Hindi typing kaise sikhe | हिंदी में टाइपिंग करना सीखें

Hindi typing kaise sikhe? Online typing kaise kare? Facebook par Hindi typing kaise kare? mobile me hindi typing kaise kare? क्या आप भी इस तरह के सवालों से परेशां हैं अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं | यहाँ पर आपको हिंदी टाइपिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी |

हैलो दोस्तों ! एक बार फिर से स्वागत है itechshala में | जहाँ पर हम आपको computer और Technology से जुडी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराते है | आज हम बात करने वाले है कि हिंदी में कैसे टाइप करें वो भी बिना टाइपिंग सीखे | अगर आपको हिंदी में टाइपिंग करने में परेशानी होती है और आप सीखना चाहते है कि Hindi me typing kaise kare तो ये पोस्ट आपके लिए है | आपसे अनुरोध है कि पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़ें |

वैसे तो हिंदी टाइपिंग के लिए Kruti Dev font का use किया जाता है लेकिन उसमे टाइप करना सभी के लिए उतना आसान नही होता | इसके लिए टाइपिंग को सीखना ज़रूरी होता है | लेकिन जो तरीका हम बताने जा रहे है उसके द्वारा आप बिना टाइपिंग सीखे बड़ी आसानी से टाइपिंग कर पाएंगे |

आजकल blogging काफ़ी trending है और धीरे धीरे हिंदी blog काफ़ी तेजी popular भी होते जा रहे हैं | अगर आप भी Hindi blogging कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आज का ये article काफ़ी interesting होने वाला है |

Advertisement

आज हम बात करेंगे Hindi typing tool की, जो गूगल का ही प्रोडक्ट है और free में उपलब्ध है | इसे Offline और Online दोनों तरह से प्रयोग किया जा सकता है |

Hindi typing kaise sikhe

जैसा कि आप जानते है भारत जैसे देश की मातृभाषा हिंदी है जहाँ पर हिंदी बोलना और लिखना गर्व की बात है | ऐसे में हमारे कुछ दोस्त ऐसे है जो हिंदी में बात तो कर सकते हैं लेकिन हिंदी में टाइप नही कर सकते |

Google Hindi input tool ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है | यह tool offline किसी भी text editor software में हिंदी टाइप करने के लिए उपयोग किया जा सकता है | यह computer में प्रयोग होने वाले किसी भी windows version में आसानी से use किया जा सकता है जैसे Windows xp, Windows 7, Windows 8, Windows 10 आदि |

आज कि इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि Google Hindi input tool को कैसे download और install करें और अपने computer में उसे कैसे प्रयोग करें |

यहाँ पर आपको Offline और online दोनों तरीके बताए जा रहे है | सबसे पहले हम ऑफलाइन तरीके की बात करते है जो इस पोस्ट का मुख्य आधार है |

Hindi typing kaise ki jati hai (Google Hindi input tool)

  • Hindi typing टूल के लिए यहाँ click करें और गूगल हिंदी इनपुट टूल को चुने |
  • डाउनलोड की गई इस फाइल को right click करके extract करें |
  • अब आपको setup file मिल जाएगी |
  • setup file फाइल पर डबल click करके इंस्टॉल करना शुरू करें|
  • Installation पूरा होने के बाद आपको इसे कैसे प्रयोग करना है उसके बारे में बात करते हैं।

Translate English to Hindi using input tool

Google Hindi input tool को install करने के बाद आप जो कुछ भी अपने English keyboard से लिखेंगे वह हिंदी में टाइप होता चला जायेगा | आप चाहें तो google translate टूल से भी English content को हिंदी में translate कर सकते है | लेकिन वह थोडा long process हो जाता है |

  • सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन में दिए गए टास्कबार पर जाएं |
  • यहां पर इंग्लिश के स्थान पर हिंदी सेलेक्ट करें |
  • अब MS-Word open करें और टाइप करना शुरू करें |
  • यहां पर आप SMS language यानी Hinglish (Hindi + English) में अपना कंटेंट लिख सकते हैं |

यहाँ पर सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसमें आपको हिंदी में प्रयोग होने वाली मात्राओं का ध्यान रखने की भी आवश्यकता नहीं होती

जैसे ही है टाइप करना शुरू करते हैं, वैसे ही कुछ शब्द से जुड़े कई हिंदी के शब्द आपको दिखने शुरू हो जाएंगे जिसमें से आप सही सही शब्द चुने और space या enter प्रेस कर दें | आपका शब्द टाइप हो जाएगा।

नोट: कभी भी लैंग्वेज बदलने के लिए (Alt +Shift) एक साथ प्रेस करें | इससे आपकी टाइपिंग लैंग्वेज फिर से इंग्लिश हो जाएगी।

google translate टूल पर जाने के लिए यहाँ click करें |

अब बात करते हैं offline method की | जिसके लिए आपके mobile या computer में internet का होना ज़रूरी है और वह है gmail के द्वारा |

Hindi typing kaise ki jati hai (Gmail)

Hindi typing kaise sikhe 2

हिंदी में टाइपिंग का दूसरा तरीका है Gmail के द्वारा | Gmail के द्वारा भी हिंदी में टाइपिंग की जा सकती है | लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरीके में इंटरनेट का होना जरूरी है इसके लिए किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं, बस आपको हिंदी language को add करना है | तो चलिए बात करते हैं कि Gmail में Hindi typing kaise kare |

  • Gmail se Hindi me typing kaise kare
  • सबसे पहले Gmail account login और setting पर click करें |
  • अब see all setting पर click करें | आपके सामने Gmail कि सभी setting का पेज open हो जायेगा |
  • यहाँ पर general menu में language option पर जाएँ |
  • Show all languages पर click करें |
  • आपके सामने pop-up window open हो जाएगी |यहां पर आपको हिंदी के कई ऑप्शन मिलेंगे | जिसमें से आपको अ Hindi- हिंदी पर डबल click करके add करना है और ok पर click कर देना है
  • आपके login account icon के नीचे एक हिंदी font (अ) का ऑप्शन मिलेगा | टाइप करते समय यहां पर click करके हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करें और हिंदी में टाइपिंग का आनंद लें |

नोट: यहां से आप हिंदी के कंटेंट को copy करके किसी भी अन्य document जैसे MS-word पर paste करके प्रिंट भी ले सकते हैं |

दोस्तों उम्मीद है कि आपने Hindi me typing kaise kare, सीख लिया होगा यह हुआ short message लिखने का तरीका | अब आपको long message यानी डॉक्यूमेंट लिखने का तरीका बताया जा रहा है जिसे आप टाइप करके या बोलकर दोनों प्रकार से type कर सकते हैं |

यहां पर समस्या यह भी आती है कि टाइपिंग तो कर ली लेकिन उसे सेव कहां करें क्योंकि मोबाइल पर उसे सेव कर लो थोड़ा मुश्किल होता है इसके लिए एक बहुत ही आसान तरीका बताया जा रहा है जिसका नाम है Google Docs |

Hindi typing kaise ki jati hai (Google Docs)

Hindi typing kaise sikhe 3

Google Hindi input tool को यूज करने का एक अन्य तरीका भी है जो नीचे बताया जा रहा है | Hindi me typing kaise kare इसके लिए यह एक विशिष्ट तरीका है जिसके द्वारा आप कंप्यूटर या मोबाइल दोनों में लिखकर या बोलकर टाइप कर सकते हैं | यहां पर ध्यान दें कि इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना बहुत जरूरी है इसलिए सभी points को step-by-step follow करें |

  • सबसे पहले Google drive को Gmail ID के द्वारा login करें |
  • New पर click करें और Google Docs select करें | अब आपके सामने एक नया document open हो जायेगा |
  • menu में tools पर click करें और translate document को चुनें |
  • खुली हुई pop–up window में से अपनी लैंग्वेज हिंदी को चुनें | आप चाहे तो document का कोई भी नाम भी दे सकते हैं, अब translate पर click कर दें |
  • आपके सामने translated new document open हो जाएगा | यहां पर menu बार के नीचे right side पर दिखने वाली 3 dots पर click करें |
  • अ पर click करें और drop-down में से हिंदी को चुनें |
  • अब आप SMS language या Hinglish में अपने टेक्स्ट लिख सकते हैं |

नोट: यह तरीका smartphone और PC दोनों में सामान रूप से कार्य करता है | smartphone में Google play store से Google Docs को install किया जा सकता है |

Mobile me Hindi me typing kaise kare

जिस प्रकार आप कंप्यूटर में हिंदी इनपुट टूल के द्वारा टाइपिंग कर सकते हैं | उसी प्रकार आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा भी हिंदी टाइप कर सकते हैं | इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  • सबसे पहले आप message box में जाएं |
  • Create new message पर tap करें |
  • स्पेस बटन को 3 सेकेंड के लिए दबाए रखें | language add करने का पेज open हो जाएगा।
  • यहाँ पर add keyboard पर tap करें |
  • हिंदी India सेलेक्ट करें और compact keyboard चुनें और done पर tap करें |
  • अब back button press करके वापस message box में आ जाएँ और टाइप करना शुरू करें |
  • अब आप जो text यहाँ पर लिखेंगे वह हिंदी में convert होता चला जायेगा |
  • कभी भी keyboard को इंग्लिश में convert करने के लिए space button को 3 सेकंड्स के लिए दबाएँ और keyboard change कर लें |

Mobile me Hindi typing kaise kare (Google docs)

  • Play Store पर जाएँ और Google docs को download करें |
  • अब इसे open करें और Gmail ID के द्वारा लॉगिन करें |
  • अगर आपके पास अपनी Gmail ID नहीं है तो Gmail ID कैसे बनाएं पर click करें और सीखें |
  • Google docs open करने के बाद आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड में स्पेस बटन को प्रेस करके हिंदी कीबोर्ड select करें और टाइप करना शुरू कर दें |
  • जैसी ही आप टाइप करना बंद करेंगे Google docs में आपका text ऑटोमेटिक save हो जाएगा |
  • आप चाहें तो इस फ़ाइल को rename करके नया नाम भी दे सकते हैं |

Hindi typing kaise kare(Voice typing)

  • Text editor message box में जाएँ |
  • न्यू मैसेज पर टाइप करें |
  • हिंदी keyboard चुने |
  • keyboard के ऊपर दिए गए mic वाले बटन को tap करें |
  • बोलना शुरू करें आपके शब्द टाइप होना शुरू हो जाएंगे |

इस text को आप उन सभी जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आप टेक्स्ट टाइप करते हैं, जैसे Message, WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram आदि |

नोट: अगर आप यह सब सेटिंग करके भी हिंदी टाइप नहीं कर पा रहे हैं तो आप Google play store से यह सॉफ्टवेयर Google Indic Keyboard डाउनलोड करें और सभी कस्टमाइजेशन के बाद आप हिंदी टाइप कर सकते हैं |

चलिए दोस्तों अब इस blog के सबसे खास point की ओर बढ़ते है जो है : WordPress में Hindi टाइपिंग कैसे करे | वैसे तो ऊपर बताए गए google input टूल से आप किसी भी software में टाइपिंग कर सकते हैं | फिर भी अगर किसी वजह से आप हिंदी में टाइपिंग नही कर पा रहे हैं तो ये तरीका इस्तेमाल करके देखें |

Hindi typing kaise kare (WordPress)

  • सबसे पहले आप wordpress के dashboard पर जाएँ |
  • Plugin सेक्शन में add new पर click करें |
  • Search plugins में WPHindi type करें |
  • दिए गए plugin को install करें |
  • Plugin के install हो जाने के बाद activate ज़रूर करें |
  • Posts section में जाकर add new पोस्ट पर click करें |
  • जिस प्रकार आप hinglish में लिखते हैं उसी प्रकार लिखना शुरू करें |
  • अगर WPHindi start नही होता है तो ऊपर दिए गए + button पर click करके plugin को select करके start कर सकते हैं |
  • अब आपका text हिंदी में अपने आप convert होता चला जायेगा |

नोट: अगर आप बीच बीच में English में लिखना चाहते हैं तो Disable WPHindi पर click कर दें और फिर से हिंदी में टाइप करने के लिए enable WPHindi पर click कर दें |

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों ये थी छोटी सी जानकारी Hindi typing kaise sikhe | जिसमे हमने आपको 3 तरीके से हिंदी टाइपिंग करने का तरीके को समझाया है | साथ ही wordpress में plugin के द्वारा भी आप हिंदी में पोस्ट लिख सकते हैं | उम्मीद करते है कि आपको समझ आ गया होगा कि हिंदी में टाइपिंग कैसे करते है | अगर आपको कोई समस्या आती है तो कमेंट box में लिखें या फिर mail के द्वारा हमसे संपर्क करें | अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे share ज़रूर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये जानकारी पहुँच सके | धन्यवाद!!

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top