Categories
Computer Technology

Screenshot kaise lete hain computer me

Screenshot kya hai और screenshot kaise lete hain | वैसे इसमें कोई बहुत बड़ा rocket science नही है | सभी लोग स्मार्ट फोन use करते हैं लेकिन कई बार ऐसी छोटी-छोटी चीज में भी लोगों को पता नहीं होती | अगर आप जानना चाहते है कि mobile या computer या laptop में screenshot kaise lete hain तो पोस्ट को पूरा पढ़िए |

आज के समय में मनुष्य केवल मोबाइल के साथ पूरा दिन बिता सकता है बस Internet होना चाहिए लगभग सभी के हाथों में आज Smartphone है और बहुत से लोगों के पास Computer, Laptop और Tablet जैसे उपकरण होते हैं जिनमें internet का use होता ही है |

औसतन हर वह आदमी जिसके पास Smartphone है, वह अपने 24 घंटे में से 4 घंटे अपने Smartphone के साथ बिताता है ऐसे में आपको कंप्यूटर या Smartphone में कोई स्क्रीन पसंद आ जाए या कोई 10 line की important जानकारी पसंद आ जाए और उसको डाउनलोड करना संभव ना हो, तो ऐसी स्थिति में एक ही विकल्प कामयाब रहता है और वह है Screenshot ।

Free blog बनाने के लिए यहाँ login करें |

कई बार लोगों को कंप्यूटर में screenshot kaise lete hain के बारे में जानकारी नहीं रहती | आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं और स्क्रीनशॉट को कैसे edit प्रयोग करने लायक बनाया जाए | इससे पहले थोड़ा जान लेते हैं कि स्क्रीनशॉट क्या है ?

Advertisement

Blog कैसे बनाएं;

free blog बनाने के लिए यहाँ login करें |

Screenshot kya hai or screenshot kaise lete hain

Screenshot कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा लिया गया एक चित्र होता है | जिस तरह कैमरे के द्वारा किसी भी image को capture किया जाता है, ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर द्वारा कंप्यूटर में दिखाई जा रही है | Screen पर आने वाली किसी Image या text को capture किया जाता है | Screenshot लेने के वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन यहां पर बहुत जटिलता ना बनाते हुए 2 best तरीके बताए जा रहे है |

Blogging क्या है

Screenshot on pc | स्क्रीनशॉट इन लैपटॉप

वैसे तो Internet पर बहुत से तरीके मिल जाएँगे लेकिन यहाँ पर हम दो आसान तरीकों के बारे में बात करने जा रहे हैं | इन दोनों तरीकों में से कोई भी तरीका अपनाया जा सकता है |

Print screen button के द्वारा (screenshot kaise lete hain)

Screenshot kaise lete hain

स्क्रीनशॉट के लिए सभी प्रकार के कंप्यूटर Keyboard में एक Prtsc(Print Screen) नाम से बटन होता है जिसे एक बार press करते हैं तो वह Screen Capture हो जाती है जो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रही है | चाहे आप ने कोई program खोला हुआ है या नहीं खोला हुआ है | आप screenshot द्वारा कंप्यूटर की किसी भी स्क्रीन इमेज को capture कर सकते हैं |

अब बात आती है कि अगर आप प्रिंट स्क्रीन बटन press करते हैं तो पूरी screen capture हो जाती है जिसमे computer के open tabs, menu और bottom के taskbar भी आ जाते है | इनको हटाने के लिए हमें लिए गए स्क्रीनशॉट को edit करना पड़ेगा |

इसको edit करने का छोटा सा process है जिसे करने में 10-15 seconds ही लगते हैं | इसके लिए हम Graphic Editor software का प्रयोग करेंगे जिसका नाम है Paint | Paint इसलिए कि इससे edit करना बहुत ही simple है और ये Windows के सभी versions में default आता है |

Snipping tool के द्वारा स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

Screenshot kaise lete hain

Screenshot लेने का यह दूसरा तरीका है | जिसके द्वारा स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है | यह software windows 7 में आपको programs में मिल जाएगा |

website कैसे बनाएं

Window logo button press करें और टाइप करें Snipping tool और enter कर दें |

आपका Snipping tool open हो जायेगा जिसमे New के पास drop down में आपको 4 option मिलेंगे |

Free-form Snip – इसके द्वारा आप randomly किसी भी screen को capture कर सकते हैं |

Rectangular Snip – इसके द्वारा आप Rectangular shape में image का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं |

Window Snip – इस पर click करते ही खुली हुई स्क्रीन का स्क्रीनशॉट आ जायेगा |

Full-screen Snip – इसके द्वारा पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है लेकिन इसमें title bar और task bar दोनों आ जाएँगे |

ऊपर बताए गए चारों option में से कोई भी एक option चुनें | अगर आप Rectangular snip चुनते है |

Snipping tool open करने के बाद किसी भी स्क्रीन पर जाएँ और mouse द्वारा drag करके selection करें |

Mouse को छोड़ते ही स्क्रीनशॉट capture हो जायेगा |

CTRL+S press करके आप इसे save कर सकते हैं और share भी कर सकते हैं |

अगर आप इसे भी edit करना चाहते है तो Paint software का use कर सकते हैं | यहाँ दोनों तरीके से screenshot लेने के बाद edit करने का तरीका बताया जा रहा है |

Paint में edit करने का तरीका

सबसे पहले किसी भी स्क्रीन पर Prtsc button को एक बार press करें |

keyboard से Window logo का button press करें और टाइप करें Paint और Enter कर दें |

Paint software open हो जाएगा |

अब keyboard से CTRL+V press करें |

आपका स्क्रीनशॉट paint software में open हो जाएगा |

Selection tool से उतनी image select करें जितनी आप crop करना चाहते है और crop के button पर click कर दें |

अब आपका स्क्रीनशॉट crop होकर तैयार है | CTRL+S के साथ इसे save कर लें |

Save की गई image का CTRL+P press करके print भी दिया जा सकता है |

स्क्रीनशॉट में ली गई image का resolution वही रहता है जो आपकी computer screen का है |

अगर आप इसे किसी को share करना चाहते हैं तो image crop करने के बाद select all (CTRL+A) press करें |

अब इसे direct Facebook, Twitter, Whatsapp को open करके CTRL+V press करें और Enter कर दें | आपकी image share हो जाएगी |

आप चाहें तो save किये हुए screenshot को attachment में भी ले सकते है और share कर सकते हैं | अब बात करते है screenshot लेने के दूसरे तरीके के बारे में |

Mobile me Screenshot kaise lete hain

मोबाइल में भी स्क्रीनशॉट लेने के दो तरीके है और ये अलग अलग Mobile Brand के अनुसार अलग हो सकते है | लेकिन दोनों में से एक तरीका तो ज़रूर काम करेगा | तो चलिए जानते हैं की मोबाइल में screenshot कैसे लेते है |

Method-1

सभी Mobiles के side panel में तीन button होते हैं: Power, Vol Up, और Vol Down. Power button और Vol Down button को same time एक साथ press करें | तुरंत स्क्रीनशॉट mobile की gallery में save हो जायेगा | यहाँ से आप इसे share button के द्वारा किसी को भी share कर सकते हैं |

Method-2

अगर आप mobile use करते समय अपनी 3 finger को ऊपर से नीचे की ओर swipe करते हैं तो तुरंत आपका स्क्रीनशॉट लिया जा सकेगा और ये भी gallery में save हो जाता है | MI series के सभी smartphones में इस feature का इस्तेमाल किया जा सकता है |

Method-3

इसके अलावा तीसरा तरीका ये है कि आप अपने mobile में third-party app का इस्तेमाल कर सकते हैं | मैं आपको 3 ऐसी app बताने जा रहा हूँ जिनके द्वारा आप screenshot तो ले ही सकते हैं |

साथ ही आपको यहाँ पर कुछ special features भी मिलते हैं जिनका उसे आप अपने mobile में कर सकते हैं | ये बिलकुल free app हैं जिन्हें गूगल से download किया जा सकता है | 

Screenshot Touch

Screen Master

AZ screen recorder

Whatsapp में screenshot को कैसे edit करें

Screenshot सभी smartphones में लिया जा सकता है और लोग लेते भी हैं और share भी करते हैं | लेकिन उसे share करते समय crop नही करते हैं जिसकी वजह से Mobile में top और bottom भी screenshot के साथ कुछ extra image parts भी चले जाते हैं | जो थोड़ा professional नही लगता है |

whatsapp पर screenshot share करते समय आपको उसे crop करना चाहिए जिससे कि जिसे आप screenshot भेज रहे हैं उसे उसकी पूरी जानकारी मिल सके | ना कि extra images parts |

Technology का ज़माना है तो क्यों ना technology का इस्तेमाल किया जाए | तो चलिए Whatsapp पर image share करने से पहले screnshot kaise lete hain और crop कैसे करते हैं ये भी जान लेते हैं | इसका भी बहुत छोटा सा process है | आइए देखते हैं:

  • अपने mobile में Whatsapp open करें और उस content या इमेज को select करें, जिसका screenshot share करना चाहते है |
  • Attachment button पर click करें और gallery से उस screenshot को select करें जो आप भेजना चाहते हैं |
  • Image के स्क्रीन पर आने के बाद ऊपर दिए गए crop के button पर click करें |
  • अब अपनी इच्छानुसार image का alignment adjust करें और DONE पर tap करके send कर दें |
  • Great! You have successfully crop and send the screenshot.

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस article में हमने screenshot kaise lete hain के दो तरीके के बारे में बात की | उम्मीद करते हैं आपको समझ आया होगा | जो लोग Computer को अच्छी तरह चलाना जानते हैं उन्हें कोई परेशानी नही होगी |

लेकिन जो लोग अभी computer सीख रहे हैं उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है | फिर भी हमने कोशिश की कि आपको आसान भाषा में समझा सकें | अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट के ज़रिए पूछ सकते हैं |

screenshot बहुत ही आसान और मजेदार trick है जिसे सभी को सीखना चाहिए और use करना चाहिए | यह ज्यादातर काम आने वाली trick है | आपको ये पोस्ट screenshot kaise lete hain कैसी लगी हमें comment करके ज़रूर बताएं | अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share ज़रूर करें | हम आगे भी ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे | धन्यवाद!!

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love
adesh kumar chahal_itechshala owner

By ADESH KUMAR- Founder of iTechshala

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Adesh Kumar है, मैं एक web designer और full-time professional blogger हूँ | मुझे ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट और ऑनलाइन अर्निंग के बारे में हिंदी में लेख उपलब्ध कराना पसंद है |

2 replies on “Screenshot kaise lete hain computer me”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version