Google adsense website के मालिकों के लिए विज्ञापन कार्यक्रम है | इसके ज़रिये website के मालिक या किसी youtube chennel के owner अपनी website या chennel पर विज्ञापन प्रदर्शित कर सकते हैं | गूगल एडसेंस website owner को विज्ञापन प्रदर्शित करके उन विज्ञापन पर क्लिक और इम्प्रैशन के ज़रिये पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता है |
Adsense का approval प्राप्त कर करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है, विशेषकर अंग्रजी भाषा के आलावा अन्य भाषाओँ की website के लिए |
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि goggle adsense kya hai, adsense ka approval kaise milta hai, adsense se paise kaise kamaye | इसके आलावा आप ये भी सीखेंगे कि वे कौन सी technique और tactics हैं जिनका use करके आप google adsense का approval जल्दी से जल्दी ले सकते हैं | Hindi website ke liye google adsense approval kaise le, जानने के लिए बने रहिये itechshala के साथ |
Adsense गूगल के द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रोग्राम है जो website owners को अपनी website पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता है | ये ads गूगल द्वारा चुने जाते हैं और प्रदर्शित किये जाते हैं | विज्ञापन से होने वाली कमी का एक बड़ा हिस्सा गूगल को जाता है और बाकी हिस्सा website के owners को distribute कर दिया जाता है जो हजारों से लेकर लाखों रूपये प्रति माह तक होता है |
अपनी website पर अधिक से अधिक traffic generate करके और उसे monitize करके website owners एक अच्छी खासी passive imcome हर महीने कमा पाने में सक्षम हो पाते हैं | ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का ये सबसे best तरीका हो जिसे आज के समय में लाखों लोगों ने अपनाया हुआ है |
Google adsense के द्वारा पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमे से निम्नलिखित हैं:
Website पर ads display करना
Adsense से पैसे कमाने का सीधा तरीका अपनी website पर विज्ञापन प्रदर्शित करना है | जब कोई user आपकी website पर प्रदर्शित विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आप क्लिक से revenue का एक हिस्सा अर्जित करते हैं |
आपके द्वारा अर्जित की जाने वाली राशि विज्ञापन के आकर और आपकी website के स्थान सहित कई कारकों के आधार पर अलग अलग होगी |
Videos में ads display करना
यदि आप youtube या अन्य video sharing platform के लिए video बनाते हैं तो आप adsense से अपनी video के द्वारा भी कमाई कर सकते हैं | आपने देखा होगा कि youtube पर जब हम कोई video देखते हैं तो असके शुरुआत में या बीच-बीच में भी ads आते रहते हैं | जाब कोई user उन ads पर क्लिक करता है तो क्लिक से revenue generate होता है | यह ऑनलाइन earning का एक उत्तम साधन है |
Mobile app में ads display करना
अगर आपके पास कोई भी mobile app है तो उसमें adsense approval लेकर आप कमाई कर सकते हैं | जब कोई user आपकी app install करके use use करता है तो उस app पर दिखाए जा रहे ads पर क्लिक होने से revenue generate होता है तो आप यहाँ से भी passive income कर सकते हैं |
अभी तक आपने जान कि ads कहाँ और कितने प्रकार से display किये जा सकते हैं | अब बात करते हैं कि adsense का approval कैसे मिलता है | adsense का approval जल्दी से मिल जाये ऐसा क्या करना चाहिए | तो आइये ये भी सीख लेते हैं |
Adsense approval process क्या है
Adsense का approval लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है | इसके approval के लिए गूगल में कुछ strict guidelines जारी की हुई हैं जिन्हें follow करना अनिवार्य होता है | adsense ka approval kaise milta hai, इसके लिए adsense की स्वीकृति पाने के लिए आपको निम्नलिखित मानदंडों (criteria) को पूरा करना होता है:
HIGH QWALITY CONTENT
Google content की quality को लेकर बहुत सख्त है | केवल उन्हीं website को monitize किया जाता है जिनके content की quality बहुत अच्छी हो, जो user के काम सके, जो user को value provide करा सके | content एकदम fresh होना चाहिए और कहीं से भी कॉपी किया गया न हो |
EASY TO NAVIGATE
गूगल ऐसी websites को approval देता है जिनका navigation अच्छा हो जिस पर ads आसानी से प्रदर्शित किया जा सके | इसके अलावा उसमें menu और link के साथ navigate करने में आसानी होनी चाहिए | user का experience और satsfaction ही गूगल का मुख्य लक्ष्य है |
COPYRIGHT-FREE MATERIAL
google उन websites को ज़्यादा value देता है जिनका content कॉपीराइट-मुक्त है | मतलब अपनी website में आप जो भी content publish करते है वह कहीं से भी चोरी या कॉपी न किया गया हो | फिर चाहे वह कोई text हो, या कोई image हो, या कोई video हो | अगर आप किसी डाटा को कॉपी करते भी तो आपके पास proper permission होनी चाहिए |
एडसेंस नीतियों के अनुरूप (Compliance with adsense policies)
आपकी website google adsense की नीतियों के अनुरूप होनी चाहिए | आपको adult content, gambling और drug से सम्बंधित सभी नीतियों का सही तरीके से पालन करना होगा| किसी भी वजह से अगर गूगल की नीतियों का उल्लंघन होता है तो गूगल आपकी वेबसाइट banned कर सकता है या block कर सकता है |
USER- FRIENDLY WEBSITE
Google यह सुनिश्चित करता है कि adsense विज्ञापन प्रदर्शित करने वाली वेबसाइट पर जाने वाले user का अनुभव अच्छा रहे | website के menu और link में साथ navigate करने में आसानी होनी चाहिए | website device-friendly भी होनी चाहिए जिससे कि website mobile और डेस्कटॉप दोनों devices पर तेज़ी से load होनी चाहिए |
UNIQUE & ORIGINAL CONTENT
आपकी website का content unique और realistik शब्दों से बना हुआ होना चाहिए | किसी अन्य website से कॉपी किया गया ना हो | आप चाहें तो किसी book या website से reference ले सकते हैं लेकिन same-to-same कॉपी न करें | ऐसा करना गूगल की पोलिसी के खिलाफ है | अगर इस तरह का copyright material आपकी website पर पाया जाता है तो आपकी adsense approval request ख़ारिज कर दी जाएगी |
आपकी website पर privacy policy और about us पेज का होना adsense approval के लिए compulsory है | इन पेजों के द्वारा website और उसके owner के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | यह जानकारी आपकी website कि credibility (विश्वसनीयता) स्थापित करने में मददगार साबित होती है | ऐसा करना advertiser के लिए इसे और अधिक attractive बनाने में मदद करेगी |
ADS PLACEMENT
Google adsense program में प्रदर्शित किये जाने वाले ads को ऐसे तरीके से रखा जाना चाहिए जिससे user-experience में interfere (हस्तक्षेप) न हो | विज्ञापन visible होने चाहिए लेकिन intrusive (दखल देने वाले) नहीं | आपको अपनी website पर बहुत अधिक विज्ञापन लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी website spam जैसी दिख सकती है और user-experience पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है |
TRAFFIC
Google adsense approval पाने के लिए, गूगल उन websites को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देता है जिन पर पर्याप्त मात्रा में traffic होता है | ऐसा इसलिए है क्योंकि advertisers को उन website पर विज्ञापन देने में अधिक रुचि होती है जो बहुत अधिक traffic प्राप्त करते हैं | यदि आपकी website पर traffic बहुत कम है तो adsense approval प्राप्त करने में मुश्किल हो सकती है |
DOMAIN AUTHORITY
गूगल आपकी website की Domain authority को भी ध्यान में रखता है | डोमेन प्राधिकरण किसी website की quality और popularity की माप है | High domain authority वाली website को adsense के लिए approval मिलने की अधिक संभावना है | domain थोडा पुराना हो तो और बेहतर होता है दूसरी बात कि website पर कम से कम 20-25 high quality blogs भी होने चाहिए |
एक बार आप इन सभी मानदंडों को पूरा कर लेते हैं तो आप एक Google adsense account बनाकर और आवेदन के सभी स्टेप्स को follow करके adsense approval कि request भेज सकते हैं |
Google आपके आवेदन को review करेगा कि आपने सभी criteria और पोलिसी को पूरा किया है या नहीं | उसके बाद गूगल आपको मेल करेगा कि आपका adsense approve हुआ है या नहीं |
APPLY FOR ADSENSE
जब आप गूगल adsense की policy के according सभी criteria पूरा कर लेते हैं तो google adsense में gmail id के account बनाकर adsense के लिए apply कर सकते हैं | आपसे url, language, और content सहित आपकी website के बारे में सही जानकारी प्रदान करने के बारे में कहा जायेगा | जिन्हें आपको provide कराना होता है | याद रहे इस step पर कोई भी spam या mismatch डाटा का प्रयोग करने से बचें |
WAIT FOR APPROVAL
आपके द्वारा अपना adsense apply request भेजने के बाद, Google को इसकी समीक्षा करने और निर्णय लेने में कुछ सप्ताह तक का समय लग सकता है। यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको Google से एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें आपकी वेबसाइट पर AdSense कैसे सेट करें, इसके निर्देश होंगे।
Conclusion
Google adsense, website owners और content creator के लिए अपने traffic को monetize करने और passive income generate करने का एक शानदार तरीका है। Adsense के साथ सफल होने के लिए, high quality content, user-friendly website, और Adsense नीतियों का अनुपालन करना महत्वपूर्ण है।
यदि आप ऐडसेंस से पैसा कमाने में रुचि रखते हैं, तो program और यह कैसे काम करता है, इसके बारे में जानने के लिए समय निकालें और जब आप तैयार हों तो approval के लिए apply करें। थोड़े से effort और right approach के साथ, ऐडसेंस उन लोगों के लिए income का एक आकर्षक स्रोत हो सकता है जो अपनी online presense से कमाई करने के बारे में वाकई serious हैं।
किसी हिंदी वेबसाइट के लिए Adsense का approval प्राप्त करना एक चुनौती हो सकती है, लेकिन यह संभव है। इस article में लिखित चरणों का पालन करके, आपके approved होने की संभावना बढ़ा सकते हैं। याद रखें कि Google unique, original content और user-friendly design वाली high quality content वाली वेबसाइटों की तलाश में है। यदि आपकी वेबसाइट इन मानदंडों को पूरा करती है, तो आपको Adsense के approval प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी | अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share ज़रूर करें जिससे और लोग भी इसका फ़ायदा उठा सकें | पढ़ते रहिये itechshala