Web browser kya hai? कैसे काम करता है ? सबसे ज्यादा use किया जाने वाला browser कौन सा है? Browser एक software program होता है जो search engine को access करने का platform होता है | एक ऐसा door होता है जिसमें जाकर Search engine का use किया जाता है और अपनी मर्ज़ी का content search किया जाता है |
क्या आप जानते हैं कि विश्व की कुल आबादी में से 60% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल रोज़ाना करते हैं | इसके लिए उन्हें Browser की ज़रुरत पड़ती है | Browser को computer term में ‘web Browser’ कहते हैं और आम भाषा में Browser कहा जाता है |
कई बार लोग search engine और web Browser में फ़र्क नही कर पाते | आज के इस article में हम कोशिश करेंगे कि दोनों के अंतर को समझा सकें |
मान लीजिए किसी कमरे में कई प्रकार की जानकारी पड़ी हुई है और उस कमरे में जाने के लिए एक दरवाज़ा है जिसे खोलने के बाद ही उस जानकारी को हासिल किया जा सकता है | तो यहाँ पर दरवाज़ा हुआ web Browser और कमरे में पड़ी जानकारी हुई Google | चलिए आगे बढ़ते हैं –
अगर किसी को कोई Smartphone search करना हो तो वह सीधे Google पर खोजने लगता है | लेकिन वास्तविकता यह है कि पहले user को Chrome या Firefox जैसे browser को open करना पड़ता है उसके बाद ही Google को access किया जाता है |
इसमें कोई संदेह नही कि इस समय इस article को पढ़ते हुए आप Chrome, Opera या Firefox जैसे browser का ही उपयोग कर रहे होंगे | ये तीनों पूरे world में सबसे ज्यादा popular हैं और बहुत use किये जाते हैं |
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा भी बहुत से ऐसे browser हैं जो काफी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा use किये जाते हैं और वे काफी तेज़ गति से काम भी करते हैं | क्या आप बाकी browser के बारे में भी जानना चाहेंगे ?
आज के इस article हम उन्ही चुनिंदा web browser के बारे में बात करेंगे | उससे पहले जानते हैं कि browser कैसे काम करता है और इसकी ज़रुरत क्यों पड़ती है |
Web Browser kya hai | kaise download kare
Browser और Search engine को एक साथ access करने के लिए internet का प्रयोग किया जाता है, जो बहुत ही ज़रूरी होता है | Browser को Tablet PC, कंप्यूटर, और smartphone जैसे उपकरणों के द्वारा access किया जाता है |
Web Browser का कार्य सिर्फ इतना है कि वह search किये गए results को तेज़ी से display पर दिखाए | Search engine पर query search करने के लिए Web Browser की ज़रुरत होती है | जैसा कि आप जानते हैं कि Web Browser एक निश्चित coding में लिखे गए program होते हैं जिनमे HTML मुख्य रूप से प्रयोग की जाती है, इसके अलावा CSS, Java Script, और PHP जैसी programming languages का भी प्रयोग किया जाता है |
Browser इन्ही pages में से result search करके display पर show कर देता है और जहाँ पर browser coding पढ़ने में असमर्थ होता है वहां पर ये error show कर देता है |
इसके साथ browser हमे security भी देता है | अगर कोई cyber attack जैसे Hacking,या computer virus अटैक होता है तो browser आपको पहले ही सूचित कर देता है और पिछले page पर वापस जाने के लिए notification show करने लगता हैं ताकि आप उस पेज पर न जाएँ और आपका personal data चोरी होने से बच जाए |
computer virus kya hai in Hindi | कंप्यूटर वायरस से कैसे बचें?
Web Browser definition in Hindi
ऐसा software जो search engine पर load किये गए web pages को user की query के अनुसार result display करता है, web browser कहलाता है |
Search Engine पर बहुत सारी जानकारी website के web-pages रूप में save की हुई होती हैं जिन्हें एक URL के द्वारा access किया जाता है जैसे- https://itechshala.com/ URL से जुड़े data को स्क्रीन पर display करने का काम browser ही करता है हमें सिर्फ उसको command देना होता है |
किसी भी browser में दिखाई जाने वाली information एक URL से search की जाती है जो एक दूसरे से hyperlink के द्वारा जुड़ी होती है जो search engine में keyword टाइप करने पर display पर दिखाई जाती है | आइए एक नज़र browser के इतिहास पर भी डाल लेते हैं |
Web Browser ka itihas | Browser history in Hindi
सबसे पहला web browser 1990 में Tim Berners Lee द्वारा बनाया गया था जिसे W3C का नाम दिया गया था यानी “World Wide Web” | जो आज भी सभी website के पहले लिखा होता है | बाद में इसका नाम बदलकर Nexus कर दिया गया |
1992 में LYNX (लिंक्स) नाम का browser launch किया गया जो केवल text आधारित data ही display कर सकता था | इसमें images या graphics आदि को display करने की क्षमता नही थी |
1993 में Marc Andersen ने Mosaic नाम का browser बनाया जो images और text दोनों को display करने की क्षमता रखता था | बाद में इसका नाम Netscape कर दिया गया | यह उन दिनों का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला browser था और काफी तेज़ी से काम करता था |
1995 में Microsoft company ने Internet Explorer नाम का browser launch किया | उन्ही दिनों windows`95 जो कि एक Operating system था, भी launch किया गया था | आज भी Internet Explorer windows के सभी versions में free by default आता है |
चलिए अब एक-एक करके सभी browser के बारे में जानना शुरू करते है और शुरुआत करते हैं उस browser से जो computer world में सबसे ज्यादा use किया जाता है और कई वर्षों से नंबर-एक पर है |
Web Browser list | Top web browser download
इसे गूगल द्वारा ही 2 सितंबर 2008 में शुरू किया गया है और यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Android IOS Windows, Linux आदि को सपोर्ट करता है यानी कि इसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में run किया जा सकता है इसमें extension को add करके इसे और आसान बनाया जा सकता है यह free और open source product है |
दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला web browser download करने के लिए यहाँ click करें |
इसको डाउनलोड करने के लिए और use करने के लिए आपको कोई पे नहीं करना पड़ता है और ना ही किसी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है Google Search Engine से जुड़कर Chrome ब्राउज़र में total इंटरनेट market का 69% हिस्सा अपने कब्ज़े में क्या हुआ और world का Number : 1 web browser है |
अभी तक Chrome ब्राउजर के 85 से ज्यादा versions launch हो चुके हैं | लगभग हर महीने एक नया version launch किया जाता है लेकिन आपको इनका पता नहीं चलेगा क्योंकि यह सब बैकग्राउंड में चलता रहता है आप चाहे तो सेटिंग में जाकर हो चुके बदलाव को आसानी से देख सकते हैं |
हाल ही में भी Chrome का नया version Chrome बीटा launch किया गया जो पहले browser से 30-40% अधिक तेजी से web pages को display करता है|
इसे 22 सितंबर 2002 को open source platform के रूप में launch किया गया | Firefox, web browser की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है जिसने total Internet market का 10.22% हिस्सा अपने कब्ज़े में किया हुआ है |
इसे Mozilla corporation नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है यह ब्राउज़र भी बहुत तेजी से रिजल्ट डिस्प्ले करता है और windows, Linux, MAC OS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है इसे मोबाइल और desktop दोनों पर ही आसानी से रन किया जा सकता है |
जहां एक और इसे चलाना आसान है वहीं दूसरी ओर से अपनी इच्छा अनुसार customize भी किया जा सकता है इसका नया और fast updated version Firefox Quantum है|
Internet explorer browser
और यह रहा सबसे पुराना और भरोसेमंद ब्राउज़र जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा 16 अगस्त 1995 में Windows`95 के साथ launch किया गया और आज भी यह किसी भी ब्राउजर windows version में pre-installed आता है |
चाहे वह windows XP हो या windows10 हो इसे बनाने में basically C++ लैंग्वेज का प्रयोग किया गया है यह ब्राउज़र आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखता है और आज भी यह रोज़ाना लाखों user के द्वारा प्रयोग किया जाता है हालांकि है उतना तेजी से रिजल्ट नहीं show करता है | फिर भी यह आपके उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहता है
Internet explorer edge browser
15 जनवरी 2020 में इसका updated version Internet Explorer Edge को launch किया गया जो 40% तेजी से result pages को show करता है इसमें दो बड़े features को शामिल किया गया है:
Cross-site fishing
यह हानिकारक रूप से लिखी गई script को पहचान लेता है और ऐसे pages को ओपन नहीं करता है
Click hijacking
Click hijacking में कई बार user को click करने का बटन तो दिखाया जाता है लेकिन इसे दबाते ही user किसी अन्य page पर redirect हो जाता है यह ऐसे pages की script को कंप्यूटर में save होने से बचाता है और user की privacy का भी ध्यान रखता है।
Opera ब्राउज़र को 10 अप्रैल 1995 में रिलीज किया गया था यह भी काफी fast और smart browser है और free तो use available है यह उन्वान्तेद advertisement को रोकता है और आपके browsing experience को control करता है इसमें fast VPN service भी दी गई है साथ ही search किए गए रिजल्ट pages को एक uniform में locate करके display करता है
इसके साथ ही आप इसमें whatsapp web और Facebook, Messenger को भी आसानी से add कर सकते हैं यह पूरी तरह से भरोसेमंद है और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ friendly है | Android version के साथ Opera mini को download करके use किया जा सकता है
इस ब्राउज़र को 7 जनवरी 2003 को launch किया गया था | Mac OS और IOS जैसे Operating System के लिए यह inbuilt उपलब्ध है इसे manually भी install किया जा सकता है iphone जैसे popular brand में भी यह फ्री उपलब्ध है इसे Apple कंपनी द्वारा launch किया गया है |
Safari browser in-house और Third party extension को उपयोग करने की भी सुविधा देता है इसमें fishing और malware से सुरक्षा जैसे features पहले से ही मौजूद है जब आप ब्राउज़र को open करते हैं तो यह पहले की गई सर्च को एक preview के रूप में दिखाता है जिसे cover-flow कहते हैं इसे Apple की official website से भी free में download किया जा सकता है |
27 जनवरी 2015 को इस ब्राउज़र को launch किया गया | यह उसी team द्वारा बनाया गया है जिसने Opera browser को बनाया है वैसे इसे आधिकारिक रूप से पब्लिक के लिए 6 अप्रैल 2016 को रिलीज किया गया था यह भी उतने ही अच्छी तरह से रिजल्ट pages को दिखाता है जितना कि Opera दिखाता है इसे C++ language में लिखा गया है और इसे सभी तरह की programming languages में लिखे गए program को पढ़ने की क्षमता दी गई है |
Vivaldi web browser की सबसे खास बात यह है की user द्वारा इसे हर तरह से customize किया जा सकता है चाहे वह font हो या color हो या फिर result किस तरह से show होना चाहिए वह भी। इसके साथ Chrome पर दिखाए जाने वाले ads को भी यहां दिखाए जाने की सुविधा उपलब्ध है।
8 अप्रैल 2018 में एक नया ब्राउजर launch किया गया जिसका नाम है Avast secure browser | इसे Avast corporation द्वारा पेश किया गया है | बहुत कम लोगों को यह पता है कि Avast का एक browser भी है | इससे पहले सभी लोग Avast antivirus ही use करते आए हैं जो 1995 में रिलीज किया गया था।
इस लेख के माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि जैसे Chrome और Firefox जैसे ब्राउज़र हैं उसी प्रकार Avast भी एक browser है जो surfing के लिए पूरी तरह से safe है | यह searching के लिए भी एक बेहतर tool है जो विज्ञापनों को block करता है, Tracking रोकता है और fishing ,Malware जैसे असुरक्षित access से सुरक्षा देता है।
इसे windows के सभी version के साथ प्रयोग किया जा सकता है जैसे Windows XP, Windows 7, Windows8,Windows 10 आदि। Mac और IOS जैसे Operating System पर भी इसे आसानी से run किया जा सकता है।
यह web browser 13 नवंबर 2019 को Web browser launch किया गया जो आपकी गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है यह Chromium project पर based है और Chrome के जैसा ही behave करता है। एक open source program है और free to use उपलब्ध है यह unwanted access, Tracking, Cookies और अन्य प्रकार के malware से बचाता है।
अभी तक इस लेख में बताए गए browser में से सबसे तेज web browser को ही माना जाता है यह और बात है कि popularity की वजह से Chrome और Firefox जैसे browser ही ज्यादा use किए जाते हैं इसके reward program के द्वारा आप ads पर click करके credit भी प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च भी कर सकते हैं यह भी Windows के सभी version के साथ अच्छी तरह से काम करता है।
यह web browser 20 सितंबर 2002 में एक और browser को launch किया गया जो बेहद अच्छे result pages display करता है साथ ही यह user की privacy और security को manage करने की भी सुविधा प्रदान करता है। इसे dark web browser के नाम से भी जाना जाता है |
इसके साथ ही hacking और malware से आप के डाटा को सुरक्षित करता है | आपको आश्चर्य होगा कि Hackers के द्वारा भी Tor browser को सबसे ज्यादा use किया जाता है |
Hacking का मतलब हमेशा data चुराना ही नहीं होता | कई बार Unwanted access को रोकना और खत्म करना भी hacking कहलाता है जिसे computer language में Ethical Hacking कहते हैं।
इस Browser का प्रयोग windows XP, Windows 7, Windows 8, और 10 में किया जा सकता है साथ ही से Android में भी use किया जा सकता है इसे Play Store से आसानी से download कर सकते हैं यह भी एक open source platform है।
web browser की list में एक और नाम जिसे 25 सितंबर 2008 में launch किया गया था यह IOS और Android Smart-phones के लिए private browser के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है यह Online tracking को अवरुद्ध करता है आपकी search history को किसी भी server द्वारा access करने से रोकता है इसके menu में दिए गए Flame icon पर Tap करके सर्च किए गए pages को remove किया जा सकता है।
यह dark और lite theme दोनों में उपलब्ध है और computer के साथ-साथ Smartphone में भी अच्छी तरह से run किया जा सकता है इसे Chrome के साथ extension में use करके भी run कर सकते हैं।
इस web browser को 2002 में release किया गया था जो बेहद सही ढंग से result display करता है और इसकी स्पीड भी बहुत अच्छी है इसे बीजिंग की कंपनी Maxthon द्वारा बनाया गया है | security के हिसाब से बहुत ही secure browser है जो आपके personal data को store नहीं करता है। इसमें Ad-Blocker default रूप से आता है जिससे कि user unwanted ads से बच सके |
इसके features में Reader mode और screen capture आदि सुविधाएँ उपलब्ध है यह भी Android और Windows के सभी versions के साथ friendly है | जिस तरह से Chrome, Firefox Opera आदि को download करके Install किया जाता है उसी प्रकार इसे भी download करके Install करके Use किया जा सकता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
यकीनन आज Chrome, Firefox, Opera जैसे web browser शीर्ष पर हैं, जिन का बहुत उपयोग किया जाता है लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं कि बाकी और ब्राउज़र अच्छे नहीं है। ऊपर बताए गए सभी ब्राउज़र अच्छे विकल्प हैं और बहुत ही उम्दा किस्म के result pages show करते हैं लेकिन ज्यादा चलन में ना होने के कारण कुछ के तो नाम भी लोगों को नहीं पता होता इसलिए वे कम प्रयोग किए जाते हैं।
web browser एक ऐसा software है जो हमें search Engine पर stored information को access करने की अनुमति देता है इसके साथ ही Privacy, Security और downloading-uploading जैसी सुविधाएँ भी हमें browser ही प्रदान करता है ।
आपको हमारा article web browser ya hai कैसा लगा हमें Comment box में जरूरत बताएं अगर आप किसी और topic के बारे में article चाहते हैं तो उसे भी Comment box में ज़रूर लिखें हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द आपको उस topic पर article उपलब्ध करा सकें । धन्यवाद!!
Hello. This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my previous room mate. He always kept chatting about this. I will forward this page to him. Fairly certain he will have a good read. Thank you for sharing.
Post evokes memories, sharing with chatty roommate. Forwarding for enjoyable read. Grateful!