Network marketing me log fail kyu hote hai | नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फ़ेल क्यों होते हैं

Network Marketing एक ऐसा business है जिसमे यदि नियम से और लगातार काम किया जाये तो ये आपका जीवन बदल सकता है | आप ऐसी life जी सकते हैं जो आप अपने सपनों में देखते हैं | एक ऐसी life जो आप दूसरों को जीते हुए देखते हैं और सोचते हैं कि काश! मेरी भी ऐसी life होती |

लेकिन क्या कारण है कि लोग इसके बारे में बात करना भी पसंद नही करते | जब लोगों को पता चलता है कि आप network marketing करते हैं तो लोग आपसे दूर भागने लगते हैं यहाँ तक कि आपका ख़ुद का दोस्त भी आपका फ़ोन उठाना बंद कर देता है |

और इससे भी बड़ी विडंबना तो ये है कि इस business में 2 से 3 साल बिताने के बाद भी लोगों का इस business पर भरोसा मज़बूत नहीं हो पाता | उन्हें हर वक़्त ये डर सताता रहता है कि कहीं मैं गलत प्रोफेशन में तो नही हूँ? क्या इससे मेरी गुज़र-बसर हो सकेगी? क्या मैं इसमें पूरी तरह secure हूँ? वगैरा वगैरा |

ऐसी स्थिति में उन लोगों की क्या हालत होती होगी, जिन्होंने अभी-अभी इस business को join किया है | वो कितना टिक पाएंगे इस business में?

आख़िर क्या वजह है, network marketing me log fail kyu hote hain. क्यों लोग failure के बारे में ज़्यादा सोचते हैं success के बारे में क्यों नहीं? Negativity क्यों आती है मन में?

आज हम उन गलतियों के बारे में जानेंगे जो बहुत ही साधारण सी हैं, लेकिन उनके असर बड़े होते हैं और एक अच्छे-खासे समझदार इंसान को भी failure की ओर ले जाते है |

Why people fail in Network marketing | network marketing में लोग फेल क्यों होते हैं 

जल्दी अमीर होने की लालसा (Lack of patience)

आजकल जल्दी अमीर बनने की जैसे होड़ से लगी हुई है | हर जगह जल्दी पैसा कमाने और रातों रात करोडपति बनने के तरीके बताये जा रहे हैं | Youtube अमीर बनने के ज्ञान से भरा पड़ा है | क्या बिना learning के earning संभव है? नहीं ना | ऐसा कोई shortcut नही है जो आपको रातों-रात अमीर बना सके |

Network marketing में आते ही लोग लाखों का चेक पाना चाहते है, लेकिन उनकी working zero होती है | जिस तरह एक डिग्री हासिल करने के लिए 3 – 5 साल का समय लगता है, उसी प्रकार network marketing में भी लगातार 3 से 5 साल का समय लगता है | Network marketing रातों-रात अमीर बनने का formula नही है |

जिन लोगों को लगता है कि इसमें बड़ी आसानी से बिना सीखे आप अमीर बन सकते है उन्हें इस business से निराशा ही हाथ आएगी | अगर वे इसमें लम्बे समय के लिए पूरी dedication के साथ बने रह सकते हैं तो ही network marketing join करें वरना छोड़ दें, अन्यथा आपका समय और पैसा दोनों व्यर्थ जायेंगे |

Direct selling business kya hai a complete guide in Hindi

Training ना लेना (Lack of knowledge)

Why people fail in network marketing 2

जो लोग सिर्फ पैसा देखकर इस business में आते हैं वे अक्सर fail हो जाते हैं, क्योंकि जिस तरह की मेहनत और knowledge ये business आपसे चाहता हैं, उसके लिए up-line की motivation, training और books पढना बहुत ज़रूरी होता है | ट्रेनिंग ही हमारा mind-set तैयार करती है जो किसी भी प्रकार की negativity से लड़ने के काम आती है |

इसे grow करने के लिए ज्यादातर लोग पहली रिजेक्शन मिलते ही इस business को छोड़ने का मन बना लेते हैं और दोष सारा network marketing पर डाल देते हैं | बिना learning, और proper knowledge के इस business को कर पाना बहुत मुश्किल होता है | दोस्तों ये करोंड़ों का business है इसे मामूली समझने की गलती ना करें |

Company का process न follow करना (Ignore company`s principles)

Network marketing एक regular passive income तक जाने का process है | इसलिए कुछ लोग इसे अपने तरीके से चलाना शुरू कर देते हैं | कंपनी का प्लान और process भूल जाते है | जैसा कि ऊपर बताया गया है कि यह learning and earning process है | जिसमे आप जितना ज्यादा सीखते हैं उतना ही बड़ा चेक आप लिख सकते हैं |

कंपनी का प्लान क्या है? कितना बताना है? कब बताना है? कौन-कौन से points पर ज्यादा जोर देना है, और कौन से बातों को ignore करना है? ये सब इस business के principles सीखने और follow करने से ही आएगा |

अगर आपकी कंपनी का प्लान सर्टिफाइड है और उसमे एक भी बात ऐसी नही है जो realstic (वास्तविक) न हो, तो इससे आप 50 लोगों के सामने भी बताएँगे, तो लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे और आपको join भी करेंगे |

Up-line पर depend रहना (Depend on up-line)

जब आप Network marketing join करते हैं तो शुरुआत में आपके up-line ही प्लान दिखाते हैं जो बिलकुल सही है, क्योंकि अभी आप सीख रहे हैं | ऐसा ही होना चाहिए | साथ-साथ आपको खुद भी प्लान दिखाना, सीखना चाहिए |

follow-up में up-line को ज़रूर साथ लेकर जाएँ | धीरे-धीरे आप भी प्लान दिखाने और follow-up करने में निपुणता हासिल कर लेंगे | सिर्फ up-line ही प्लान दिखाने आएगा तो ही प्लान होगा, ऐसी आदत ना बनायें |

हो सकता है कि आपका up-line किसी और जगह प्लान में busy हो, समय से ना सके | ऐसे में आपका प्लान छूट जाये और आपका prospect wait करके चला जाये |

कुछ लोगों का सोचना ये भी होता है कि हमारा up-line ही हमारे सभी प्लान करे और हमारे लिए टीम भी तैयार करके दे और हमें बिना कुछ किये पैसा आना शुरू हो जाये | लेकिन ये गलत habit है जो आपको failure की तरफ ले जाता है |

Down-line पर ध्यान ना देना

जैसा कि हमने बताया कि बहुत से लोग network marketing join करने के बाद up-line पर depend हो जाते हैं और down-line के बारे में ये सोचते हैं कि ये मेरे लिए टीम तैयार करें जिससे बिना कोई काम किये मुझे पैसा आता रहे | यह तरीका भी पूरी तरह गलत है |

Down-line वो पौधा होता है जिसे training और motivation के द्वारा सींचना पड़ता है तब कहीं जाकर आपका down-line आपके साथ एक बड़ी टीम खड़ी कर पाता है | जब तक आप काम करते हैं तब तक आपके down-line भी काम करते रहते हैं | इसलिए टीम में हमेशा बने रहें |

Time-Multiplication को ना समझना (Leveraging of time)

Why people fail in network marketing 3

आजकल market में फैली information के अनुसार लोगों को सिर्फ इतना ही समझ आता है कि यह सिर्फ लोगों को जोड़ने वाला काम है, चेन वाला business है | जबकि सच्चाई ये है कि ये आपके काम के घंटों को multiply करने का process है |

इसलिए अपने साथ जुड़ने वाले down-line को ये समझाएं ये business आपके एक दिन के 24 घंटों को 10000 घंटों में transform करता है | मान लीजिये कि 24 घंटों में आप 10 घंटे काम करते है अपने लिए, तो आपके लिए सिर्फ 10 घंटे का ही आउटपुट आएगा | अगर आप 1000 लोगों के 10-10 घंटे खरीद लेते हैं और वो सभी अपने लिए 10 घंटे काम करते है अपने लिए तो आपके लिए रोजाना 10000 घंटे काम होता है | इसलिए networking करने वाले लोग सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं |

Compounding को ignore करना (Leveraging of money)

दुनिया में networking ही एकमात्र ऐसा process है जो आपके काम और आपकी investment का compounding result देता है | इस business में जैसे-जैसे लोग आपके साथ जुड़ते जाते हैं वैसे वैसे आपके दिन के घंटे multiply होते जाते हैं | ठीक इसी प्रकार दिन प्रतिदिन आपकी होने वाली income भी multiply होती जाती है |

किसी और business में आप अकेले मेहनत करते है तो आपको output भी कम ही मिलता है लेकिन जब आप के साथ एक टीम काम करती है तो उन सभी का benefit भी आपको मिलता है जो किसी किसी भी business से मिलने वाले output से कहीं ज़्यादा होता है |

Visionary ना बनना (Lack of vision)

Why people fail in network marketing 4

Network marketing से जुड़ते समय आपके दिमाग में एक vision का होना ज़रूरी होता है कि आप इस business को क्यों join कर रहे हैं और जो आप यहां से क्या हासिल करना चाहते हैं तथा उसे आप कितने दिन या साल में पाना चाहते हैं |

सिर्फ जुड़ने से इस business से ना तो पैसा मिलता है और ना ही कोई लक्ष्य पूरा और न ही कोई सपना | इसलिए इस business से जो आप चाहते हैं उसका vision आपने mind में set करके आगे बढ़ें |

असफलता का डर (Looking for negativity)

ये एक ऐसा डर है जो हमें networking में ही नही, जिंदगी में भी आगे बढ़ने से रोकता है | किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले ही लोग negativity को अपना लेते हैं | असफलता का डर उन्हें घेर लेता है |

मैं तो जुड़ जाऊंगा लेकिन मैं किसी और नही जोड़ पाया तो? मैं ज्यादा लोगों को नही जानता | इस तरह के सवाल उन्हें आगे बढ़ने से रोकने लगते है | इस डर को सिर्फ एक ही व्यक्ति दूर कर सकता है और वो है आपका up-line | वो इसलिए क्योकि up-line इस दौर से गुज़र चुका है जिसमे अभी आप हैं | इसलिए अपने up-line को follow करते रहें | negativity छोड़ दें |

Self improvement ना करना (Punctuality, leadership)

आपकी team लगातार अच्छा काम करे, इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि आप लगातार अच्छा काम करते रहें | समय के पाबंद रहें, टीम को लगातार help करते रहें जैसे – Motivation, Books, Audio tape, Videos, training, seminar आदि |

अगर आप समय से Meetings, Seminar, Venue आदि attend करते रहें | लगातार नए लोगों से मिलते रहें | ये सब करने से आपकी टीम में विश्वास बना रहता है | मगर अफ़सोस, सभी लोग ऐसा नहीं कर पाते और एक बेहतर टीम कभी कड़ी नहीं हो पाती |

काम ना करना, सिर्फ सोचते रहना (Lack of efforts)

जिस प्रकार एक business या profession सफलता के लिए आपसे time और efforts की डिमांड करता है | उसी प्रकार networking की भी कुछ डिमांड होती हैं, जिन्हें पूरा करना होता है- जैसे

  • रोजाना नए लोगों को लिस्ट में शामिल करना
  • Regularly प्लान करना (5 प्लान रोजाना)
  • Regularly follow-up करना
  • कम से कम 5 प्लान रोजाना दिखाना
  • Meetings attend करना
  • Motivational books पढना

लेकिन ज़्यादातर लोग सिर्फ सपना ही देखते रहते हैं कि आज नही, कल करूँगा और कल कभी आता है नही | नतीजा, नए networker शुरुआत में ही fail हो जाते हैं और इसे छोड़कर फिर से वही पुराने routine में आ जाते हैं |

Positevity ना बनाये रखना (Low patience)

Networking में ज़रूरी है कि आप अपने mind को positive विचारों की खुराक देते रहें | जिस प्रकार शरीर को चलने को भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार mind को सही दिशा में बनाये रखने के लिए positive विचारों की dose बहुत ज़रूरी है |

एक स्वस्थ मश्तिष्क में रोजाना 60000 विचार आते हैं जिनमे से negative विचारों की संख्या ज्यादा होती है | इसलिए अपने दिमाग को positive विचारों की खुराक देते रहे जिससे negative विचारों की संख्या कम की जा सके | इसके लिए Books, audio, Videos आदि की सहायता लेनी चाहिए |

समस्याओं पर नही बल्कि समाधान खोजने पर ध्यान दें क्योंकि जब तक जीवन है तब तक समस्याएँ तो रहेंगी ही |

Update ना रहना (Update about company )

Networking में यह गलती भी बहुत देखने को मिलती है | हमेशा अपनी कंपनी के बारे मे अपडेट रहें, जैसे-

  • Upcoming seminar
  • Recent achievers
  • Latest Products
  • Updates in plan
  • क्या market में कोई और networking कंपनी आई है?
  • क्या हमारे products उसके products से बेहतर हैं?
  • टीम में कौन से नए लोग शामिल हुए हैं?
  • टीम के ऐसे कितने लोग हैं जिनका अभी तक कोई अचीवमेंट नही हुआ है?

इन सभी के बारे में सुनिश्चित आंकड़े रखें और जहाँ तक हो सके अपनी टीम के सामने आ रही समस्याओं को कम करें |

Low investment, No loss (no danger)

बहुत से लोग इस कारण से भी fail हो जाते हैं कि इसमें शामिल होने के लिए बहुत बड़ी investment की आवश्यकता नहीं होती है, न ही किसी बड़ी डिग्री ओर ना ही कोई खास talent |

इसलिए कुछ लोग तो इसमें सिर्फ किस्मत आजमाने के लिये ही इसकी शुरुआत करते हैं | सफल हो गए तो ठीक है नहीं तो कोई बड़ा नुक्सान होने वाला नही है | इसी वजह से लोग इसमें invest तो कर लेते हैं लेकिन उतनी मेहनत नही कर पाते जितनी ये business demand करता है |

दोस्तों अभी तक मैंने आपको 14 ऐसे कारण बताये हैं जिन को करने से लोग network marketing में fail हो जाते हैं | अब एक कारण ऐसा भी बताता हूँ जिसको करने से आप कामयाब होते हैं | ये एक ऐसी चीज़ है जो आपको जितनी ज्यादा मिलती है उतने ही आपके कामयाब होने के chances बढ़ जाते हैं और वो है – Rejection

Bonus point – लोग मना करते हैं (Business of rejection)

Network marketing रिजेक्शन का business है | आप चाहें या ना चाहें rejection तो आपको मिलनी ही है | आप लोगों को प्लान दिखाते हैं, अचीवमेंट दिखाते हैं, फिर भी लोग आपके साथ जुड़ने से मना कर देते हैं |

कारण आप rejection को face नही कर पा रहे हैं | fear आपकी आँखों में दिखाई देने लगता है | अगर आप rejection नही झेल सकते तो माफ़ कीजिये आप network marketing में कभी सफल नही हो सकेंगे | ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें और सवालों के positive जवाब दें |

समस्या ये है कि इस business में पैसा लगाने के बाद भी लोग इसे अपना business नही समझते | क्योंकि investment इतनी छोटी होती है कि लोग जरा सी rejection आते ही उसे tackle करने की बजाय इसे quit करना पसंद करते हैं |

दुनिया का ऐसा कोई भी business नही जिसमे rejection नही आती | सोच के देखिये…..| लेकिन सफल वही business होता है जिसे rejection के बावजूद भी किया जाता है | करना ही चाहिए, क्योंकि….This is the business of rejection |

Bonus point – Be a finisher, not beginner

लोग network marketing की शुरुआत तो कर लेते हैं लेकिन इसे बीच में ही छोड़ देते है | मतलब कुछ लोगों की ये आदत में शुमार होता है कि वो किसी भी काम को शुरू तो कर लेते हैं लेकिन कभी ख़त्म नही कर पाते |

ठीक ऐसे ही अगर आप भी काम को ख़त्म करने से पहले ही छोड़ देते है, finish नही कर पाते है तो आपसे request है कि आप networking business न करें | अगर आप finisher नही है तो finisher बने और ज़रूर इस business को join करें | ये बड़ा ही सुनेहरा अवसर है, जिसने लाखों लोगों की ज़िन्दगी बदली हैं |

आपने अक्सर सुना होगा कि “ये काम हमने कर-कर के छोड़ दिए” | दोस्त काम को अधूरा छोड़ देने से चीजें नही मिलती, न ही सफलता और न ही पैसा और ना ही जीवन में आपका कोई सपना पूरा हो पाता है |

आज आपने सीखा-

Network marketing न तो रातों-रात करोडपति बनने का business है और ना ही इसमें तुक्के से सफलता मिलती है | बल्कि कड़ी मेहनत और पूरी dedication के साथ अगर इसमें 3 साल लगा दिए जाएँ तो आप वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आपने पिछले 30 सालों में भी नही पाया है | बशर्ते कि इस article में बताई गई गलतियों को आप न दोहराएँ |

लोगों के दिमाग में network marketing को लेकर negativity भरी पड़ी है | जहाँ भी आप जायेंगे आपको negative लोग ही मिलेंगे | उनसे मिलकर लोगों को लगता है कि शायद मैं ही गलत field में आ गया हूँ | सब लोग इसके बारे में negative हैं कोई जानना ही नही चाहता | कारण ये है कि लोग नही चाहते कि इस field में कामयाब बनें | उनको जानकारी ही नही है कि ये सही है या गलत | क्यों चाहे….?

सपना आपका है तो चाहना भी आपको ही पड़ेगा | एक बात बता दूं दोस्त! दुनिया में सिर्फ एक ही business ऐसा है जो कम समय में सबसे ज्यादा दौलत और शोहरत देता और लगातार देता है  और वो है- network marketing. दुनिया के सबसे टॉप सबसे अमीर लोग इसी तरीके से अमीर होते हैं | आप भी उनमे से एक हो सकते हैं |

आपको ये article कैसा लगा हमें comment करके ज़रूर बताएं | अगर share करने लायक समझें तो शेयर करें | हो सकता है कोई network marketing के बारे में गलत धारणा बनाये बैठा हो और ये article उनकी थोड़ी सी मदद कर दे | बने रहिये itechshala के साथ |

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

13 thoughts on “Network marketing me log fail kyu hote hai | नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फ़ेल क्यों होते हैं”

  1. I’m reallly inspiredd togetheer with your writing abiliities and also with thee lwyout on your blog.
    Is this a ppaid subject orr ddid you modify itt your self?
    Anyay stay up tthe eexcellent higth quality writing, iit iss are to peer a great weblog like this onee these days..

  2. Grat work!Thhat iis tthe kin oof information that aare supposed
    to be shared acros the internet. Disgrace on Google foor nott positioning this post upper!
    Come oon ovcer annd discuss with my sitye . Thanks =)

  3. Woww thatt was odd. I just wrote ann very long comment but after I clicked submit myy comment didn’t show up.

    Grrrr… wrll I’m noot writing all that ovr again. Regardless, just wanted to sayy excellet blog!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top