Categories
Blogging Digital Marketing Technology

Blogging kya hai | Blogger kya hota hai

Blogging एक ऐसा शब्द जो आजकल Online Earning का नाम लेते ही सबसे पहले आता है। Digital Services द्वारा Online Earning के बहुत सारे तरीके बताए जाते हैं। Blogging kya hai? Blog kya hai? ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? Blogger क्या होता है? ब्लॉगिंग कितने तरह की होती है? इन सभी सवालों के जवाब हम आज के इस article में जानने वाले हैं ।

पुराने समय में अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए डायरी को लिखा जाता था जिसमें किसी भी विषय को लेकर विचार लिखे होते थे | लेकिन जब हमें उन्हीं विचारों को 1 से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता था तो न्यूज़पेपर में article छपवाया जाता था, या किसी किताब के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाती थी। लेकिन बदलती तकनीक इतने इस काम को करने का तरीका बदल दिया।

Blogging ka kya matlab hota hai? Blogging kya hai

आज बहुत से ऐसे Digital Platform है जिसके द्वारा लोग अपने विचार दूसरों तक पहुँचाते हैं जैसे- Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, Quora, YouTube आदि।

Blog एक ऐसा Digital web page होता है जिसमें किसी भी विषय को लेकर एक जानकारी लिखी हुई होती है जिसमें चित्रों का सहारा भी लिया जाता है। इसे एक से ज्यादा लोग एक साथ पढ़ सकते हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को शेयर भी कर सकते हैं।

Advertisement

Blogging in Hindi | Hindi ब्लॉगिंग क्या है |

अपने विचारों और अध्ययन द्वारा अर्जित किए गए ज्ञान को लिख कर डिजिटल माध्यमों द्वारा 1 से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना Blogging कहलाता हैं। किसी भी विषय को लेकर अपने विचारों को Text और Images के समावेश से Web pages के माध्यम द्वारा दूसरों तक पहुंचाना Blogging कहलाता है |

Blogger kya hota hai

Blogging के द्वारा अपनी बात को digitally दूसरे व्यक्तियों तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को Blogging कहते हैं जिसके लिए वह बहुत से ऑनलाइन पोर्टल का सहारा लेता है जिन्हें Blogging platforms कहते हैं।

चलिए जानते हैं Blogging कितने तरह की होती है और इसे करने के लिए कौन-कौन से चीजों की आवश्यकता होती है।

Blogging कितने तरह की होती है। Blogging कैसे करते हैं।

वैसे तो Blogging को किसी भी विषय पर किया जा सकता है | अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसके बारे में लिख सकते हैं | अगर आपको स्वास्थ्य के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसके बारे में लिख सकते हैं |

अगर आपको जॉब्स के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसके बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं अगर आपको education के बारे में अच्छी जानकारी है तो उसके बारे में आप लोगों को अपने ब्लॉग के माध्यम से बता सकते हैं।

Blogging कहाँ पर करनी चाहिए

वैसे तो blogging करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ paid हैं और कुछ unpaid | नीचे कुछ famous platforms कि list दी जा रही है जहाँ पर आप free और paid दोनों ही तरह से blog बना सकते हैं | Blogging kya hai और Blogging कैसे start कर सकते हैं | इसके लिए नीचे दिए गए platforms को चुना जा सकता है |

Blogging किस विषय पर करनी चाहिए

जिस विषय के बारे में आपको अच्छी जानकारी है और आप अपनी बात को अच्छी तरह से समझा सकते हैं तो उसी विषय के बारे में आप वह Blogging कर सकते हैं । नीचे कुछ विषय बताए जा रहे जिनकी सहायता से आप अपना विषय चुन सकते हैं |

Personal Blogging kya hai

Personal Blogging में किसी एक निश्चित विषय पर नही लिखा जाता | इसको लिखने वाला व्यक्ति अपने जीवन के अनुभव और शौक के बारे में लिखता है, जैसे- दैनिक जीवन, खेल ,राजनीति, अनुभव, आदि | इस तरह के Blogs को किसी भी उम्र का व्यक्ति पढ़ सकता है | ऐसी Blogging particular किसी एक को target करके नही की जाती | बल्कि इसमें सभी तरह के विषय का समावेश होता है | अगर आप इस तरह की ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो personal blogging सबसे उत्तम है |

Business Blogging kya hai

Blogging kya hai 1

इस तरह की Blogging में business से related जानकारी साझा की जाती है | अगर आपका कोई business है या आपको किसी भी अच्छे business की अच्छी जानकारी है | या आप business के टिप्स जानते है जो दूसरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है  तो आप Business ब्लॉगिंग को अपना subject चुन सकते हैं |

अगर आपका कोई famous ब्रांड है जिसके लिए आपने काफी मेहनत की है और आप चाहते हैं कि दूसरे लोग भी आपकी तरह business करना सीखें | तो भी आप business blogging को अपना Topic चुन सकते हैं |

इसके लिए आप Coaching, Consulting, Guidance, Personal Development जैसी services दे सकते हैं | इन services को आप Text, Images, Podcast, E-Book, PDF आदि के द्वारा भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं |

Niche Blogging kya hai

Niche Blogging में आप किसी भी तरह का interesting subject चुन सकते हैं जिसे लोग पढना चाहते हैं | यह अलग अलग लोगों के अलग अलग interest यानि रुचि पर निर्भर करता है | किसी को खाना बनाना अच्छा लगता है, तो किसी को Gossip करना, किसी को travelling से जुड़े अनुभव जानना अच्छा लगता है तो किसी को फिल्मों के बारे में पढना अच्छा लगता है | यह ब्लॉग्गिंग आपके और reader के interest पर depend करती है |

हालाँकि किसी भी अच्छे विषय से जुड़े Blogs पढना सभी को अच्छा लगता है | नीचे बताए जा रहे विषय से जुड़े किसी भी topic पर आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं :

  • Finance, Food, Life Style
  • Sports, Cars, Travels
  • Movie, Games, Books
  • Entertainment, Fashion
  • Pets, Music, Tourist

Affiliate Blogging kya hai

Affiliate Blogging पूरी तरह से products पर केन्द्रित है | products के बारे में reviews दिए जाते हैं | किसी भी product के बारे पूरी जानकारी देना और उस product की stability and quality के बारे में इस तरह के ब्लॉग में बताया जाता है |

यूँ समझिये की आपको किसी company के product को online promote करना होता है | इसके लिए उस product के company आपको कुछ commission भी provide कराती है | जो आपकी online earning का साधन भी बनता है |

आज market में बहुत सी e-commerce मौजूद है जिन के product को promote करके आप पैसा कमा सकते हैं जैसे- Amazon, Flipkart, Ebay, Shopclues, Snapdeal, AliExpress, Paytm mall आदि | इनके products को आप Facebook, Whatsapp, Email, YouTube जैसे social media पर promote कर सकते हैं |

Guest Blogging kya hai

Blogging kya hai 2

इस तरह की ब्लॉगिंग अतिथियों (Guest) के द्वारा की जाती है | यानी कि इसमें किसी को E-mail ID के द्वारा access करने और उसमे अपने अनुभव share करने की अनुमति दी जाती है |

अगर कोई विदेश यात्रा करके लौटा है और वो अपने अनुभव share करना चाहता है या कोई Hill Climbing करके आया है और वो अपने experience को दूसरों के साथ बाँटना चाहता है | तो ऐसे लोग गेस्ट ब्लॉगिंग का सहारा लेते है |

इसमें उन्हें कोई website नही बनानी पड़ती और न ही किसी एक group को को focus करना उनका target होता है | वे चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके अनुभवों के बारे में पढ़ें | यही काम पहले समय में books और डायरी लिख कर किया जाता था | लेकिन बदलते समय के अनुसार अब web pages यानि blogging का सहारा लिया जाता है | इस तरह की ब्लॉगिंग को Reverse ब्लॉगिंग भी कहते हैं |

Professional Blogging kya hai

Professional ब्लॉगिंग में particular एक topic तो लेकर ब्लॉग लिखे जाते है | इसमें उस subject से जुड़े हर angle को लेकर बात की जाती है और हर पहलू को समझाया जाता है | इस तरह के Blogs को लिखने वाले अपने काम में माहिर और गंभीर होते है | उनका लक्ष्य पैसा कमाना नही, बल्कि प्रसिद्धि पाना होता है |

Professional ब्लॉगिंग में इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाता है की लिखे जाने वाले content की quality बनी रहे जिससे की readers को उनकी ज़रुरत के अनुसार quality content मिलता रहे |

Media Blogging kya hai

Media ब्लॉगिंग में Social media platform के बारे में जानकारी दी जाती है | जो platform पहले बनाए जा चुके है और जो वर्तमान समय में popular है और जो future में आने वाले हैं, उन सभी के बारे में ब्लॉग के माध्यम से बताया जा सकता है |

Social media platform जैसे- Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp, Quora, Pinterest, YouTube आदि | इसके अलावा मोबाइल या कंप्यूटर से जुड़ी एप्लीकेशन के बारे में बताया जा सकता है।

Blogging kya hai और क्यों करनी चाहिए

  • BYOB (Be Your Own Boss) ब्लॉगिंग में आप ख़ुद एक बॉस होते है | आप अपने काम करने के घंटे और काम करने का तरीका स्वयं चुन सकते है |
  • ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद आपको नौकरी ढूंढने की आवश्यकता नहीं रह जाती। क्योंकि यह कई प्रकार की Jobs से कहीं बेहतर है।
  • ब्लॉगिंग के द्वारा आप अपना कोई बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इसे आप ऑनलाइन ले जाकर अधिक से अधिक ग्राहक पा सकते हैं।
  • क्योंकि ब्लॉगिंग में पैसा कमाना सभी को अच्छा लगता है इसलिए ब्लॉग लिखने वाला कोशिश करता है कि अच्छे से अच्छा लेखन अपने पाठकों को प्रस्तुत करा सकें जिससे ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति का लेखन भी सुधर जाता है।
  • अच्छी writing skill के द्वारा आपको एक लेखक का दर्जा मिलता है जो एक विशेष सम्मान की बात है।
  • जैसे-जैसे आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे आपको ऑनलाइन की दुनिया से जुड़े बहुत से लोगों से बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है।
  • Blogging से आपका Online Network develop होता है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से connect हो पाते हैं।
  • अगर आप किसी भी विषय पर अपना विचार लोगों के सामने रखना चाहते हैं तो Blogging सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होता है ।
  • ब्लॉगिंग के द्वारा आप कई तरह की Services भी लोगों को provide करा सकते हैं जैसे E-book Counseling, Personality development आदि।
  • अपने अर्जित किए गए ज्ञान को जवाब Blogging के द्वारा दूसरों तक पहुंचाते हैं, तो आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
  • ब्लॉगिंग से सीखने की इच्छा और ज्यादा बढ़ती है जिससे ब्लॉगर की knowledge improve भी होती है और बढ़ती भी है।
  • Blogging के द्वारा आप अपने पाठकों को वर्तमान में होने वाली घटनाओं के बारे में जागरूक करते हैं। साथ ही आपकी पाठकों द्वारा दिए गए comment से आपको यह ज्ञात होता रहता है कि जो जानकारी आप दे रहे हैं वह कितनी सही है। इसके साथ ही reader’s का interest भी पता चलता है |
  • अगर आपका कोई बिजनेस है, तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन promote करके ज्यादा ग्राहक भी पा सकते हैं और ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं |
  • ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जब आप निपुण हो जाते हैं और अच्छी जानकारी लोगों से शेयर करने लगते हैं तो आप इस क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो जाते हैं।
  • ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। इसे आप अपनी कुशलता और ज्ञान के द्वारा ही आगे बढ़ा सकते हैं ।
  • ब्लॉगिंग में लिखे जाने वाली पोस्ट तारीख और दिन के अनुसार प्रकाशित किए जाते हैं जिससे यूजर वर्तमान समय में होने वाली Events, Technology और अन्य प्रकार की information से update रहते हैं।

Blogging kya hai और इतनी  पॉपुलर क्यों है

Blogging को world में बहुत सारे लोगों द्वारा किया जाता है जिन्होंने Blogging को एक व्यवसाय के रूप में अपना लिया है और बहुत सारे लोग रोजाना Blogging की तरफ आकर्षित होते जा रहे हैं। आज के समय में Blogging के पॉपुलर होने के लिए बहुत सारे कारण हैं जिनमें मुख्य कारण नीचे बताया जा रहे हैं ।

  • ब्लॉगिंग के पॉपुलर होने का एक मुख्य कारण है इसका लचीलापन यानी कि वो लोग तो करते ही हैं जिन्हें कोडिंग का अच्छा ज्ञान है और जिसकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ बनी हुई है | इसमें बहुत से Themes, Plugins, Designs आदि पहले से ही pre-loaded मिलते हैं जिनकी वजह से इसे कर पाना आसान होता है।

  • जिस तरह से ब्लॉगिंग में अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखा जाता है और ज्यादा से ज्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुँचाई जाती है उसे पढ़ने वाले लोगों में Blogging के प्रति और ज्यादा विश्वास बढ़ता जाता है। क्योंकि इसमें दिए गए कंटेंट पूरी तरह सही होते हैं जिन पर users को भरोसा द्रढ़ होता है।
  • ब्लॉगिंग के द्वारा users नई-नई जानकारियों से अवगत होते रहते हैं वर्तमान समय में कौन-कौन सी चीजें नई आई है और कौन सी आने वाले कुछ समय में आने वाली हैं उनके बारे में भी अच्छी जानकारी Blogging के द्वारा मिल जाती है।
  • कुछ जानकारी ऐसी भी होती है जिसमें कुछ आंकड़े दिए हुए होते हैं जैसे कि किसी देश की जनसंख्या कितनी है? वर्तमान समय में कौन-सी गाड़ी का क्या मूल्य है? मोबाइल का क्या मूल्य है? शेयर मार्केट कैसा चल रहा है? सोने का क्या भाव है? ऐसी ही करोड़ों जानकारियाँ, जिनके बारे में ब्लॉगिंग के द्वारा update रहने में मदद मिलती रहती है |
  • Internet पर दिखाई जा रही जो भी जानकारी होती है वह अधिकतर Blog ही होते हैं जिन्हें Blogger द्वारा लिखा जाता है जानकारी मुख्य सूत्रों द्वारा जुटाई जाती है,उसे Bloggers के द्वारा Webpages पर upload करके users तक पहुंचा दिया जाता है इसे users नई-नई जानकारियों द्वारा update रहते हैं।

Blogging से पैसा कैसे कमाया जाता है

जैसा कि हमने बताया कि गूगल के Adsense program के द्वारा इसमें पैसा भी कमाया जा सकता है। गूगल के द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापन यदि हमारी वेबसाइट पर दिखाई जाते हैं तो पढ़ने वाले users, दिखाई जा रहे हैं विज्ञापन पर क्लिक करके अगर कुछ भी purchase करते हैं तो उसमें से कुछ कमीशन वेबसाइट के owner को भेज दिया जाता है Online earning का यह भी एक अच्छा source है।

Conclusion (निष्कर्ष):

दोस्तों उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि blogging kya hai Blogging और क्यों करनी चाहिए | Blogging online earning का सबसे best option है | इसके लिए आपके Blog पोस्ट पर बहुत अधिक मात्रा में traffic होना ज़रूरी है यानि कि आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट इतनी प्रभावशाली होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी website को visit करें और ज्यादा समय तक आपके web पेज पर रुकें और पढ़ें |

आज मोबाइल युग का समय है जिसमे बहुत अधिक संख्या में लगभग करोड़ों की संख्या में लोग मोबाइल पर busy रहते है | इसलिए website पर traffic लाना कोई बहुत मुश्किल काम नही है | ज़रुरत है तो बस… थोड़े धैर्य की और लगातार की जाने वाली मेहनत की | Blogging से earning में थोड़ा समय तो लगता है लेकिन मेहनत का फल मिलता ज़रूर है |

दोस्तों हमने कोशिश की कि हम Blogging kya hai के बारे में basic जानकारी आपको दे सकें | अगर आपको हमारा ये article अच्छा लगा हो तो इसे share ज़रूर करें और साथ ही हमें comment करें और आपकी राय बताइए | itechshala visit करने के लिए धन्यवाद!!

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love
adesh kumar chahal_itechshala owner

By ADESH KUMAR- Founder of iTechshala

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Adesh Kumar है, मैं एक web designer और full-time professional blogger हूँ | मुझे ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट और ऑनलाइन अर्निंग के बारे में हिंदी में लेख उपलब्ध कराना पसंद है |

10 replies on “Blogging kya hai | Blogger kya hota hai”

Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
Whatsapp Number-9772469958

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version