Categories
Technology Blogging Computer

Whatsapp web kya hai | kaise use kare

Whatsapp web kya hai? Whatsapp web kaise istemal kiya jata hai? आजकल सभी लोग Whatsapp का प्रयोग करते हैं | लेकिन क्या आपको Whatsapp की पूरी जानकारी है? क्या आप Whatsapp पर image share करते समय crop करते हैं? image crop कैसे की जाती है? whatsapp कब शुरू किया गया था? ऐसे बहुत से सवालों के जवाब आज हम जानने वाले हैं |

दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है itechshala में, जहाँ आपको technology से related articles मिलते हैं | आज हम बात करने वाले हैं Whatsapp web kya hai और Whatsapp kya hai के बारे में | साथ ही हम Whatsapp web कि कुछ special tricks के बारे में भी जानेगें | आइए शुरू करते हैं-

Whatsapp web kya hai | Whatsapp web kaise sikhe

whatsapp web kya hai 2

Whatsapp एक सोशल मीडिया app है जिसके द्वारा images,Videos, documents, location , contact आदि share किये जा सकते हैं |अगर एक ही message को बहुत से लोगों को एक भेजना हो तो हमे अपने पसंदीदा contacts को phone book से select करना होता है |

लेकिन आज के समय में आप 5 लोगों से अधिक लोगों को एक साथ message नही भेज सकते हैं | किसी एक व्यक्ति का भेजा हुआ message या जवाब वो सभी लोग देख सकते हैं जो us group से जुडे हुए हैं |एक से ज्यादा लोगों को भेजने के लिए ये दो तरीके अपनाये जा सकते हैं-

  • whatsapp group बनाकर |
  • New broadcast करके |

Whatsapp web ka itihas | History of Whatsapp web

Whatsapp web kya hai इसे और ज्यादा समझने कि कोशिश करते हैं | यह एक instant message भेजने और प्राप्त करने वाला app है जिसे अब mobile के साथ साथ computer में भी चलाया जा सकता है | इसमें voice calling और video calling कि सुविधा होती है जिसके लिए mobile के data का प्रयोग होता है |

Whatsapp को कलिफ़ोर्निया में 2009 में बनाया गया था जिसे फरवरी 2004 में Facebook जैसी मल्टीनेशनल कंपनी ने 1.5 लाख करोड़ में खरीद लिया था | 2015 तक Whatsapp दुनिया का सबसे famous app बन चुका था |

हुआ कुछ यूँ था कि 2009 में इस app को Brian Acton और Jan Kaun द्वारा बनाया गया था | लेकिन इसको लेकर वो पूरे sure नही थे कि ये app ग्रो कर पायेगा या नही क्योंकि us समय Facebook और Twitter कैसी बड़ी company अपने पाँव जमा चुकी थी | ऐसे में उन्होंने इसे लांच करना ठीक नही समझा |

Advertisement

इसके बाद वो Facebook company में जॉब के लिए गए लेकिन वहां interview में इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया | इसके बाद भी इन्होने हार नही मानी और Twitter में जॉब के लिए apply किया लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था इन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी |

इस पर भी दोनों दोस्तों ने हार नही मानी और अपने पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट पर फिर से काम करना शुरू किया जिसका नाम था Whatsapp | और परिणाम आज सबके सामने है | आज whatsapp को कौन नही जानता | शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो smartphone रखता हो और Whatsapp ना use करता हो |

Whatsapp के लांच होने के पांच साल बाद Facebook ने इसे खरीद लिया और Brian Acton और Jan Kaun को share holder बना लिया | यानी के जिस company में वो जॉब के लिए गए थे आज उसी कम्पनी के share holder हैं |

Whatsapp web for PC | Whatsapp को computer में कैसे use करें

Whatsapp web को 21 जनवरी 2015 में launch किया गया था जो कि एक desktop version था यानी कि अब Whatsapp को computer पर भी आसानी से चलाया जा सकता था | अब आप Whatsapp को computer और mobile दोनों में एक साथ चला सकते हैं |

Whatsapp web scan kya hai | Whatsapp login

Whatsapp web को चलाने के लिए QR कोड को scan करना होता है जिससे कि Whatsapp web को computer पर run किया जा सके | whatsapp web scan को login करने के लिए निम्न steps को follow करें |

  • इसके लिए सबसे पहले google chrome Firefox open करें | और टाइप करें Whatsapp web |
  • सबसे पहले दिखाए जा link पर click करें | आपके सामने Whatsapp web का interface open हो जायेगा और आपको एक QR कोड दिखाई देगा |
  • अपने mobile में Whatsapp open करें | Right side में दिख रही 3 dots पर tap करें |
  • दिखाए गए options में से Whatsapp web को select करें |
  • जैसे ही आप Whatsapp web पर tap करेंगे आपके mobile का scanner open हो जायेगा |
  • अब computer में दिखाए गए QR कोड को mobile से scan करें |
  • आपके Whatsapp का desktop version computer में open हो जायेगा |

अब आप Whatsapp web scan को ठीक वैसे ही चला पायेंगे जैसे mobile में चलाते हैं | दोस्तों उम्मीद है कि आप Whatsapp web login करना सीख गए होंगे |

यहाँ पा ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अगर आप desktop computer से कोई मीडिया share करना चाहते हैं तो उस मीडिया का आपके computer में होना आवश्यक है |

जैसे ही आप document या text share करते हैं वह साथ-साथ आपके mobile में भी show होता रहेगा |

Whatsapp web का उपयोग क्यों करें

  1. Whatsapp web सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका computer पर ज्यादा समय तक work रहता है और साथ वे whatsapp भी चलाना चाहते हैं | ऐसी स्थिति में browser ने new tab open करके Whatsapp web को चलाया जा सकता है |
  2. Whatsapp web का फ़ायदा यह भी है कि कुछ files ऐसी भी होती हैं जो आपके computer में save रहती हैं और आप उन्हें जल्दी से किसी को share करना चाहते है | ऐसे में या तो आप फाइल को पहले computer से mobile में डालें फिर share करें या फिर direct Whatsapp web के ज़रिए share करें |
  3. Whatsapp web का फ़ायदा यह भी है कि whatsapp के messages और status देखने के लिए बार-बार mobile को उठाना नही पड़ता |
  4. Whatsapp web का फ़ायदा यह भी है कि अगर आपके पास कोई बड़ी file है या कई फाइल आप एक साथ भेजना चाहते हैं तो आप use zip फाइल में convert करके Whatsapp web के ज़रिए share कर सकते हैं |
  5. Whatsapp web में enable desktop notification को activate करके आप आने वाले new message की alert आपके computer के दायीं तरफ नीचे show हो जाती है | आप उस alert पर click करके direct उस chat message को देख सकते हैं |

Whatsapp web ko logout kaise kare

जिस तरह से gmail, Facebook,Twitter आदि के account को logout करना होता है ठीक उसी प्रकार whatsapp web को भी logout करना ज़रूरी होता है | अभी तक आपने Whatsapp web को login करना सीखा अब Whatsapp web को logout करना सीखते हैं |

  • इसके लिए आपको contacts के right side में 3 dots मिलेंगे | वहां पर click करेंगे तो आपको कई option मिलेंगे |
  • इन option में से आपको सबसे नीचे logout का option मिलेगा इस पर click कर दें |
  • आपका Whatsapp web desktop version logout हो जायेगा |

Whatsapp web ko logout karna bhool gaye

अगर office में आपने Whatsapp web चलाया हुआ है और आप जल्दी में office से निकलते समय अपना Whatsapp logout करना bhool गए है तो घबराने की कोई बात नहीं | आप अपने mobile से भी Whatsapp web को logout कर सकते हैं | इसके लिए ये steps follow करें-

  • Mobile में Whatsapp open करें |
  • Right side में दिए गए 3 dots पर tap करें |
  • Whatsapp web पर tap करें |
  • Device status में आपको tap a device तो logout का option मिलेगा |
  • Google chrome (windows) पर long press करें |
  • आपको logout और close के दो option मिलेंगे |
  • Logout पर tap करें और बस … हो गया logout |

Whatsapp web ke features kya hai

Mobile कि तरह ही Whatsapp के desktop version में आपको same features मिलते हैं | जो आपको computer पर whatsapp चलाने में आपकी मदद करते है | चलिए एक नज़र उन पर भी डालते हैं |

Profile

यहाँ से आप अपने Whatsapp profile में दिखने वाली picture को बदल सकते हैं | यह एक प्रकार की आपकी identity होती है जिससे कि आपसे chat करने वाला व्यक्ति आपको फ़ोटो देखकर पहचान सके |

Status

Status section में जाकर आप अपना status बदल भी सकते हैं और बंद भी कर सकते हैं | दूसरों के status भी यहाँ पर देखे जा सकते हैं | आप अपने status में फ़ोटो या video दोनों लगा सकते हैं |

New Chat

New chat पर click करके आप नया conversation शुरू कर सकते हैं या पहले से किये गए conversation (chat, बातचीत) को continue कर सकते हैं |

Setting

Setting के द्वारा अपने whatsapp कि सभी settings को customize कर सकते हैं | जैसे- New group/ Create room/ Achieved/ Starred/ और logout से तो आप अपने account को close कर सकते हैं |

Whatsapp web QR code scan kya hai

Computer पर whatsapp चलाने के लिए इसका desktop version 2015 में launch किया गया | क्योंकि बहुत से user चाहते थे कि वो computer पर काम करते समय whatsapp का use कर सकें | इसके लिए उन्हें बार-बार फ़ोन उठाकर unlock करके messages पढ़ने पड़ते थे |

User की इसी परेशानी को देखते हुए इस mobile app को modify करके इसका desktop version तैयार किया गया | इसके लिए computer में दिखाए जा रहे QR को अपने mobile से scan करके connect किया जाता है |

ऐसा करने से computer या laptop में whatsapp connect हो जाता है और whatsapp को जिस प्रकार mobile में use करते है वैसे ही computer में भी use किया जा सकता है |

Whatsapp status kya hai | कैसे बदलें

जिस करपर हम profile में अपनी DP यानी display picture लगते हैं उसी प्रकार status भी लगाया जाता है | अगर आप कोई business करते हैं तो यहाँ पर आप अपना ad यानी विज्ञापन भी display कर सकते हैं | वो ad image, text, video कुछ भी हो सकता है | जैसे ही user आपका status देखेंगे तो वो आपको contact भी कर सकते हैं | जिससे आपके business के ग्रो करने के chances थोड़े बढ़ जाते हैं |

whatsapp status का उपयोग और भी कई कार्यों में किया जा सकता है जैसे- अगर आपका आज birthday है तो status में आप अपना birthday status लगा सकते हैं | उसी प्रकार marriage anniversary, child birthday, या अगर आप कोई function organised कर रहे हैं तो वो भी आप status में display कर सकते है |

Whatsapp download kaise kare PC me

Whatsapp web को mobile से तो connect किया ही जाता है इसके अलावा आप इसका software भी download कर सकते हैं और एक application कि तरह ही use कर सकते हैं |

Whatsapp download करने के बाद आप इसे install करके use कर सकते हैं लेकिन यह software windows 8 और इसके ऊपर के version पर ही काम करेगा | windows 7 के लिए whatsapp web का प्रयोग करें और mobile से connect करें |

whatsapp DP kya hai

whatsapp DP का मतलब है आपकी whatsapp profile पर display की जाने वाली picture | यहाँ पर आप अपनी या अपने किसी भी पसंदीदा अभिनेता कि फ़ोटो भी लगा सकते हैं यह DP उन सभी लोगों को दिखाई देती है जिनके mobile में आपका contact नंबर save है |

Whatsapp DP का प्रयोग कई बार अपने brand या product को promote करने के लिए भी किया जाता है | जैसे अगर आपका printing का business है तो आप अच्छा सा फ़ोटो लेकर जिसमे printing फ़ोटो, आपका brand name , और contact नंबर display हो रहा हो | उदाहरण – Akash Printers- XXXXXX1254 |

Kya whatsapp web secure hai

जी हाँ, यह बिलकुल secure है क्योंकि यह computer में आपके mobile द्वारा QR code scan करने के बाद ही login होता है | दूसरी बात इसके connect होने के लिए mobile और computer में internet का होना बहुत आवश्यक है |

अगर आप जल्दी में computer में whatsapp web को logout करना bhool गए हैं तो आप अपने mobile से भी logout कर सकते हैं |

Open whatsapp/ click 3 dots/ whatsapp web/ logout

दोस्तों ! अभी तक हमने सीखा कि whatsapp web kya hai, kaise sikhe or kaise use kare | उम्मीद करते हैं आपको पसंद आई होगी | लेकिन picture अभी बाकी है | आइये अब whatsapp की कुछ basic लेकिन मजेदार tricks भी सीख लेते हैं | जिसके बारे में हमने शुरू में ज़िक्र किया था |

Whatsapp me blue tick ka kya matlab hai

दोस्तों जब हम whatsapp पर किसी को message या फ़ोटो भेजते हैं तो हमे ये पता नही होता है कि उसने देखा है या नही | अगर हमने कोई urgent text किया है तो हम चाहते है कि वो जल्दी से देख ले और जवाब दे | blue tick यहाँ पर वही काम करता है |

जैसे ही हम किसी को message भेजते हैं तो message के नीचे दो tick के चिह्न आ जाते है | जिसका मतलब है कि message सामने वाले व्यक्ति के mobile में चला गया है | लेकिन देखा नही गया है और जब message देख लिया जाता है तो ये दोनों tick blue color के tick में बदल जाते हैं | तो blue tick का मतलब हुआ कि message या फ़ोटो देखा जा चुका है |

आपने message पढ़ा या नही कैसे छिपाएं

अगर आपने whatsapp पर message पढ़ लिया है और आप चाहते हैं कि सामने वाले को पता न चले | तो अपने mobile में ऐसे setting करें |

  • whatsapp open करें
  • Right side में दिख रही 3 dots पर tap करें |
  • setting में जाएँ |
  • Privacy open करें |
  • यहाँ पर दिए गए ‘read receipts’ को un-check कर दें |

नोट: यहाँ पर अगर आप इस option को un-check करते हैं तो आप भी दूसरों के read receipt नही देख पाएंगे | इसके लिए आप ये trick अपना सकते हैं |

  • Message receive करने के बाद उसे open ना करें |
  • Flight mode को open करें |
  • अब whatsapp open करें और message read कर लें |
  • Flight mode को disable कर दें |
  • Blue tick show नही होगा और आप message पढ़ ही चुके हैं |

आइए अब next टिप्स कि ओर बढ़ते हैं | आपने ms-word तो use किया ही होगा | इसमें किसी भी शब्द को Bold, italic, और strikethrough क्या जा सकता है | आज हम आपको whatsapp की टिप्स बताने जा रहे हैं | जिसके द्वारा आप whatsapp में भी इस प्रकार type कर सकेंगे और अपने दोस्तों को surprise दे सकेंगे |

Type bold, italic letters in whatsapp

मान लीजिए आप किसी word को bold यानी मोटे अक्षरों में टाइप करना चाहते हैं तो उस word से पहले और बाद में asterisk * टाइप कर दें |

  • For Bold – *your text* (asterisk)
  • For Italic- _your text_ (underscore)
  • For strike through- ~your text~ (tilde) क्यों है ना कमाल की tips

Change wallpaper in whatsapp

  • whatsapp open करें |
  • setting में जाएँ |
  • Chats पर tap करें |
  • wallpaper पर tap करें |
  • अब mobile कि gallery से कोई भी image select करें |
  • crop करके सेट करें और ok कर दें |
  • आपका wallpaper set हो चुका है |

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों ! आज आपने सीखा कि whatsapp web kya hai इसे computer में कैसे चलायें | whatsapp login और logout कैसे करें | whatsapp computer में download कैसे करें | mobile के लिए तो play store से आसानी से हो ही जाता है | साथ ही आपने यह भी सीखा कि whatsapp के background में wallpaper कैसे लगायें |

हमे विश्वास है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी | इसे like करें share करें | जिससे कि आपके दोस्त भी ऐसी जानकारी से अवगत हो सकें | कमेंट box में कमेंट करें और itechshala को और बेहतर बनाने के अपने सुझाव भी दें | धन्यवाद!!

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love
adesh kumar chahal_itechshala owner

By ADESH KUMAR- Founder of iTechshala

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Adesh Kumar है, मैं एक web designer और full-time professional blogger हूँ | मुझे ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट और ऑनलाइन अर्निंग के बारे में हिंदी में लेख उपलब्ध कराना पसंद है |

One reply on “Whatsapp web kya hai | kaise use kare”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version