारा लोगों तक पहुंच बनाने की बहुत सी संभावनाएं हैं क्या आप Blogging शुरू करना चाहते हैं ? और किसी best blogging platforms की तलाश में है ? तो आप कि तलाश यहाँ समाप्त होती है |

Blogging करने के इतने सारे blogging platforms हैं कि समझ नहीं पा रहे हैं कि कहां से शुरू करें किस पोर्टल को चुने Blogging करने के लिए सर्वश्रेष्ठ Blogging प्लेटफॉर्म का चयन करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। आज के इस आर्टिकल द्वारा Blogging platforms चुनने में हम आपकी मदद करना चाहेंगे जिसके द्वारा ना केवल आप बेहतर प्लेटफॉर्म का चयन कर पाएंगे बल्कि एक advance setup, custom domain, Theme, Design आदि मूलभूत सुविधाओं का प्रयोग करना भी सीख पाएंगे।

अपने पिछले article में हमने बताया कि Blogging क्या है और कितने प्रकार की होती है | इसमें हमने blogging step-by-step समझाने की कोशिश की है | आज की इस article में हम बताना चाहेंगे कि blogging platforms कौन-कौन से  हैं | कौन से free हैं और किस के लिए हमें पैसा ख़र्च करना पड़ेगा | सभी पाठकों को हमारी ये सलाह रहेगी कि आप शुरू में free blogging से start करें और जब आप इसकी बारीकियों को अच्छी तरह से सीख जाएँ तो आप premium plan (Paid Blogging) पर transfer हो सकते हैं

जब आप सभी चीजों को सीख जाएँ तो एक अच्छा सा Domain लें और बेहतरीन Hosting लें और पूरी लगन के साथ काम शुरू कर दें | ये एक ऐसा talent है जिसमे आप अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकते है | इसका बड़ा फायदा ये भी है कि जहाँ एक और आप अच्छी चीजें सीखते है वहीँ दूसरी ओर दूसरों को अपने ब्लॉग से माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी देते भी हैं |

इसी के साथ Google Adsense के द्वारा आप massive income भी करते हैं | जब आप free Blogging करते है तो उस समय शुरू में आपकी कोई income नही होती है | क्योंकि ये सिर्फ एक दिन की मेहनत में income देने वाला काम नही है | इसके लिए आपको लगातार पोस्ट लिखते रहना होता है और अपने ब्लॉग को update करते रहना होता है |

धीरे-धीरे जब आप Paid Blogging की तरफ बढ़ते है तो आपकी income शुरू होती है जो Google adsense के ads(विज्ञापन) के द्वारा आपको provide की जाती है | तो चलिए अब उन best Blogging platforms के बारे में जानना शुरू करते हैं जिनके द्वारा Blogging की जाती है |

Blogging Platforms in Hindi | Blog kaise baneye

ये बात सही है कि Blogging से बहुत अच्छी income की जा सकती है लेकिन इसके लिए काफी धैर्य की ज़रुरत होती है | कई बार इसमें से income करने में एक साल भी लग जाता है और कई बार 3 महीने में ही income शुरू हो जाती है | बस आपको बेहतर content लिखने पर focus करना होता है |

इन सभी blogging platforms पर आपको कोई special coding सीखने की भी आवश्यकता नही होती | इसमें अधिकतर feature, tools, plug-in आपको free मिलते हैं बस आपको उन्हें अपने हिसाब से customize करना होता है और कुछ के लिए आपको pay करना होता है | आइए उन Blogging platforms के बारे में जानते है जिनसे blogging की जाती है :

Blogger

Blogging platforms 1

Best blogging platforms कि list में यह नाम सबसे पहले आता हैं | ब्लॉगर को 1999 में शुरू किया गया था जो आज भी एक open source platform है जिसको free में use किया जा सकता है। इसकी popularity को देखते हुए 2003 में इसे Google द्वारा ख़रीद लिया गया और इसका स्वामित्व गूगल के पास है। इसमें आप एक Gmail login ID द्वारा access करके account बना सकते हैं । इसमें भी आपको WordPress.com की तरह 1 sub-domain मिलता है जैसे blogspot.com | Blogger पर blog लिखने या website बनाने के लिए आपको hosting नहीं खरीदनी पड़ती है और आप फ्री मिलने वाले sub domain के साथ अपना काम शुरू कर सकते हैं।

इसमें आपको SSL certificate की आवश्यकता भी नहीं होती क्योंकि यह गूगल का ही प्रोडक्ट है और गूगल द्वारा ही ऑपरेट किया जाता है इसलिए इसमें डाटा चोरी होने का कोई डर नही रहता है। आमतौर पर SSL certificate के लिए $7 से अधिक का भुगतान किया जाता है लेकिन यह SSL certificate ब्लॉगर में आपको फ्री मिलता है ।

Google के adsense प्रोग्राम द्वारा अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर income की जा सकती है। कहीं बाहर गूगल adsense का approval मिलने में काफी समय लग जाता है। इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है अपनी वेबसाइट पर लगातार नया content लिखते रहें और अपनी Website को update करते रहें। जैसे-जैसे ब्लॉगर में काम करते हुए आप आगे बढ़ते हैं तो आप अपनी sub-domain को purchase करके उसे custom domain में बदल सकते हैं यानी  कि blogspot.com को हटा सकते हैं।

Blogger में आपको बहुत से Theme, Template आदि free availableब्ध होते हैं जिसके लिए आपको कोई coding नहीं करनी होती। अगर आपको coding की अच्छी जानकारी है तो आप coding करके नई theme बनाकर अपनी वेबसाइट को आसानी से customize कर सकते हैं।

इसके अलावा internet से भी आप बहुत सी free theme और template का भी use अपने ब्लॉग और वेबसाइट में कर सकते हैं बस आप को उसे customize करना सीखना होगा ।

WordPress.org

Blogging platforms

Blogging platforms की list यह portal आपको website बनाने और publish करने में मदद करता है | world के लगभग 30% website इसी portal पर बनाई जाती है | यह world सभी bloggers द्वारा सबसे ज्यादा use किया जाने वाला portal है | इसमें आपको एक Domain और Hosting को purchase करना होता है और आप पूरी तरह से अपनी website के मालिक हो जाते है | purchase करने के बाद इसे आप अपनी ज़रुरत के अनुसार customize कर सकते हैं |

इसमें आपको बहुत सारे free plug-in, themes, designs आदि मिलते हैं जिनका उपयोग आप अपनी website को आकर्षित बनाने में करते हैं | इसमें आपको बहुत से security features जैसे- SSL certificate, sub- domain, custom email आदि मिलते है जो आपकी website को और बेहतरीन बनाते हैं |

इसमें आपको अपनी website का SEO (Search Engine Optimization) करने में सहायता मिलती है | जिससे आपकी website अच्छी तरह से Google में rank कर पाती है | यह एक free open source platform है | मतलब आप का font, color, Alignment, Design, Background आदि सब कुछ edit करके customize कर सकते है और website को अपने हिसाब से नया look दे सकते हैं |

Open source का मतलब ये भी है कि आप coding के साथ खेल सकते है यानि की अगर आप coding की अच्छी जानकारी है तो आप अपनी इच्छानुसार नए Plug-in, Theme, Fonts, Background आदि को code करके भी बना सकते हैं | इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जिन लोगों को programming coding की जानकारी कम है उनके लिए इसमें बहुत से Drag-and-Drop मिलते है जिनके द्वारा website को customize करना आसान हो जाता है |

WordPress.org में आप सबसे सस्ता personal प्लान लेकर अपनी website शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको कम से कम $50-60 यानि लगभग 3500-5000 रुपए तक ख़र्च करने पड़ सकते हैं | Personal plan को बाद में Standard और Premium प्लान में बदला जा सकता है।

इसमें आपको 24×7 customer support भी मिलती है | अगर आपको अपनी website को handle करने में कोई problem आ रही है तो supporting team आपकी पूरी मदद करती है |

Wix

Blogging platforms

Wix को 2006 में start किया गया था जो एक फ्री open source blogging platforms है जिसमे एक sub domain मिलता है जिसे custom domain  में convert किया जा सकता है | यह self hosted platform नही है यानि की इस पर आपका पूरा control नही रहता है |

इसे Wix द्वारा ही operate किया जाता है | इसे Wix द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार ही चलाया जा सकता है | इसमें customization बहुत ही लिमिटेड विकल्प दिए होते है | बार-बार किसी theme को बदलने की सुविधा नही है |

इससे simple वेबसाइट बनाना तो आसान है लेकिन जटिल वेबसाइट बनाना इसमें मुश्किल है | इसमें दिए गए features का उपयोग करके ही आप वेबसाइट को design कर पाएंगे | इसमें coding के द्वारा किसी theme या plug-in को use नही किया जा सकता है |

इसमें बहुत से drag and drop option दिए गए हैं जिनकी मदद से एक अच्छी वेबसाइट को बनाया जा सकता है |

Webself

Blogging platforms

यह भी एक free open source platform है जिसमें आप फ्री में अपनी वेबसाइट को launch कर  पाएंगे लेकिन इसमें आपको एक sub domain मिलता है जिसके कारण वेबसाइट का नाम थोड़ा लंबा हो जाता है जो पढने वाले user को याद रखना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है |

लेकिन इसके premium plan को लेकर इसे छोटा किया जा सकता है | जैसे-yourwebsitename .webself.com | यानी webself.com  में से webself को हटाया जा सकता है |

Webself में आपको एक वेबसाइट already तैयार मिलती है | जिसके हर एक part को हमें customize करना होता है | सभी portion को edit करके इसे अपनी वेबसाइट के रूप में use किया जा सकता है |

इसके लिए coding का कोई विशेष ज्ञान होना भी आवश्यक नही है | जिन लोगों को coding की कम जानकारी है वो भी इसमे आसानी वेबसाइट बना सकते है | इसमें बहुत सी Themes को topic के अनुसार दिया हुआ है जिसे user के ज़रुरत के हिसाब से चुना जा सकता है | साथ ही इसके other Hosting provider से लिए domain और Hosting को भी use किया जा सकता है |

Tumblr

blogging platforms की list Tumblr का नाम भी आता है जो open-source प्लेटफार्म है जिसमें आप फ्री में Blogging कर सकते हैं | इसकी स्थापना 2007 में हुई थी शुरू में इसका नाम Micro Blogging साइट रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर Tumblr कर दिया गया ।

यह platform भी Blogger की तरह पूरी तरह से फ्री है, लेकिन इसमें भी काफी सारी limitations दी हुई है जिनका आप पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाएंगे | बहुत से theme, templates और images आदि को आपको purchase करना पड़ेगा | Tumblr में publish की गई पोस्ट जल्दी upload होती है जिससे वह आसानी से सभी user को प्राप्तब्ध हो जाती है।

Tumblr में एक सबसे बड़ा नुकसान यह भी है कि इसमें आप अपनी पूरी वेबसाइट का बैकअप नहीं ले सकते। बैकअप के लिए आप को पहले से ही अपनी स्वयं की तैयारी करनी होगी । अगर SEO की बात करें तो Tumblr में On page SEOऔर Off page SEO दोनों को किया जा सकता है |

इसका उपयोग आज के समय में Social media Sharing के लिए बहुत किया जा रहा है। इसमें लिखी गई पोस्ट को आसानी से किसी भी Social sharing Application पर शेयर किया जा सकता है।

Tumblr में आप केवल दी गई themes और Template का ही use कर सकते हैं इसके अलावा अलग से आप इसमें कुछ भी add नहीं कर सकते हैं । इसमें बनी गई बनाई गई वेबसाइट को आप किसी और पोर्टल पर ट्रांसफर भी नहीं कर सकते हैं | इसी वजह से Tumblr, Blogger और WordPress जितना popular नहीं है।

Tumblr आप खरीदे हुए custom domain का उपयोग कर सकते हैं | इसके अलावा third party theme और application का भी use किया जा सकता है जिन्हें user को खरीदना पड़ेगा । आपको किस topic पर Blogging start करनी है | इसके लिए Tumblr पर बहुत से topic दिए हुए हैं जिनको आप अपने interest के अनुसार चुन सकते हैं।

WordPress.com

WordPress.com 2003 में launch किया गया था और उसके बाद से ही यह सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गया था। यह एक open source platform है जिसमें आप free website और web post बना सकते हैं। इसमें आपको एक WordPress.com नाम से  sub-domain मिलता है इसके लिए आपको Hosting को purchase नहीं करना पड़ता है, इसको WordPress द्वारा ही host किया जाता है‌।

WordPress.com SQL और PHP programming language में बनाया गया है । इसमें बहुत सारे free plug-in और theme को दिया गया है जिससे वह भी इस को आसानी से चला पाने में सक्षम होते हैं जिनको  programming language कम आती है । WordPress.com में limited plug-in और themes मिलती है जैसे user का अपनी website पर पूरी तरह control नहीं रहता है क्योंकि इसे WordPress के server पर ही run किया जाता है।

यह Blogger की तरह एक free open source platform है जिसमें आपको लिमिटेड फीचर्स मिलते है लेकिन कुछ चीजों को हटाने या Edit करने के लिए आपको pay करना पड़ता है जैसे-registration, Ads को हटाना,link redirection, Extra storage आदि।

WordPress.com को अगर आप select करते हैं तो आपको $4 प्रति माह के हिसाब से वार्षिक भुगतान करना पड़ता है। अधिक सुविधाएँ लेने पर इसका मूल्य और ज्यादा हो जाता है । इसका शक्तिशाली फायदा यह भी है की WordPress.com में बनाई गई वेबसाइट या blogs जल्दी upload होते हैं जिससे पढ़ने वाले users को कोई परेशानी नहीं होती।

इसमें अगर आप coding करके अपने अनुकूल कोई theme या plug-in बनाना चाहते हैं तो उसकी सुविधा WordPress.com पर नहीं मिलती। लेकिन WordPress.org पर coding के द्वारा आप plug-in और themes को बना भी सकते हैं और अपने हिसाब से customize भी कर सकते हैं।

WordPress.com पर बनाई गई website से income बहुत कम या ना के बराबर होती है इसलिए हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप थोड़ी सी investment करके WordPress.org से start करें। लेकिन अगर आप Blogging को और सीखना चाहते हैं तो WordPress.com को चुना जा सकता है।

Drupal

Blogging platforms

Drupal एक PHP language में लिखा हुआ platform है जो WordPress.org  की तरह ही open source portal है | जिसमे अलग से coding किये गए Themes और प्लुगिंस आदि features का उपयोग किया जा सकता है | इसके अलावा इसमें कुछ मुफ़्त और भुगतान के बाद मिलने वाली सुविधाएँ भी शामिल हैं | जिन्हें दोनो तरह से use किया जा सकता है |

Drupal को paid domain और Hosting खरीदने के बाद आसानी से प्रयोग किया जा सकता है | इसमें कोई free domain यानि की sub domain नही मिलता है | लेकिन कुछ फ्री और बहुत सारे paid themes, paid Plug-in tools आदि मिलते है जिन्हें प्रयोग करके एक अच्छी वेबसाइट को design करना बहुत आसान हो जाता है | इसमें drag and drop की सुविधा भी दी गई है | इसके free plan में Drupal अपने ही विज्ञापन को दिखाता है जिसका user को कोई लाभ नही पहुँचता है |

Joomla

Blogging platforms

यह blogging platforms बिलकुल WordPress.org की तरह काम करता है | इसमें आपको Domain और Hosting दोनों को purchase करना पड़ेगा | इसके बाद आपको काफी सारी Themes, Plug-in, Customer support आदि मिलते है | जिनके वजह से आप अपनी website को अच्छे ढंग से चला पाते हैं और website पर पूरी तरह से आपका एकाधिकार हो जाता है |

इसमें किसी भी तरह की website को बनाया जा सकता है चाहे वो simple website हो या थोड़ी complex | Beginners को इसे चलाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि इसके function थोड़े से tough है |

इसके आपको coding की basic coding का होना भी आवश्यक है | इसमें भी बहुत से drag and drop option आपको मिलते है जिनसे आप अपनी website को अच्छे तरीके से handle कर पाते है | लेकिन ये features भी आपको Domain और Hosting खरीदने के बाद ही मिल पाते हैं |

Medium

Medium platform को 2012 में launch किया गया था इसे Twitter के founder द्वारा ही बनाया गया है । लेकिन यह world में popular नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत सारी limitations दी हुई है जिनकी वजह से Bloggers इसमें दी जाने वाली सुविधाओं का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाते हैं। ज्यादातर इसका उपयोग Social networking sharing के लिए किया जाता है

इसमें कोडिंग के द्वारा कोई भी feature add करने की सुविधा मौजूदब्ध नहीं है | इसका URL कुछ इस तरह से होता है https / medium.com / @ your username | Medium portal में आप free में Signup करके अपना account बना सकते हैं और Blogging शुरू कर सकते हैं | लेकिन इसमें हिंदी में Blogging करने की सुविधा नहीं है।

इसमें किसी भी प्रकार का विज्ञापन चला कर income करने की सुविधा ब्ध नहीं है इसके अलावा आप इसमें कोई भी custom domain भी add नहीं कर सकते हैं | यह पूरी तरह से फ्री है इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है |

Ghost

यह भी एक पारंपरिक Blogging platforms की तरह है जिसका उपयोग केवल ब्लॉग लिखने के लिए ही किया जाता है इसके अलावा आप इसमें और किसी तरह की जानकारी नहीं दे सकेंगे । यह एक सेल्फ होस्टिंग platform है जिसे एक सॉफ्टवेयर के रूप में भी use किया जा सकता है ।

इसको use करने के लिए 14 दिन का निशुल्क एक्सपेरिमेंट दिया जाता है यानी कि इसे आप 14 दिनों के लिए फ्री में use कर पाएंगे उसके बाद आपको इसके लिए पे करना होगा इसमें तीन कस्टमाइजेशन प्लगिंस जैसे बेसिक सुविधाओं को ही दिया गया है । इसे प्रयोग करने के लिए $19 मासिक या फिर लगभग $200 वार्षिक रूप से भुगतान करना पड़ता है।

कस्टमाइजेशन की कमी होने के कारण बहुत से bloggers द्वारा इसे कम use किया जाता है | जिसकी वजह से यह पूरे world में कम popular है। इसमें भी हिंदी में Blogging करना possible नहीं है | इसलिए अगर आपको अच्छे इंग्लिश आती है तो आप इसको चुन सकते हैं।

Weebly

Blogging platforms

Weebly को 2006 में release किया गया था जो कि कैलिफ़ोर्निया की website है और एक साल के भीतर ही यह website टॉप 50 website की सूची में शामिल हो गई थी | इस पर आज 10 लाख से ज्यादा personal blogs को successfully run किया जा रहा है |इस पर लिखे गए पोस्ट बहुत ही fast तरीके से जल्दी publish हो जाते है |

यह beginners के लिए भी बहुत अच्छा platform है क्योंकि इसमें बहुत सी चीजों को customize करने का option दिया गया है जैसे- Themes, Fonts, color, Templates, social sharing आदि | इसलिए जिन लोगों को coding की कम जानकारी है वो भी इसे आसानी से use कर सकते हैं |

इसे free और premium दोनों में किसी एक प्लान को लेकर काम शुरू किया जा सकता है | standard और premium plan के लिए कम से कम $26 का monthly expense करना पड़ता है |इसमें किसी भी other site के ख़रीदे गए custom domain को use किया जा सकता है | इसमें बहुत आसानी से Drag and drop जैसे option द्वारा menu, page, category, post आदि को बनाया जा सकता है |

अगर आप सच में blogging world से जुड़ना चाहते हैं और गंभीरता से काम करना चाहते है तो Weebly भी एक अच्छा विकल्प है | हालाँकि की Weebly में बहुत से customize करने के option को दिया गया है लेकिन फिर भी ये WordPress.org जितना प्रभावशाली नही है |

जब आप SEO करते हैं तो Weebly बहुत सी मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में आपको नितिफ्य करता रहता है जैसे-website का URL, page title, Meta description आदि |

Squarespace

Squarespace भी एक open source blogging platforms की list में आता है | जिसमे आप को  एक sub domain मिलता है जो Squarespace द्वारा ही operate किया जाता है | इसके sub domain को बाद में purchase करके custom domain में change किया जा सकता है |

इसमें बहुत से drag and drop option मिलते हैं जिनके द्वारा आप खुद की website आसानी से बना सकते है और खुद ही customize भी कर सकते है | इसके लिए आपका coding को जानना बहुत आवश्यक नही है |

Custom domain को purchase करने के बाद इसमें आपको customize के और भी बहुत सारे option मिल जाते हैं | बस इसमें आप self hosting नही कर सकते हैं | Squarespace ही आपकी website को host करेगा जैसा कि Blogger में होता है | इसमें आपकी website की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी Squarespace की होती है |

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आज के इस article में हमने कुछ paid और free blog banane ke Blogging platforms के बारे में बात की | Blogging में आप अपना करियर भी बना सकते है इसमें असीम संभावनाएं है | जो लोग अच्छी जानकारी रखते है और चाहते है कि उनका ज्ञान दुसरे लोगों तक भी पहुंचे लेकिन समझ नही पा रहे हैं की ये सब कैसे करें, तो उनके लिए सुझाव यही है की वो Blogging platforms में से किसी एक को चुने और काम शुरू करें |

सुझाव ये भी है कि आप Blogger से start करें और इससे जुडी सभी चीजों को सीखें | क्योंकि ये free है और सीखने के लिए आसान भी है | इसमें बहुत से ऐसे Template,Themes आदि दिए हुए हैं जिनके द्वारा ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान है |

यहाँ तक के उन लोगों के लिए भी जो programming language की कम जानकारी रखते है | और जब आप सभी चीजों को सीख लें तो आप थोडा सा पैसा लगाकर wordpress पर port हो सकते है | wordpress इसलिए क्योंकि world की 30% websites, WordPress में ही बनाई जाती है और बहुत अच्छा result देती हैं | इसके द्वारा आप बहुत ही बढ़िया और professional website बना सकते हैं |

Blogging आज के समय में सबसे अच्छा online earning का source है और लाखों लोगों द्वारा की जाती है | Google पर रोज़ाना हज़ारों websites upload की जाती है फिर भी इसमें लोगों की रुचि दिन पर दिन बढती ही जा रही है और आने वाले समय में ये और ज्यादा बढ़ने वाली है |आपको हमारी ये पोस्ट blogging platforms कैसी लगी हमें comment करके ज़रूर बताएँ | हम आगे भी ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे | बने रहिए itechshala.com के साथ | धन्यवाद!!

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

1 thought on “Top 10 Blogging Platforms Hindi |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top