15+ Common Blogging Mistakes in Hindi

अपनी blogging journey में हर एक ब्लॉगर कुछ ना कुछ ऐसी blogging mistakes करता ही है जिनकी वजह से blog कभी रैंक ही नहीं हो पाता और ब्लॉगर हताश होकर blogging छोड़ने लगता है, blogging को बोझ समझने लगता है | क्योंकि उसे पता ही नहीं होता कि वो जाने-अनजाने कितनी blogging mistakes कर चुका है |

क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है? क्या आप भी blogging छोड़ने की सोच रहे हैं? मैं कहता हूँ कि मत छोडिये! अपनी गलतियाँ सुधारिए और आगे बढिए | क्या आप जानना चाहते हैं कि वो गलतियाँ कौन सी हैं?

अगर आप सही तरीके से बिना blogging mistakes किये blog लिखते हैं तो आप ज़रूर सफल होंगे ये विश्वास कीजिये |

Blogging क्या है? Blogging कैसे शुरू करें?

आज हम कुछ ऐसी blogging mistakes के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें अमूमन सभी new blogger करते ही हैं | लेकिन कोई बात नहीं गलतियाँ करना कोई बुरी बात नहीं, गलतियाँ ना सुधारना ज़रूर गलत बात है | नहीं?

चलिए कुछ गलतियाँ सुधारने की कोशिश करते हैं साथ ही उनका समाधान भी ढूंढते हैं |

Common blogging mistakes by new bloggers

BLOGGING MISTAKES 2

New bloggers को समझना चाहिए कि जितनी कम गलतियाँ होंगी उतनी ही जल्दी blog रैंक होगा | कुछ bloggers बहुत जल्दी ऊपर चढ़ना चाहते हैं और content को यहाँ-वहां से कॉपी करके blog तैयार कर लेते है, जो कि गलत है और किसी के फ़ायदे का भी नहीं है |

कई बार language translate करके new blog लिख लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Google को बेवक़ूफ़ नहीं बना सकते है और न ही अपने visitors को | गूगल कभी भी ऐसे content को value नही देता है और ना ही रैंक करता है | चलिए बढ़ते हैं पहली blogging mistake की ओर |

High volume keyword search नहीं करना

ब्लॉगर की सबसे बड़ी blogging mistakes ये है कि वो keyword research करते ही नहीं, क्यों? क्योंकि इसमें time देना पड़ता है | कुछ लोग search करते भी हैं तो वे इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते कि जो keyword उन्होंने ढूँढा है उसका search volume कितना है, accessible है या नहीं, niche के according है या नहीं | monthly traffic कितना है?

keyword research के लिए आप थोडा सा invest करें और paid tool पर research करें, जैसे-ahref, Semrush, Ubersuggest आदि | आपका थोडा सा पैसा तो खर्च होगा लेकिन blog रैंक कर जायेगा | इसलिए high volume वाला keyword का use किया जाना बहुत important है |

Domain purchase ना करना

Blogging के field में सबसे बड़ी mistake ये भी है कि लोग free domain के ऊपर depend रहते हैं | आप ख़ुद ही समझिये कि google को कौन-से domain को रैंक करना चाहिए? free domain को या जिसमे लोगों ने पैसा invest किया है, उसे?

आप कोई भी टॉप ranking domain ले लीजिए | सभी में एक बात common है कि उन सभी ने custom domain purchase किया हुआ है |

नोट: जहां तक हो सके .com वाला domain ही purchase करें |

SEO friendly unique blog post kaise likhe

SEO को ignore करना

BLOGGING MISTAKES 3

अगर किसी भी न्यू blog पर traffic लाना है तो इसके लिए सबसे ज़रूरी है- SEO | लेकिन कई बार नए ब्लॉगर इसे बिलकुल नज़रंदाज़ कर देते हैं और कभी रैंक नहीं कर पाते |

SEO क्यों किया जाता है? वो इसलिए कि seo के द्वारा ही post को सही से optimize किया जा सकता है वो भी बिलकुल free में | इससे blog post में readability और user engagement बढती है |

SEO का एक फायदा ये भी है कि Post पर user काफी देर तक बना रहता है | मतलब कि वो जल्दी page छोड़कर नहीं जाता | सभी post को interlink कर देने से user आपकी website के ज्यादा से ज्यादा pages को visit करता है |

Engagement बढ़ने से page की page authirity बढती है और bounce rate भी कम हो जाता है, और ये सब free of cost होता है- सिर्फ SEO से (Search Engine Optimization से)

SEO क्या है और कैसे करते हैं? complete हिन्दी गाइड

ख़ुद के लिए post लिखना

क्या आप ख़ुद के लिए post लिखते हैं? क्या आप user की need को ध्यान में रखकर post लिखते हैं? अगर हाँ तो blog को रैंक करने से कोई नहीं रोक सकता |

यदि आप user के लिए नहीं लिख पा रहे हैं तो उन blog post से reference लें जो आज टॉप पर हैं | देखें और समझे कि उन्होंने कौन से focus keyword को use किया है और कहाँ-कहाँ use किया है | LSI keyword का कैसे use किया है, आदि |

जैसे कि आपका blog health को लेकर है, जिसमे आप ने वजन कम करने के tips बताये हैं, तो आप वजन कम करने के सभी तरीकों को अपने blog में cover करें |

example-

  • वजन कम करने वाले व्यायाम
  • वजन कम करने करने वाले food products
  • वजन बढ़ाने वाली चीज़ों से परहेज़
  • वजन कम करने का diet plan
  • किन-किन लोगों को फायदा हुआ है उनका डाटा दें

अगर आप ये समझ सकते हैं तो आप एक बहुत ही अच्छी high rank करने वाली post लिख सकते हैं | Visitors आपकी website को bookmark भी करेंगे |

New blog पर traffic कैसे लायें free methods in Hindi

Writing format नहीं बनाना

आप जो post लिखने जा रहे हैं उसका एक basic structure बना लें | जैसे आप कितनी heading use करेंगे | H2 और H3 कितनी बार use होंगी | Focus keyword कौन-कौन सी heading में use करना होगा |

एक paragraph में कितने शब्दों को use करने होंगे | images को publish करने से पहले से ही optimize किया जाना है या नहीं | कहीं images copyright तो नहीं है | सभी post में internal, external link हैं या नहीं |

ये सभी ऐसे छोटे-छोटे points हैं जिन पर अगर आप ध्यान से काम करते हैं तो आधा seo तो आपका वैसे ही हो जायेगा |

Unique blog post के लिए idea कहाँ से लायें 

Post को optimize नहीं करना

BLOGGING MISTAKES 4

यह एक ऐसी blogging mistakes है जो किसी भी blog पर सबसे बड़ा effect डालती है | जैसा कि आप जानते हैं, आज के समय में internet का use सबसे ज्यादा मोबाइल्स, smartphones के द्वारा किया जाता है |

ऐसे में अगर user आपकी website के blog post को सही से नहीं पढ़ पा रहे हैं, user के फ़ोन में blog सही से open नहीं हो रहा है, तो यह बहुत बड़ी blogging mistake है जिसे सुधारा जाना चाहिए |

Google भी ऐसे blogs को जल्दी से रैंक करता है जो device friendly हों, जो किसी भी device में आसानी से और जल्दी से open हो जाये |

अगर आपकी website में यह समस्या है तो इसे सही किया जाना चाहिए | check करें कि आपका blog सभी devices में सही से open हो रहा है या नहीं |

Action button का ना होना

आज हम technology के उस दौर में जी रहे है जहाँ पर हम अच्छी चीजों को social media पर share कर देते हैं | फिर चाहे वो कोई image हो, या कोई text | हमें अच्छा लगता है तो हम forward करते ही हैं |

ऐसी स्थिति में अगर user को आपके blog पर action button दिखाई नही दे रहा तो वो आपकी post को कैसे share करे |

इसके अलावा post में subscribe करने का button भी add करें कि user आपकी website को आसानी से subscribe कर सके और नई post की notification भी प्राप्त कर सके |

image optimize ना करना

किसी भी blog में image का 90% role होता है | अगर आपकी post पर अच्छी और content से relevant images है तो आपकी post पर सबसे ज्यादा clicks आयेंगे |

लेकिन कुछ blogging mistakes यहाँ भी देखने को मिलती हैं जैसे image को optimize नहीं करना | अगर आपकी image का size 500kb से ज्यादा होने लगता है तो वह image load होने में बहुत समय लेती और उतनी देर कोई भी user post पर रुकना नहीं चाहता |

इसलिए वह back button press कर देता है और आपकी post को छोड़ देता है | इसके लिए smush plugin का use करें, जो कि बिलकुल free है | यह आपकी image के size को automatically optimize कर देगा |

images का size कम करने लिए आप ms-paint, Photoshop, या ms-picture manager का भी use कर सकते हैं |

बहुत से plugin use करना

ये रही एक और blogging mistakes, जो बहुत से ब्लॉगर द्वारा की जाती है | बहुत से नए नए plugin install करके website की coding में extra css और html coding add कर लेते हैं | इसका blogger को कुछ पता नही चलता |

ऐसा करते-करते ये coding काफी heavy होने लगती है और सर्वर से जल्दी response नहीं आता | नतीजा – website load होने में extra समय लेने लगती है |

इन coding को दूर करने के लिए एक और plugin use करना पड़ता है | फिर speed और slow हो जाती है | इसके लिए जो plugin बहुत ज्यादा use में ना हो उसे wordpress के डैशबोर्ड से uninstall कर दें |

अधिक ads लगा लेना

सभी bloggers की यह प्रबल इच्छा होती है कि उनका adsense approve हो जाये और वह income शुरू कर सके | adsense approve होने के बाद एक कोड मिलता है जिसकी सहायता से हम अपनी website में कहीं भी ads show करा सकते हैं |

लेकिन यहाँ भी कुछ लोग गलती कर जाते हैं और वो ये कि वो बहुत ज्यादा संख्या में ads लगा देते हैं जिसके कारण user post को ठीक से पढ़ नहीं पाता | उसे समझ ही नहीं आता कि इस post में है क्या |

न चाहते हुए भी वह कम से कम 10 ads पर click कर देता है और न जाने कितनी other websites पर redirect हो जाता है |

इसलिए जहाँ पर space सही हो और user को post पढने में कोई दिक्कत ना हो वहां ads लगायें | आखिरकार user आपकी post पढने ही तो आया है आपके blog पर |

बार-बार theme change करना

अपने blog को attractive बनाने के चक्कर में अक्सर new ब्लॉगर से ये blogging mistakes हो जाती हैं | वह बार-बार theme बदलने लगता है | यह mistake Blogger user और WordPress user दोनों से होती है |

सभी ब्लॉगर यही चाहते हैं कि उनका blog आकर्षक लगे | आपका blog देखते ही user आपके blog पर आ जाये, बस | लेकिन सच्चाई कुछ और होती है |

वो ये कि user को आपके content से मतलब होता है ना कि theme से | अगर आपने blog को सही तरीके से navigate किया है तो theme का कोई खास फर्क नहीं पड़ता |

अगर recently अपमे कोई image change की है तो उसके alt text में वही नाम लिखें जो पहली image का था | नहीं तो ये एक broken link बन जायेगा |

Theme बदलते रहने से आपकी website का response time भी ज्यादा हो जाता है और extra css files भी add होती रहती है, जो website की speed slow करने लगती है | इसलिए वही theme use करें जिसका response time सबसे कम हो |

Top 10 best wordpress theme for free download

केवल earning पर focus करना

कुछ blogger सोचते हैं कि अब तो adsense approve हो गया | अब जी भर के ads लगाओ और पैसे कमाओ | इसी बीच वह blog लिखने की कला पर पकड़ खोने लगते हैं और नतीजा-ranking down |

मैं ये नहीं कह रहा कि आप ads न लगाये या पैसे ना कमाए, बल्कि ये कह रहा हूँ कि आप अपना focus ads पर नहीं अच्छे और new content वाले blog पर करें |

User blog के content के कारण ही आपकी post पर आते हैं और अगर blog की ही quality अच्छी नहीं होगी तो users कम होना शुरू हो जायेंगे | ऐसे में adsense का भी कोई फायदा नहीं होगा |

Copyright को ignore न करें

ये है website के block होने और adsense suspend होने की सबसे बड़ी blogging mistakes | क्या आप अपना content दूसरों की website से कॉपी करते हैं? कहीं आप ऐसी images तो use नहीं कर रहे जिन पर copyright हो |

अगर करते है तो सावधान हो जाइये और ऐसे content और images को पूरी तरह से delete कर दीजिये | blog लिखते समय पूरा structure तैयार कर लें, headings से लेकर images तक |

सभी headings और paragraph ख़ुद से लिखें क्योंकि जो content आप ख़ुद से सोचकर लिख सकते है वो google पर कहीं नहीं मिलेगे | बस copyright की problem solve |

copyright free images यहाँ से download करें

Blog को promote नहीं करना

किसी भी product या service को सेल करने से पहले से ज़रूरी होता है उस को promote करना | ठीक वैसे ही अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके blog पर आयें तो अपने blog का प्रमोशन करें | share button add कीजिये |

ज्याद से ज्यादा social media पर अपने blog के link को paste करें | user engagement बढ़ाने का सबसे best तरीका और कोई हो ही नहीं सकता |

Regularity को ignore करना

लगातार post publish ना करना भी एक blogging mistakes है जिसके कारण बहुत से ब्लॉगर पीछे रह जाते हैं और blogging को बुरा समझने लगते हैं |

Regularly post लिखने से ही तो पता चलता है कि आपका domain active है जिस पर नई नई post publish होती रहती है |

साथ ही उन subscriber पर भी ध्यान दीजिये जो आपकी website के साथ जुड़े हुए है और wait कर रहे हैं कि आप नया article कब publish करने वाले हैं |

Blog की visibility बनाये रखने का सबसे best तरीका है- regularity, चाहे वो comment का जवाब देने की हो या post publish करना की | सभी जगह अपनी पहुँच बढ़ा दीजिये बस |

Final words

दोस्तों | ये थी कुछ छोटी-छोटी blogging mistakes जिनकी वजह से blog को रैंक होने में problem face करना पड़ता है | अगर आप इन सभी को सुधारते हैं और seo सही से करते हैं, images को optimize करके blog में लगाते है तो blog जल्दी से famous होने लगता है |

आपको ये पोस्ट common blogging mistakes कैसी लगी हमे comment section में बताएं | मिलते हैं एक और नई post के साथ | पढ़ते रहिए itechshala.

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

4 thoughts on “15+ Common Blogging Mistakes in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top