Internet आज के समय में ऐसी जरूरत बन गया है जिसके बिना हमारे बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं जैसे Online payment, Ticket Booking, Reservation, Money transfer आदि। साथ ही यह Entertainment का भी एक बहुत बड़ा और सबसे पहला साधन बन गया है |
Dark web kya hai? यह internet का वह हिस्सा है जिसे online access किया जाता है। Dark web आज के समय में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। Dark web का नाम सुनते ही इसके बारे में जानने की जिज्ञासा पैदा हो जाती है कि आखिर Dark web kya hai?
आज किस article में हम Dark web के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानेंगे।
Dark web kya hai | Dark web information
Dark web पूरी तरह से internet से ही जुड़ा हुआ है और बहुत ही विशालकाय है | google जैसे जितने भी search engine का प्रयोग करके हम जो भी internet के द्वारा google पर सर्च करते हैं वह कुल internet का केवल 4% ही है, जिसमें हम रोज़मर्रा की चीजों को सर्च करते हैं जैसे-
Online transaction, Gmail, Facebook, Whatsapp, Twitter, Online form, Banking details और भी बहुत कुछ जैसे-Movies, Videos, MP3 songs आदि |
Internet पर कितना डाटा मौजूद है?
Google पर करोड़ों website हैं जिनकी संख्या रोज़ाना बढ़ती जाती है क्योंकि ढेरों website रोज़ाना बनाई जाती है और बहुत से web pages internet के ज़रिए जोड़े जाते हैं और यह क्रम लगातार चलता जा रहा है।
हम google पर जब कुछ भी सर्च करते हैं तो उससे जुड़ी बहुत सी website के result show होने लगते हैं | जैसे कि आप दी हुई इमेज में देख सकते हैं | एक keyword टाइप करते ही लाखों की संख्या में pages दिखाई देने लगते हैं |
यह वही डाटा है जिसे हर कोई access कर सकता है | आमतौर पर एक या दो pages से ज्यादा pages को कोई open करके देखता ही नहीं है।
Market intelligence company IDC के अनुसार internet पर 2025 तक 175 Zetta byte डाटा upload किया जा चुका होगा | अगर इसे DVD में convert करें, तो इतनी DVD बन जाएगी कि इससे पृथ्वी के 222 बार चक्कर लगाए जा सकेंगे |
जितना डाटा हम आमतौर पर प्रयोग करते हैं उसका 400 गुना ज्यादा डाटा Dark web पर मौजूद है, जो बहुत ही बड़ा है। आइए आप Dark web को विस्तार से समझते हैं | Dark web को तीन हिस्सों में बाँटा गया है
- Surface web
- Deep web
- Dark web
Surface web kya hai
Surface web पर internet के वे web pages होते है जिन्हें Google जैसे search engine द्वारा index कर लिया जा सकता है यानी Internet का वह legal हिस्सा जो हर आदमी के लिए खुला है और कभी भी किसी भी device जैसे mobile , Tablet, या Computer आदि के द्वारा access किया जा सकता है Surface web कहलाता है जिसमें कुछ मुख्य चीजें शामिल हैं जैसे-
न्यूज़ देखना, यूट्यूब पर वीडियो देखना, money transfer, internet banking, Facebook, Whatsapp, Twitter, Online ticket booking, Hotel booking, Online shopping, Online selling ईमेल, chatting, आदि, यानी कुल मिलाकर वे सभी काम जो internet की मदद से हम रोज़ाना करते हैं, सभी Surface web के अंतर्गत आते हैं |
आम तौर पर हम Surface web पर search करने के लिए सर्च इंजन का सहारा लेते हैं जो milliseconds में रिजल्ट दे देते हैं | लेकिन यह संपूर्ण internet नहीं है । यह सिर्फ 4 % हिस्सा है internet का | तो बाकी 96% हिस्सा कहां है ? क्या आप जानना चाहते है ? आइए जानते हैं………
Internet पर दो चीजें publicly नहीं दिखाई जानी चाहिए उन्हें website के owner द्वारा Google की मदद से छिपा दिया जाता है | यदि आप internet पर कोई खाली page या 404 error देखते हैं तो समझ लीजिए कि वह ऐसा page था जो पब्लिक नहीं होना चाहिए। इसीलिए उसे हटा दिया गया है |
Deep web kya hai | Deep web in Hindi
Deep web के अंतर्गत वे web pages आते हैं जिन्हें search engine द्वारा index नही किया जा सकता | Deep web के दायरे में वह legal डाटा आता है जो पब्लिक के लिए नहीं है | आम आदमी इसे access नहीं कर सकता | केवल expert लोग ही इसे access कर पाते हैं और समझ पाते हैं |
Deep web पर पहुँचने के लिए एडमिन की अनुमति कि आवश्यकता होती है | वह भी यदि उनके पास authorized user ID और password मौजूद हो |
Deep web का डाटा पब्लिक ना होने का दूसरा कारण यह भी है कि इसमें पूरा डाटा HTML form में होता है जिसे समझ पाना आसान नहीं होता है। साथ ही इसमें कुछ special codes भी होते है जिन्हें decode करके read किया जाता है |
Deep web के डाटा no sitemap के जरिए छिपा दिया जाता है, जिसके पीछे security reason होता है और google जैसा search engine भी इनका content नहीं दिखा पाता |
यह secret data होता है और बहुत ही private होता है जैसे- इंटेलिजेंस एजेंसी का कोई मिशन या गवर्नमेंट का कोई खास दस्तावेज़ | इसके अलावा भी ऐसा बहुत सा data होता है, जिसे आम जनता से छुपाया जाता है और छुपाया जाना भी चाहिए, जैसे-
- Government financial records
- Banking transactions
- Medical legal records
- Scientific researches
- Private email
- Private records
- Facebook account records
- Banking user ID and password
Cyber-security records आदि बहुत से रिकॉर्ड को पब्लिक होने से छुपाया जाता है, जो Deep web की श्रेणी में आता है और Dark web का हिस्सा है, लेकिन legal है |
Deep web में डाटा को HTML form में database बनाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर transfer किया जाता है जिसे particular user ID और password के द्वारा access किया जाता है | चलिए आगे बढ़ते हैं और मुख्य बिंदु की तरफ आते हैं कि Dark web क्या है और कैसे काम करता है |
Dark web kya hai
अभी तक आपने internet के 5% हिस्से के बारे में जाना है बाकी का 95% हिस्सा Dark web में छिपा है जिसमें वे सभी illegal काम किए जाते हैं जो किसी भी देश और उसके नागरिक के लिए बहुत ही खतरनाक है |
Dark web के दायरे में वह webpages आते हैं जिन्हें search engine द्वारा index नही किया जा सकता | google भी नही | इसके लिए एक खास software बनाया गया है जिसका नाम TOR है | dark web के सभी pages non-indexable होते हैं |
यह internet की ऐसी विचित्र दुनिया है जहां कोई भी अपनी मनमानी कर सकता है और जहां पकड़े जाने पर बड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है |
Dark web में वे सभी गैर कानूनी काम किए जाते हैं जिनके लिए सजा का प्रावधान है जैसे- हथियारों की तस्करी, ड्रग्स खरीदना व बेचना, मानव अंगों की तस्करी, ब्लैक मार्केटिंग, नकली पासपोर्ट, बैंकों की प्राइवेट जानकारी और भी बहुत कुछ |
Dark web में इतने illegal काम होते हैं फिर भी यहां पर किसी भी देश की best of the best पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती क्योंकि यहां पर किसी भी देश का कानून कुछ नहीं कर सकता यहां पर मौजूद हर व्यक्ति नक़ाब के पीछे होता है जिसे पहचान पाना नामुमकिन होता है |
क्या Dark web को रोकना नामुमकिन है?
जैसा कि आप जानते हैं कि internet पर पूरा डाटा एक URL-Uniform resource locator के जरिए access किया जाता है | ऐसा कोई डाटा नहीं है जिसका कोई URL नहीं।
Dark web में कुछ VPN service के द्वारा IP address को छिपा दिया जाता है | जिससे dark web के user को ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है | जैसे- Private VPN, Cyberghost VPN, Nord VPN, Hide my IP VPN, Express VPN, Cactus VPN, आदि |
Dark web kisne banaya
शुरुआत में Dark web उतना भयानक नहीं हुआ करता था जितना कि आज के समय में है | Dark web की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी | हुआ यूं कि अमेरिकी जासूस चाहते थे कि गुप्त तरीके से दूसरे देशों की जासूसी की जाए और उनका सारा डाटा Dark web के जरिए access किया जाए |
अमेरिका की मिलिट्री ने बाद में इसे दक्षिण कोरिया और ईरान के सीक्रेट एजेंसी स्कोर अमेरिका के साथ secret communication के लिए दे दिया | यहां पर इसका मकसद दूसरों से अपने आप को सुरक्षित रखना था |
लेकिन ऐसा नहीं हो सका और यह आम पब्लिक में लीक हो गया और hackers के हाथ लग गया | जिसके बाद गलत कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल होने लगा।
आज के समय में इसे रोकना बिल्कुल नामुमकिन है क्योंकि इसे चलाने वाली कोई एक आर्गेनाईजेशन नहीं है जिसे बंद करके इस पर लगाम लगाई जा सके |
Dark web के डाटा को access करने के लिए खास सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया जिसको TOR- The Onion Router Router | इसकी ख़ासियत यह है कि यह user की पहचान यानी identity को छुपा लेता है |
अगर किसी user को trace करते भी हैं तो user का IP address कई देशों के अलग अलग location पर दिखने लगता है और थोड़ी ही देर में user का IP address फिर से बदल जाता है |
TOR browser onion की तरह परत दर परत गहरा है जिसमें कोई एक फस जाए तो वापस नहीं निकल पाता | यही कारण है कि इसमें user की identity कई layers में छुपी होती है और स्पेशल कोडिंग में होती है जो सिर्फ expert ही समझ पाते हैं।
Dark web की पहचान | TOR Browser | Dark web browser
Surface web में जो domain या URL link होते हैं उनके एक्सटेंशन कुछ इस तरह के होते हैं, जैसे- .com/ .in/ .net / .org/ . आदि | लेकिन TOR software में use होने वाले domain का extension .onion होता है | For download TOR software go to official website click here
यही इसकी मुख्य पहचान है | अगर आप ग़लती से .onion पर पहुंच गए है तो वहां अपनी कोई भी personal detail submit ना करें और इस से फ़ौरन बंद कर दें | साथ ही Browser कि history को भी delete कर दें |
Advantages of Dark web
Dark web के फ़ायदे कम और नुकसान ज्यादा है फिर भी किसी ग़लत चीज़ के बारे सही जानकारी रखना कोई ग़लत नही है | आइए जानते है:
Dark web advantages
Dark web के बारे में जानकारी लेकर आप इसके खतरे से बच सकते है साथ ही दूसरों के साथ इसकी जानकारी साझा करके आप दूसरों को भी जागरूक कर सकते है |
Dark web कि जानकारी से आप अपनी online private privacy को बनाए रख सकते है |
डार्क वेब कि सही जानकारी ही इसका सबसे बड़ा फ़ायदा है |
Dark web Disadvantages
अगर आप पूरी जानकारी लिए बिना डार्क वेब में दाखिल होते है तो आप किसी बड़ी मुसीबत में फँस सकते है जैसे-Cyber attack या Cyber crime |
Dark web पर सभी illegal काम किये जाते है जिनके लिए सभी देशों में सज़ा का प्रावधान है इसलिए Dark web के प्रयोग से बचें |
डार्क वेब का सबसे बड़ा नुक्सान ये भी है कि इसमें एक बार आप फँस गए तो आप इसे block नही कर पाएंगे | आपके account hack किये जा सकते है और identity का भी misuse किया जा सकता है |
चेतावनी : इस पोस्ट को महज़ जानकारी के लिए लिखा गया है | Dark web के बारे में जाने और समझें लेकिन इसका अनुसरण करने से बचें | हम Dark web से जुड़े किसी भी गैर क़ानूनी कार्य का समर्थन नही करते हैं |
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों ये थी थोड़ी सी जानकारी Dark web के बारे में | उम्मीद है कि आप Dark web को समझ पाए होंगे | डार्क वेब एक दलदल है जिसमे फंसने वाला कभी नही निकल पाता है | पाठकों से अनुरोध है कि Dark web के बारे जानकारी ज़रूर लें लेकिन अनुचित चीज़ों से दूर रहे | पोस्ट अच्छी लगे तो share ज़रूर करें | जिससे कि किसी और को भी इसका लाभ हो सके | पढ़ते रहिये itechshala.com
4 replies on “Dark web kya hai Hindi| What is dark web in Hindi”
Hey there! I know this is sort of off-topic but I had to ask. Does operating a well-established blog like yours take a large amount of work? I am brand new to running a blog but I do write in my journal on a daily basis. I’d like to start a blog so I can easily share my own experience and views online. Please let me know if you have any kind of ideas or tips for new aspiring blog owners. Thankyou!
Thanks!
Hey there! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche. Your blog provided us valuable information to work on. You have done a extraordinary job!
very very Thank you.