Categories
Technology Blogging Digital Marketing

Website kaise banaye complete guide

Online पैसे कमाने के लिए और अपने विचारों को लोगों के सामने रखने का सबसे बेस्ट तरीका Blogging है। website kaise banaye और blog लिखना कैसे शुरू करें | ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम आज के इस article में जानने वाले हैं | क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो wordpress पर free में website बनाना चाहते है? अगर हाँ तो बने रहिए हमारे साथ और पोस्ट को पूरा पढ़िए | आपको step by step पूरी जानकारी दी जाएगी |

हम गूगल पर जो कुछ भी सर्च करते हैं और जो जानकारी खुलकर सामने आती है वह सब blog ही हैं जो अलग-अलग niche (subject) पर लिखी गई होती हैं बहुत से blog के समूह ही मिलकर एक वेबसाइट का निर्माण करते हैं।

पिछले article में हमने सीखा कि ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाए। आज के इस article के माध्यम से हम सीखेंगे कि wordPress पर website kaise banaye complete guide । यह एकदम free open source portal है इसे use करने और वेबसाइट बनाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है।

Blogging इसलिए भी जरूरी हो गई है क्योंकि आज के समय में काफी सारे लोग online shift हो चुके हैं। ज्यादातर सभी लोग smartphones का प्रयोग करते हैं और social media platform के जरिए online रहते हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे user हैं जो अपने सवालों के जवाब जानने के लिए blog पढ़ते हैं | और हिंदी पढ़ने वाले user कि संख्या तो दिनों दिन बढती जा रही है |

अगर आप भी हिंदी में blogging शुरू करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं | यह बिलकुल safe है | आप यहाँ पर बहुत ही अच्छे design वाली professional website बना सकते हैं |

जब हमे कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो सीधे गूगल पर सर्च किया जाता है जैसे कि ‘website kaise banaye’ | इसलिए हमारी वेबसाइट के लिए यह भी जरूरी हो जाता है कि जो content हम लिखने जा रहे हैं वह informative हो ताकि user उसे पढ़े और satisfy हो सके यानी user जो search कर रहा है उसे वह मिल जाए।

Advertisement

WordPress par blog kaise banaye | website kaise banaye

Blogging income करने का वह source है कि अगर आप अच्छा content लिख सकते हो जो सबसे अलग हो आकर्षक हो। अगर आप अपनी बात को आसान भाषा में दूसरों को समझा सकते हैं तो Blogging आपके लिए best है और इसे अपने करियर के तौर पर भी अपनाया जा सकता है |

यह तो सभी जानते हैं कि फ्री मिलने वाली चीजें अक्सर कामयाब नहीं होती तात्पर्य यह है कि सिर्फ free Blogging से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है जैसा कि बताया जाता है | इसके लिए कभी-कभी पैसा भी खर्च करना पड़ता है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत और लगन के बल पर भी इसमें कामयाबी मिल जाती है।

Blogging के लिए WordPress पर website kaise banaye

Website kaise banaye (1)

यहाँ पर हम website kaise banaye को लेकर बात कर रहे हैं इसलिए हम WordPress.com का उदाहरण लेंगे जो कि free portal है | दूसरा कारण ये भी है कि world की 30% से भी ज्यादा वेबसाइट WordPress पर ही बनाई जाती हैं |

Free Blogging उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो Blogging सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं। सभी चीजों को सीखने के बाद आप थोड़ा सा पैसा लाकर अपनी income को और आसानी से बढ़ा सकते हैं। सिर्फ Blogging ही नहीं आप कोई भी business start करें, investment तो करनी ही पड़ती है |

लेकिन अभी आपको किसी भी investment के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है आप फ्री Blogging से भी start कर सकते हैं | जैसे-जैसे आप चीजों को सीखते जाएंगे, वैसे-वैसे आपको स्वयं ही investment की जरूरत महसूस होने लगेगी |

WordPress की Official website पर जाएँ और signup करें

Website kaise banaye (2)

सबसे पहले आप Google पर जाएं और WordPress.com type करें। WordPress.com पर जाने के लिए यहां click करें | यहां पर start your वेबसाइट पर click करें या gmail ID द्वारा login करें |

WordPress पर account बनाएं और wordpress login करें

Website kaise banaye (3)

इस step में आपको अपनी Gmail ID द्वारा signup करना होता है | इसमें अपनी gmail ID दें, एक user name select करें और एक strong password create करें |

Website kaise banaye (4)

यहाँ पर आपको दी गई Gmail ID से लॉग इन करना होगा | इसके बाद आपको अपनी wordpress website के लिए एक अच्छा सा domain name भी सोचकर रखना होगा | याद रहे ये domain name आपके वेबसाइट के subject से match करना चाहिए | आगे चलकर से काफी फ़ायदेमंद रहता है |

WordPress website के लिए Free domain name चुनें

Website kaise banaye (5)

इस step में आपको domain name select करना है और एक domain extension भी जैसे .com/ .net/ .in/ .co.in/ .org आदि | वैसे तो इनमें से कोई भी एक चुना जा सकता है लेकिन इन सभी में से .com सबसे ज्यादा popular है और 90% वेबसाइट में प्रयोग किया जाता है |

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये भी है कि यहाँ पर आपको custom domain free में नही मिलेगा | यहाँ पर आपको एक sub-domain मिलता है जिसके आखिर में WordPress.com जुड़ा हुआ होगा और इसे domain registrar से domain रजिस्टर करके ही हटाया जा सकता है | जिसके लिये आपको amount pay करना होगा | domain select करने के बाद अगले step पर जाएँ |

WordPress website के लिए hosting Plan को चुनें

Website kaise banaye (6)

यहाँ पर आपको एक hosting प्लान choose करना होता है | जिसके लिए आपको monthly pay करना होता है | इस step पर आप start with a free site पर click करें और अगले step पर जाएँ | इसके बाद आपका WordPress का dashboard open हो जायेगा |

WordPress website के dashboard पर जाकर basic setup करें

Website kaise banaye (7)

अब आपकी WordPress website dashboard open हो गया है जिसमे आपको बहुत सी basic setting को edit करना होगा | जैसे- इसमें सबसे पहले आपको My Home की basic setting को edit करना होता है जिसमे create site, name your site, update your home page, launch your site जैसे option मिलते हैं |

WordPress website को customize करना शुरू करें

Website kaise banaye (8)

Word-press website को customize करने के लिए आपको बहुत सी settings देखने को मिलेंगी | जिनको आपको change करना होता है और ये सभी setting ज़रूरी भी होती हैं | चलिए इनके बारे में थोड़ा-थोड़ा जान लेते हैं |

Stats – इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट के traffic को देख पाएंगे जैसे View, Visitors,Likes, Comments आदि | इसके अलावा traffic कौन से countries से आ रहा है ये भी आप यह से देख सकते हैं |

Plan – यहाँ पर आप चाहें तो अपने plan, जो कि अभी तक free है, को purchase करके upgrade कर सकते हैं |

Site – यहाँ पर भी आपको बहुत से option मिलेंगे जैसे pages,Post, Media, Comments, Feedback |

Pages: यहाँ से आप बनाए गए pages को manage कर पाएंगे और new पेज add भी कर पाएंगे | आपकी वेबसाइट पर Terms and Conditions,Privacy Policy, Disclaimer, Contact Us जैसे pages का होना भी बहुत आवश्यक है | इन्हें ज़रूर create करें |

Post -यहाँ पर आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट को आप manage कर सकते हैं |

Media -यहाँ से आप अपनी website के सभी media को customize कर सकते हैं जैसे – Images, Videos, MP3 आदि |

Comments – यहाँ पर आप user के द्वारा किये गए comments को देख सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं |

Feedback -इस step पर पर आप contact form के ज़रिए user को आपकी website और post पर feedback देने की सुविधा provide करा सकते हैं |

Jetpack – यह पर आपको दो option मिलते है – activity log और Backup|

Activity log -अगर आपने अपनी वेबसाइट पर कोई event या activity organize की है या करना चाहते हैं तो उसे यहाँ से manage कर पाएंगे |

Backup -यहाँ से आप अपनी website का backup ले सकते हैं | किसी भी वजह से अपनी website में कोई problem होती है तो उस कंडीशन में आपके पास आपकी website का backup होना चाहिए जिससे कि आपको पूरी website की पोस्ट को फिर से न लिखना पड़े |

Design – design में भी आपको दो option मिलते हैं जिसके द्वारा आप website को manage कर सकते हैं |

Customize -इसमें जाकर आप अपनी पूरी website को अपने हिसाब से edit कर सकते हैं | इसमें आपको काफी सारी चीजें pre-loaded मिलती है जिनको सिर्फ edit करना होता है |

Themes -themes में जाकर आप अपने subject यानि niche के अनुसार themes select कर सकते हैं | ये किसी भी website का सबसे important पर होता है | कई बार user theme देखकर भी अनुमान लगा सकते हैं कि website किस subject को लेकर बनाई गई है | इसलिए theme को बहुत सावधानी से select करें |

Google Chrome download करने के लिए यहाँ click करें

theme बदलते समय website का backup ज़रूर लें | कई बार theme बदलने से पूरा interface change हो जाता है |

Tools – WordPress website के Tools में आपको बहुत से option मिलते हैं जिनके द्वारा आप अपनी website को और ख़ूबसूरत बना सकते हैं | जैसे- Plugins, Import, Export, Marketing, Earn आदि | चलिए इनके बारे में भी जान लेते हैं |

Plugins -WordPress की सबसे खास बात तो ये है कि इसमें आपको किसी programming language में दक्षता की ज़रुरत नही होती | इसमें कोई भी नया function add करने के लिए आपको coding करने की ज़रुरत नही | बस अपनी website की ज़रुरत के अनुसार plugins install कीजिए और आपका new function add हो जायेगा | बाद में उसे अपने हिसाब से customize कर लीजिए बस…|

Firefox download करने के लिए यहाँ click करें

Import -यहाँ से आप किसी भी Plugins, Themes आदि को इम्पोर्ट कर सकते है | साथ ही images और videos आदि को भी इम्पोर्ट किया जा सकता है |

Export -अगर आप अपनी website से सभी data को किसी और website पर transfer करना चाहते हैं तो यहाँ से आप export करके एक backup file download (including Content and Images)कर सकते हैं जिसे आप किसी दूसरी website पर import करेंगे तो आपका पूरा data यहाँ से वहां transfer हो जायेगा बिना किसी नुकसान के |

Marketing -इस option के द्वारा WordPress आपकी website पर अपने ads को दिखायेगा जिसके लिए आपको कोई commission नही दिया जायेगा | इसके अलावा आप अपनी website पर traffic को बढाने के लिए कोई भी premium प्लान purchase कर सकते हैं |

Earn -यह से आप Google Adsense जैसे online earning portal से income भी कर सकते है | लेकिन इसके लिए आपको अपने plan को upgrade करना पड़ेगा | जिसके लिए थोड़ी investment की ज़रुरत होती है | प्लान को upgrade करने पर ही ये function unlock किया जा सकता है |

Manage – इसमें भी आपको कई प्रकार की setting देखने को मिलेंगी जैसे :

Hosting configuration -अगर आपने hosting नही ली है और लेना चाहते है तो यहाँ से आप उसे purchase करके manage कर पाएंगे | फिलहाल free plans में आपकी website को wordpress पर ही host किया जायेगा | आप इसे manage तो कर पाएंगे लेकिन इस पर अधिपत्य WordPress का ही होगा |

Domain -अगर आप free website बना रहे है तो आप premium plan को न चुने | लेकिन अगर आप अपनी website के domain में से WordPress को हटाना चाहते है तो आपको custom domain की आवश्यकता पड़ेगी | custom domain को कभी भी यहाँ से purchase किया जा सकता है |

Opera download करने के लिए यहाँ click करें

People -यहाँ पर आप अपनी profile को manage कर सकते हैं जिसमे Email, Followers, contact आदि शामिल हैं | इसके अलावा अगर आप किसी और gmail id को अपनी website का access देना चाहते है तो use भी यहाँ से दे सकते हैं |

Setting -इस option में जाकर भी आप बहुत सी setting को handle कर सकते है जैसे – Site name, Tagline, Language, Blog post, Time Zone, Header Footer आदि |

WordPress website की झलक देखें

Website kaise banaye (9)

WordPress के dashboard पर top left में एक button मिलेगा जिस पर बनाई गई website का नाम लिखा होता है वह पर click करके website का preview देखा जा सकता है जिससे website को customize करने में मदद मिलती है | आप चाहें तो right click करके new tab में भी open कर सकते हैं |

WordPress website kaise banaye पर कुछ अन्य बदलाव

Website kaise banaye (10)

अभी तक आपने सीखा कि wordpress blog kaise banaye, आइये इसके अलावा कुछ और भी सीखा लेते है जैसे कि WordPress website के डैशबोर्ड पर WP Admin पर click करके आप WordPress.org के जैसे portal पर जा सकते है जो WordPress के paid version जैसा दिखाई देता है | यहाँ पर भी आप को वही सब setting मिलती हैं जो ऊपर बताई गई है | इन सभी को अपने हिसाब से customize करके website को design किया जा सकता है |

यहाँ पर ये भी ध्यान रखें की यह free version है यहाँ पर basic settings और basic plugins ही आपको मिलेंगे | जो लोग free website बनाना चाहते हैं या सीखना चाहते है उनके लिए इसमें बहुत सी settings को दिया गया है | wordpress के सभी function को उसे करने और पूरी तरह से customize करने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों को purchase करना होता है |

Conclusion (निष्कर्ष)

Online world में बहुत से website making portal मौजूद हैं जिनमे से कुछ free और कुछ paid हैं | दोनों तरह के platform का ही बहुत प्रयोग किया जाता है | WordPress world का सबसे best website making portal है जिसमे unlimited customization की facility मिलती है |

Unlimited plugins और beautiful themes के बल पर आप एक उम्दा किस्म की website का निर्माण कर सकते हैं, फिर चाहे आपको coding आती है या नही | WordPress से आप एक एक positive और responsive website आसानी से बना सकते हैं |

एक Blogger होने के नाते हमारा ये सुझाव यही होगा की अगर आप website making और Blogging के क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं तो आप free website making portal से शुरू करें, सभी चीजों को सीखें और फिर paid platform पर port कर लें और life में आगे बढ़ें |

आपको हमारा ये article website kaise banaye कैसा लगा हमें comment करके ज़रूर बताएं | आगे भी आपको ऐसी ही informative पोस्ट मिलती रहेंगी | और हाँ अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो share ज़रूर करें | post पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!! itechshala visit करते रहिए |

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love
adesh kumar chahal_itechshala owner

By ADESH KUMAR- Founder of iTechshala

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Adesh Kumar है, मैं एक web designer और full-time professional blogger हूँ | मुझे ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट और ऑनलाइन अर्निंग के बारे में हिंदी में लेख उपलब्ध कराना पसंद है |

5 replies on “Website kaise banaye complete guide”

I think this is one of the most important info for me. And i’m glad reading your article. But should remark on some general things, The web site style is great, the articles is really excellent : D. Good job, cheers|

What’s Going down i am new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It absolutely helpful and it has helped me out loads. I hope to contribute & help different customers like its aided me. Great job.|

I must thank you for the efforts you have put in writing this blog. I am hoping to view the same high-grade content by you later on as well. In truth, your creative writing abilities has inspired me to get my own, personal website now 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version