Categories
Technology Blogging

Blogger vs WordPress : कौन सबसे best है 2021

Blogging के लिए बहुत से platform online उपलब्ध है, जिनकी सहायता से बहुत अच्छी और responsible website बनाकर ब्लॉगिंग शुरू की जा सकती है | जिनमें से कुछ free भी है और paid भी। क्या आप भी ब्लॉगिंग करने सोच रहे है लेकिन decide नही कर पा रहे हैं कि Blogger vs WordPress vs wix , कौन से प्लेटफार्म से शुरुवात करें? तो आपको परेशान होने की कोई ज़रुरत नही | आप बिलकुल सही जगह आये हैं | जहाँ पर आपको best blogging platform चुनने में आसानी होगी |

लेकिन यहां पर बात यह होती है कि ब्लॉगर vs वर्डप्रेस, इतने सारे Blogging platform में से किसे चुना जाए, जिससे कि अच्छी income भी हो सके और उस website की popularity भी बनी रहे।

किसी भी Blogging platform का अच्छा होना इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आपकी जरूरत कैसी है, और किस तरह की Blogging आप करना चाह रहे हैं। कुछ लोगों की यह राय भी हो सकती है कि कोई पैसा भी ना लगाना पड़े और ब्लॉगिंग भी start हो जाए, तो ब्लॉगर website को चुने और कुछ लोगों की सोच यह भी हो सकती है कि भले ही थोड़ा पैसा invest करना पड़े |

लेकिन result अच्छे और positive होने चाहिए तो वर्डप्रेस को चुना जा सकता है। अगर आप ब्लॉगिंग को सिर्फ try करना चाहते हैं तो ब्लॉगर को चुनें और अगर Blogging में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो वर्डप्रेस को चुनें और आगे बढ़ें।

Advertisement

आज के इस article में हम ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में ही बात करने वाले हैं क्योंकि यह दोनों ही बहुत popular हैं और पूरे world में सबसे ज्यादा use किए जाते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं ब्लॉगर vs वर्डप्रेस |

Blogger vs WordPress-Blogging के लिए कौन सबसे best है

ब्लॉगर vs वर्डप्रेस दोनों की अपनी-अपनी अलग-अलग विशेषताएँ हैं | दोनों ही अपनी-अपनी जगह विशेष कार्य करते हैं | फिर भी दोनों के बीच थोड़ी-थोड़ी असमानताएं हैं‌‌‍‌‌‍‌‌‍। तो देखते हैं वह विशेषताएँ कौन-कौन सी है।

Blogger vs wordpress hindi 1

Domain (Blogger vs WordPress)

ब्लॉगर में एक sub-domain मिलता है, यानी कि domain के अंत में blogspot.com जुड़ा रहता है | वैसे तो इसे purchase करके हटाया जा सकता है | लेकिन Google जैसे search engine पर बहुत सी ऐसी website मिलेंगी, जिनके अंत में blogspot.com जुड़ा हुआ है और वह काफी सफल website है।

वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस में custom Domain purchase करना पड़ता है जिसमें.Com/.in/.online/.org/.net जैसे domain को आसानी से purchase किया जा सकता है।

Hosting (Blogger vs WordPress)

Blogger पर Website बनाने या ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए hosting को purchase नहीं करना पड़ता है यह बिल्कुल free मिलती है | साथ ही इसमें SSL certificate की भी आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह Google का product है |

इसलिए इस पर काम करने में कोई परेशानी नहीं होती ना ही इसके लिए किसी Control panel को login करने की आवश्यकता पड़ती है। यहां आपके द्वारा बनाई गई Website पर Google का ही स्वामित्व रहता है यानी कि गूगल द्वारा दी गई hosting में आप कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते।

वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस पर काम करने के लिए आपको hosting भी purchase करनी पड़ती है बहुत से ऐसे hosting service provider हैं, जो काफी अच्छी hosting provide कराते हैं | उन पर चाहे कितना भी traffic आ जाए वह कभी hang नहीं होती है।

यहाँ पर purchase की गई hosting को पूरी तरह से आप control कर सकते हैं | आप जब चाहे login कर सकते हैं और किसी भी चीज को edit कर सकते हैं | इस पर पूरी तरह से user का ही स्वामित्व रहता है

Features (Blogger vs WordPress)

Blogger में काफी सारे features आपको free मिल जाते हैं, जैसे Google AdSense, Google Analytic Tool, Google Search console आदि। यह सभी website को Google में rank कराने में मदद करते हैं।

वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस पर काम करने के लिए काफी सारे plugin और गूगल के products को install करना पड़ता है | वैसे इसके लिए कोई pay नहीं करना होता | काफी सारी चीजें वर्डप्रेस पर भी free मिल जाती है।

Full access (Blogger vs WordPress)

क्योंकि वर्डप्रेस में domain और hosting दोनों को purchase किया जाता है इसलिए यहां पर website पर full control user का ही रहता है जिसमें आपकी website पूरी तरह से क्यों रहती है जिसमें आप अपने data को download कर सकते हैं और अपने हिसाब से manage भी कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर ब्लॉगर में गूगल का स्वामित्व होने के कारण data तो secure रहता है लेकिन आप उसे अपने हिसाब से customize नहीं कर सकते।

Contact and support (Blogger vs WordPress)

Support के नाम पर ब्लॉगर में Help, Forum जैसी सुविधाएँ ही मिल पाती है अगर आपको website में कोई problem आती है तो आपको कोई Contact support नहीं मिल पाती है।

वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस पर आपको Chat, Call, और Email जैसी support मिलते हैं जिनके द्वारा आप अपनी website में आने वाली किसी भी problem को आसानी से सुलझा सकते हैं अगर आपकी hosting में कोई problem आती है अगर आप उसको ठीक से setup नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप contact करके मदद ले सकते हैं।

Price (Blogger vs WordPress)

अगर प्राइस की बात करें तो ब्लॉगर पर काम करने के लिए आपको किसी भी तरह के investment की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि गूगल का product है इसलिए यहां पर hosting भी free मिलती है और बहुत सी free theme भी मिलती है जिनका use आप अपनी website में कर सकते हैं इसके लिए किसी ब्लॉगर software को भी download नहीं करना पड़ता है।

वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस पर काम करने के लिए आपको थोड़ी सी investment की जरूरत होती है लेकिन अगर आप WordPress.com पर काम करते हैं तो यहां पर आपको ब्लॉगर की तरह ही एक sub-domain मिलता है जिसमें डोमेन के अंत में WordPress.com शब्दों में जुड़ा होता है।

वर्डप्रेस पर काम करने के लिए आपको वर्डप्रेस का software भी install करना पड़ता है जो कि hosting लेने के साथ ही आपको free में install करने की सुविधा मिल जाती है।

Storage (Blogger vs WordPress)

ब्लॉगर में storage के लिए कोई परेशानी नहीं होती इसमें आप unlimited data को store कर सकते हैं और इसमें storage को upgrade करने की भी आवश्यकता नहीं होती।

वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस में काफी storage मिलता है लेकिन storage कम होने पर purchase करके storage को बढ़ाया जा सकता है जो कि hosting provider उपलब्ध कराते हैं।

Backup (Blogger vs WordPress)

Website के content का backup लेने के लिए Blogger में manually setting करनी पड़ती है और manually ही backup लिया जाता है।

वर्डप्रेस में backup automatic ही हो जाता है जिसके लिए काफी सारे plugin भी मौजूद होते हैं जिनकी सहायता से backup time तो time update होता रहता है |

ऐसी स्थिति में वर्डप्रेस को चुना जाना ग़लत नही होगा। अगर आप ब्लॉगिंग को सिर्फ try करना चाहते हैं और ये देखना चाहते हैं कि ये काम करता हैं कि नही,तो Blogger को चुनें और अगर ब्लॉगिंग में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो WordPress को चुनें और आगे बढ़ें।

Advantages and disadvantages (Blogger vs WordPress)

Blogger vs wordpress hindi 2

Blogger advantages

  1. Blogger की खास बात यह है कि इसमें free hosting मिलती है |
  2. Blogger में एक ही dashboard पर सभी customization उपलब्ध हैं |
  3. Blogger पर unlimited storage मिलता है |
  4. Blogger पर website को live करने के लिए सिर्फ Gmail ID और domain चाहिए |
  5. Blogger पर free themes मिलती है जिन्हें website में use किया जा सकता है |
  6. SSL certificate लेने की आवश्यकता नहीं होती इसे Blogger के dashboard से ही enable किया जा सकता है |
  7. Heavy traffic होने के बावजूद भी Blog और website कभी hang या down नहीं होती |
  8. coding की कम जानकारी होने के बावजूद भी इस पर कोई भी आसानी से website create कर सकता है |

Blogger disadvantages

  1. Blogger में subdomain मिलता है जिसे custom domain में बदलने के लिए डोमेन को purchase करना पड़ता है |
  2. बहुत सारी ऐसी website है जिसमें subdomain को use किया हुआ है और वह काफी अच्छा rank करती हैं |
  3. Blogger HTML language based है इसलिए अगर आप अलग से कुछ add करना चाहते हैं तो html का ज्ञान होना आवश्यक है|
  4. Blogger में कोई भी plugin install करने का option नहीं होता coding के द्वारा ही add करना संभव होता है |
  5. Blogger में ज्यादा plugin ना होने के कारण professional website बनाना आसान नहीं होता |
  6. Blogger पर बनी website पर blog के root folder, file को access नहीं कर सकते क्योंकि इस पर पूरा control Google के पास होता है |
  7. Blogger में काफी limited features मिलते हैं जिससे website को कम ही customize किया जाता है |

WordPress advantages

  1. com free portal है जिस पर Blogger की तरह ही website बनाई जा सकती है
  2. org एक paid version portal है, जिसे hosting purchase करने के बाद आसानी से access किया जा सकता है |
  3. वर्डप्रेस में custom domain purchase करना पड़ता है और साथ में hosting भी |
  4. Hosting purchase करने के बाद SSL certificate one year के लिए free मिल जाता है
  5. वर्डप्रेस पर बनी website Google में जल्दी rank हो जाती हैं |
  6. वर्डप्रेस में unlimited plug-ins मिलते हैं और कुछ का premium version purchase करना पड़ता है |
  7. वर्डप्रेस PHP language पर based है बावजूद इसके इसे आसानी से customize किया जा सकता है |
  8. वर्डप्रेस पर professional website बनाना बहुत आसान है |
  9. World की 30% से अधिक website वर्डप्रेस पर ही बनाई जाती है |
  10. SEO plugin के द्वारा website को रैंक करना आसान हो जाता है |
  11. वर्डप्रेस में पेज create करना और menu को customize करना बहुत आसान होता है भले ही आपको programming language की जानकारी हो या ना हो |
  12. वर्डप्रेस में Root file और Folder को आसानी से access किया जा सकता है |

WordPress disadvantages

  1. Custom domain और SSL certificate को खरीदना पड़ता है
  2. वर्डप्रेस में हर महीने के हिसाब से वार्षिक investment करना पड़ता है |
  3. डोमेन और Hosting को हर साल renew कराना पड़ता है |
  4. वर्डप्रेस पर security को purchase करना पड़ता है और बिना security purchase किए इस पर बनी website काफी risky भी होती है |
  5. वर्डप्रेस पर monthly 5000/- से 10000/- तक का खर्च करना पड़ता सकता है |
Conclusion (निष्कर्ष)

किसी भी चीज को करने के लिए या कुछ पाने के लिए उसका बेसिक जानना बेहद जरूरी होता है अगर आप लोगों के क्षेत्र में बिल्कुल नए हैं और आप इसको सीखना चाहते और इसमें career बनाना चाहते हैं तो हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप लोग गूगल की free blogging platform Blogger से शुरू करें।

सभी basic fundamentals को अच्छी तरह से सीखें, जैसे- Blog क्या होता है, Blog कैसे लिखते हैं, post को कैसे publish करते हैं, Online Offline SEO कैसे करते हैं, topic कैसे select किए जाते हैं आदि।

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे best option, Blogger के अलावा कोई नहीं हो सकता | अच्छे-अच्छे topic पर post लिखें | keyword search करके post लिखें और कम से कम शुरुआती 90 दिनों तक कड़ी मेहनत करें | उसके बाद आप चाहे तो वर्डप्रेस पर shift हो सकते हैं और AdSense के द्वारा income start कर सकते हैं |

अगर आपको अभी भी जवाब नहीं मिल पा रहा है कि कौन सा platform best है तो इसका सीधा जवाब यह है कि अगर आप free Blogging करना चाहते हैं तो Blogger और अगर आप paid Blogging करना चाहते हैं तो वर्डप्रेस |

उम्मीद है आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि ब्लॉगर vs वर्डप्रेस में कौन सा platform Blogging के लिए बेस्ट है आपको ये post कैसी लगी, हमें comment करके ज़रूर बताएं और share करना ना भूले | ताकि और लोगों का confusion भी दूर हो सके | धन्यवाद!!

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love
adesh kumar chahal_itechshala owner

By ADESH KUMAR- Founder of iTechshala

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Adesh Kumar है, मैं एक web designer और full-time professional blogger हूँ | मुझे ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट और ऑनलाइन अर्निंग के बारे में हिंदी में लेख उपलब्ध कराना पसंद है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version