Social media kya hai | social media marketing kya hai

Social media क्या है? यह सवाल कभी ना कभी हर किसी के मन में ज़रूर आता होगा | आए दिन ख़बरों में सुनने को और न्यूज़ में देखने को मिलता रहता कि ये वीडियो Social media में तेज़ी से वायरल हो रहा है | कई बार किसी celebrity की ख़बरें भी Social media पर वायरल होती रहती हैं |क्या आप जानना चाहते हैं कि सोशल मीडिया क्या है?

Social media ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनका उपयोग आजकल के बच्चे और युवा वर्ग सबसे ज्यादा और बड़ी आसानी से कर रहे हैं | और यह सब संभव हो पाया है internet और Smartphones कि वजह से | यह ऐसा ज़रिया जिसके द्वारा आप अपने विचारों को बहुत तेज़ी से एक समय में बहुत से लोगों तक पहुंचा सकते हैं |आज के इस article में ‘Social media kya hai’ के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही इसके फ़ायदे और नुकसान को भी समझेंगे |

Social media की speed Television, Newspaper आदि से कहीं ज्यादा है क्योंकि सोशल मीडिया smartphone के कारण हर किसी के हाथों में रहता है जिसका कभी भी कहीं भी बड़ी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है | आइए विस्तार से समझते हैं कि social media kya hai?

Social media meaning in Hindi

यह कोई एक software या application नही है बल्कि बहुत सी apps और software का समूह है किसी भी user के login करने पर या mobile नंबर register करने पर प्रयोग करने के लिए खुलता है |

सोशल मीडिया में Facebook Whatsapp, Instagram, Telegram, Snapchat, Zilli, YouTube, Twitter, आदि बहुत सी apps का समूह है | इन सभी apps को computer और सबसे ज्यादा smartphones के द्वारा प्रयोग किया जाता है | इसी को Social media कहा जाता है |

इनके अलावा भी बहुत सी ऐसी apps जो सोशल मीडिया की श्रेणी में आते हैं और जिनका प्रयोग अलग अलग interest (रुचि) के आधार पर किया जाता है |

Social media marketing kya hai

Social media kya hai

सोशल मीडिया ने भी सबसे बढ़कर योगदान दिया | अगर आपका अपना कोई business है और आप उसे और आगे ले जाना चाहते है तो सोशल मीडिया सबसे अच्छा साधन माना जाता है |

सोशल मीडिया के ज़रिये आप अपने विज्ञापन को एक समय में लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है | बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जिनके द्वारा आप अपने ads को promote कर सकते है जैसे – Facebook, justdial, Amazon, Flipkart, Olx, आदि |

सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा viewer हैं जो हर समय active रहते हैं | ये तो सभी जानते है आजकल लोग TV उतना नहीं देते जितना कि smartphone देखते हैं | औसतन हर वो आदमी जो smartphone रखता है वह अपने 24 घंटों में से कम से कम 4 घंटे अपने smartphone के साथ बिताता है |

ऐसे में ज्यादा से ज़्यादा लोगों को ads दिखाया जा सकता है | जितने ज्यादा लोग आपके ads को visit करेंगे उतने ही आपकी sales के increase होने के chances बढ़ जाते हैं | आपका product या services के sales में इज़ाफा होने के chances अधिक हो जाते हैं |

Social media kya hai kaise use kare

इसे use करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नही होती | बस कुछ चीज़ों का आपके पास होना ज़रूरी है और world के बहुत से लोगों से आप एक साथ जुड़ सकते है और अपने विचारों को share कर सकते है | सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए कुछ basic चीजें चाहिए, जैसे –

  • Smartphone or Computer
  • One mobile number
  • Internet connection
  • Gmail account

जब किसी चीज़ का अविष्कार होता है तो उसके साथ उसके फ़ायदे और नुकसान भी जुड़े होते हैं | ठीक वैसे ही जैसे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं |

जहाँ एक ओर सोशल मीडिया लोगों को आकर्षित करके रुचि पैदा करता है वहीं दूसरी ओर इसके बुरे प्रभाव से भी कोई नही बच सकता | आइए इसके positive और negative impact के बारे में जानने की कोशिश करते हैं |

Advantages of social media

Social media kya hai

Education

शिक्षा के क्षेत्र में भी सोशल मीडिया में अतुलनीय योगदान दिया है | इससे education से related बहुत से काम online सोशल मीडिया के आसानी से कर लिए जाते है | और सबसे बड़ी बात समय कि भी बचत हो जाती है |

ख़ासकर lock-down के समय में भी विशेष योगदान रहा | जब स्कूल ,कॉलेज और office पहुँचना लोगों के लिए आसान नही था तो उस समय “Work from home” जैसी योजनाओं को भी बढ़ावा मिला साथ ही Online assignment, Online classes, Report, Projects आदि भी सोशल मीडिया के जरिए ही संभव हो सके | यहाँ पर internet ने भी विशेष भूमिका निभाई और आज भी ये process जारी है |

Whatsapp web kya hai? Laptop me whatsapp kaise chalayen?

Youth training

सोशल मीडिया के प्रभाव सबसे ज्यादा युवा वर्ग पर पड़ रहा है जो उन्हें नए नए तरीके से एक समय में एक से ज्यादा लोगों तक अपने विचारों को पहुँचाने में मदद कर रहा है | युवा वर्ग YouTube, Facebook, Twitter, Whatsapp आदि के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने विचारों को रख पा रहे हैं |

करोड़ों लोग कई घंटो तक अपने smartphone का प्रयोग करते है और mobile apps के जरिये सोशल मीडिया से connected रहते हैं ऐसे में ज्यादा लोगों तक access करना और आसान होता जा रहा है |

Creative

Social media से लोगों की creativity भी बढ़ी है क्योंकि इससे कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है इसलिए लोगों की ज्यादा से ज्यादा attention पाने की लालसा में लोगों से और बेहतर तरीके से सूचना शुरू किया और लोगों नए नए concept लेकर आना शुरू किया |

सोशल मीडिया से लोगों की अपनी skill को और मज़बूती से निखारना का मौका मिला और बेहतर प्रदर्शन भी किया | कुछ लोग तो रातों रात इतने popular हुए की वो स्टार बन गए | नई नई चीज़ें देखना और उनके बारे में जानना किसे पसंद नही आता | इसलिए सोशल मीडिया में द्वारा ये सब संभव हो पाया |

Self confidence

सोशल मीडिया के द्वारा लोगों कि creativity तो बढ़ी ही साथ ही लोगों का self confidence भी और मज़बूत हुआ | New ideas, Sharing, chatting, Emails आदि से लोगों से अपने आप को मार्किट से जोड़ा और सफल प्रदर्शन किया | अलग अलग category के लोगों तक उनकी पसंद का content आसानी से share करना संभव हुआ |

Job searching

Facebook, LinkedIn, Naukari.com आदि से घर बैठे जॉब search करना आसान हो गया | बहुत से online work platform से लोगों से पैसा भी कमाना शुरू किया | सोशल मीडिया के द्वारा आप घर बैठे आराम से अपनी पसंद की जॉब चुन सकते है |

Follow the success

बहुत से सफ़ल लोगों से सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी सफलता और अपने struggle को share किया | जिससे उन लोगों को प्रेरणा मिली जो वाकई अपनी life में कुछ करना चाहते है |

कई बार लोग बहुत talented होते हुए भी कुछ नही कर पाते | उन्हें ज़रुरत होती है एक आंतरिक प्रेरणा की , जो उन्हें सफल लोगों के struggle को जानकर मिलती है और वो उस struggle से प्रेरित होकर सफलता की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं |

Relation build-up

Social media के द्वारा दूर-दराज में रहने वाले दोस्तों रिश्तेदारों से संपर्क करना आसान हुआ। विशेष कर कि lockdown जैसे समय में जहां लोग अपने घरों में बंद हो गए | लोगों का आना जाना संभव नहीं था, ऐसे में सोशल मीडिया ने विशेष भूमिका निभाई।

Social media में Email, Chat, Voice call, video call आदि के द्वारा लोगों से संपर्क करना आसान हुआ | इसके अलावा जिन लोगों का अपना business है उन से अच्छे relation build-up, follow-up करना भी संभव हो पाया जिससे कि उनके terms and condition भी बने रहें |

Online Earning

Social media के ज़रिए ऑनलाइन पैसा कमाना भी एक अच्छा साधन बनकर उभरा | Blogging, Facebook, Email marketing, और YouTube, जैसे अच्छे portal के द्वारा लोगों ने पैसा भी कमाना शुरू किया |

Best Blogging platforms in Hindi

जो लोग किसी वजह से जॉब नही कर सकते उनके लिए सोशल मीडिया ने online earning के बहुत से साधन पेश किए | यहाँ पर लोग अपने talent के ज़रिये अच्छा पैसा कमा सकते हैं और कमाते भी हैं | आप YouTube पर जाकर देख सकते हैं | जहाँ पर सफल लोगों से अपने struggle और experience को share किया हुआ है |

जैसे-जैसे technology का विस्तार हुआ वैसे वैसे लोगों ने अपने talent के ज़रिये नए नए option खोजने शुरू किये जिनसे लोगों को inspiration मिल सकें, जिससे कि लोग पैसा कम सकें |

social media से और भी बहुत से लाभ हुए हैं जिनके द्वारा लोगों को एक दुसरे की मदद के भी कई मौके मिलते है | बहुत से ऐसे सोशल ग्रुप हैं जो बहुत से NGO को operate करते हैं और social media के द्वारा एक दुसरे के interconnected रहते हैं |

Disadvantages of social media

Social media kya hai

दोस्तों जिस प्रकार किसी चीज़ के बहुत से लाभ होते उसी प्रकार उसके दुष्प्रभाव भी उसके साथ जुड़े रहते हैं | social media के जहाँ बहुत से अनगिनत लाभ है वहीँ इसकी बहुत सी हानियाँ भी है | चलिए एक नज़र सोशल मीडिया कि हानियों पर भी डालते हैं |

Increase cybercrime

Internet पर बहुत सी ऐसी website है जिस पर visit करने के लिए आयु सीमा तय की होती है जिन्हें 18+ के user ही access कर सकते हैं।

कई बार कम जानकारी और नासमझी के कारण युवा गलत website पर redirect हो जाते हैं और भटक जाते हैं जो आगे चलकर उनके भविष्य के लिए बाधा बन जाता है |

Hacking जैसी घटनाएं भी सामने आने लगती हैं ऐसी घटनाओं से cyber attack को बढ़ावा मिलता है जो किसी भी देश और उसके युवा वर्ग के लिए अच्छी बात नहीं होती |

Emotional depression

जैसा कि हमने बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने अच्छी सफलता हासिल की हैं और अपना अच्छा status develop किया है | सफलता उम्र नहीं देखती इसलिए कुछ यूजर ने कम उम्र में ही सफलता को हासिल किया है।

आजकल के युवा कम से कम समय में और बिना hard-work के सफलता पाना चाहते हैं | अपने से कम उम्र के लोगों को देखकर कई बार मन में अवसाद यानी depression पैदा हो जाता है | उन्हें अपना ज्ञान कम लगने लगता है और वे अपने आपको कम आंकने लगते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

हर किसी की क्षमता अलग-अलग होती है अगर कठिन परिश्रम से लक्ष्य निर्धारित कर के काम किया जाए तो सफलता मिलती है | यहां पर जरूरत है जागरूकता और आंतरिक प्रेरणा की।

Insomnia (Lack of Sleep)

सोशल मीडिया से एक बड़ा नुकसान यह भी हुआ है कि लोगों में अनिद्रा की समस्या आ गई है क्योंकि computer या smartphone से निकलने वाली light आंखों को नुकसान पहुंचाती है |

Facebook, Twitter और YouTube आदि पर कई घंटों तक visit करना नींद पूरी न होने का कारण बन जाता है | जिससे अगले दिन अनिद्रा की समस्या बनी रहती है और हमारे अगले दिन की performance भी खराब हो जाती है |

Lack of consistency

एकाग्रता की कमी-कई घंटों तक सोशल मीडिया visit करते रहने से इसकी आदत पड़ जाती है और हमारे सभी जरूरी काम पीछे छूटने लगते हैं जैसे- School work, Homework, Office projects, Self study, आदि |

आपने ज़रूरी कामों को छोड़कर सोशल मीडिया में मन लगा लेते हैं और इसे ज्यादा समय देने लगते हैं जो किसी को भी असफलता की ओर ले जाने में सक्षम है इसलिए सोशल मीडिया को सही दिशा में यूज़ करें और अपनी important कामों को भी समय दे।

Eyesight weak

सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्रभाव आंखों पर पड़ता है जो शारीरिक दृष्टि से सही नहीं है | जैसा कि हमने बताया कि smartphone के जरिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया को एक्सेस किया जाता है |

ज्यादा देर तक smartphone से Eye Contact बनाने से इसे निकलने वाली लाइट हमारी आँखों पर दुष्प्रभाव डालती है जिसे हमारी Eyesight कमजोर होने लगती है और हमें आगे चलकर कमर उम्र में ही glasses का यूज करना पड़ता है |

आँखों को बचाने के लिए smartphone अपनी आंखों के बीच 30 से 45 सेंटीमीटर का distance बनाए रखें और बीच-बीच में इसका प्रयोग बंद करते रहें समय अंतराल बनाएं और अपने जरूरी कामों को भी समय दे।

Adult content

युवाओं को भटकाने में adult content का विशेष हाथ है जो सही नहीं है | adult content को सोशल मीडिया और search engine पर आसानी से खोजा जा सकता है | यह युवाओं की सोचने की क्षमता को प्रभावित करता है और वे उन सभी बुरी आदतों अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं जो आगे चलकर उन्हें सिर्फ नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

सोशल मीडिया बहुत ही भड़काऊ पोस्ट भी होती है | इनके बारे में लोग अलग सोच विकसित कर लेते हैं और समाज में फैली बुराइयों से लड़ने के बजाय उनके साथ शामिल हो जाते हैं। इसलिए सोशल मीडिया के सही प्रयोग को समझें और सही जानकारी एक दूसरे से शेयर करें साथ ही अपने जरूरी कामों को भी पूरा समय दें |

Lack of sports

आजकल सबसे लोग सोशल मीडिया में इतने busy हो गए हैं कि बाहर खेलना पसंद नहीं करते हैं खासकर बच्चे और युवा वर्ग। आजकल के बच्चों को मैदान में खेलने की बजाय smartphone और वीडियो गेम्स के साथ खेलना ज्यादा रुचिकर लगता है जो उनके बौद्धिक विकास में बाधा डालता है।

बाहर खेल कूद में शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और शरीर को स्फूर्ति मिलती है | इसलिए अपने बच्चों को बाहर खेलने जरूर भेजें और सोशल मीडिया का सही उपयोग सिखाएं।

Irrelevant post

आए दिन सोशल मीडिया पर इस Irrelevant post भी शेयर की जाती हैं | जिनका मकसद आपकी personal details जैसे- Account Number, PAN card number, Aadhaar card number, Bank account password, सोशल मीडिया अकाउंट आदि की जानकारी चुराना होता है | इस तरह की पोस्ट fake होती है। इन से जहां तक हो सके बचना चाहिए |

ऐसी पोस्ट का जवाब न दें और किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जहां आप कोई नकद इनाम या लॉटरी की बात की गई हो | कुछ गलत लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया के जरिए भोले-भाले लोगों को रखते हैं और हर समय online active रहते हैं।

Password kise kehte hain? Strong password kaise banaye?

Social media advantages कैसे लें

नीचे कुछ तरीके बताए जा रहे है जिनको अपनाकर आप सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बच सकते है :

  • Smartphone का प्रयोग जरूरत पड़ने पर ही करें बेवजह अपने कामों को छोड़कर उस को समय न दें |
  • अपने Account details और personal photos को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें |
  • अपना password या OTP पर किसी भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक ना करें |
  • अनचाहे विज्ञापन और लुभावनी लिंक पर क्लिक ना करें |
  • Unwanted Emails का जवाब ना दें और ना ही उसे ओपन करें |
  • अपने बच्चों को सोशल मीडिया की सही पावर समझाएं | जिससे कि वे इसका सही इस्तेमाल कर सकें |
  • Adult content से दूरी बनाए रखें और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें |
  • बच्चों को smartphone से खेलने की बजाय ground में खेलने के लिए प्रेरित करें।
  • Smartphone और Computer से एक निश्चित दूरी का इस्तेमाल करें | जिससे कि इनसे निकलने वाली रौशनी से आँखों को कम से कम हानि हो |
  • अगर आपका कंप्यूटर पर ज्यादा समय तक काम रहता है तो 40-45 मिनट के बाद बीच-बीच में अपने स्थान से 5 मिनट के लिए उठ जाएं और device से कम से कम Eye Contact रखें |
  • रात में ज्यादा देर तक और ज्यादा brightness में smartphone का use ना करें बहुत जरूरी हो तो brightness कम कर ले या night mode open कर लें ।

Uses of Computer- A complete Hindi Guide

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आज हमने social media kya hai kaise use kare से जुड़े अच्छे और बुरे नतीजों पर चर्चा की | हर चीज के साथ लाभ और हानि जुड़ी रहती हैं | इसलिए हमें स्वयं यह तय करना होता है कि सही क्या है | हमारी इस पोस्ट को लिखने का लक्ष्य सिर्फ यही है कि सोशल मीडिया का सही दिशा में प्रयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें कि सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे करना चाहिए | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना न भूलें और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें ताकि हम और बेहतर कंटेंट आपके लिए ला सकें | धन्यवाद!! पढ़ते रहिए Itechshala.com

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love

2 thoughts on “Social media kya hai | social media marketing kya hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top