Categories
Technology Blogging

Google Drive kaise use kare

Google drive kya hai | इसमें फ़ोटो कैसे अपलोड करते हैं? google drive पर backup कैसे लेते हैं? क्या आपके मन में भी कुछ इस तरह के सवाल उठ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं | काफ़ी समय पहले डाटा को store करने के लिए Floppy को use किया जाता था |

यह पहला storage device था, जिसे Secondary Storage के रूप में उपयोग किया जाता है | लेकिन इसमें Storage capacity कम होने के कारण इसका प्रयोग बंद हो गया | इसके बाद मार्केट में CD, DVD जैसे-Secondary Storage devices देखने को मिले जो काफी वर्षों तक popular रहे। आपने भी CD और DVD का use किया ही होगा |

लेकिन समय के साथ-साथ storage capacity की जरूरत और ज्यादा बढ़ती चली गई जिसके कारण और भी नई चीजों का आविष्कार होता रहा जैसे-Pen drive, Flesh Drive, Hard Drive | इन्हें भी एक external storage devices इस के रूप में प्रयोग किया जाता है |

इसकी Storage capacity को GB (Giga Byte)से लेकर TB (Tera Byte) तक बढ़ा दिया गया, जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में Data को store किया जा सकता है।

Blog कैसे बनाएं

लेकिन इस पर भी users की demand बढती रही | काफी सारे users का मानना यह था कि क्यों न ऐसा हो कि वह अपनी फाइल से डाटा को कहीं भी आसानी से ले सके और किसी भी कंप्यूटर से आसानी से access कर सकें | लेकिन इसके लिए उन्हें कोई भी storage device साथ में ना ले जाना पड़े |

Advertisement

इसके बाद cloud storage technology का आविष्कार हुआ जिसे विभिन्न प्लेटफॉर्म द्वारा प्रयोग किया जाता है। जैसे-Google drive, Drop box, icloud आदि |

गूगल ड्राइव में स्टोरेज किए गए डाटा को यूजर अपनी ईमेल आई-डी द्वारा लॉग-इन करके किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा आसानी से एक्सेस कर सकता है और अपनी डाटा को प्रयोग कर सकता है |

इसके लिए किसी Secondary storage device इस को साथ में रखने की आवश्यकता नहीं होती है । यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि गूगल drive को access करने और file create करने के लिए इंटरनेट का होना भी बहुत आवश्यक है |

website कैसे बनाएं

Google Drive kya hai | What is Google Drive in Hindi

Google drive एक ऐसा ऑनलाइन portal है जहाँ पर ज़रूरी दस्तावेज़ों को रखा जाता है | इन दस्तावेज़ों को कहीं भी कभी भी किसी भी Computer या mobile द्वारा user की Gmail ID और password से access करके use किया जा सकता है | इसके लिए internet का होना आवश्यक होता है |

Google Drive login kaise kare

आप google drive download भी कर सकते हैं या फिर अपने computer या laptop में gmail ID के ज़रिए भी login कर सकते हैं |

Google drive kya hai

आप gmail ID से login करें सामने जो window open होगी | उसमे right साइड में ऊपर की ओर 9 dots मिलेंगे उस पर left click करें |

Google drive kya hai

उसके नीचे एक popup window खुलकर सामने आएगी, जिसमे बहुत application दी हुई होती है | इसमें से आप गूगल drive के icon पर click करेंगे तो google drive खुल जाएगी और कुछ इस तरह की window सामने आएगी |

Google drive kya hai

इसके बाद अगर आप कोई file create करना चाहते है तो New पर click करें |

Google drive kya hai

आपके सामने एक pop-up window open होगी, जिसमे New File,Upload Folder,Upload File, Google Docs,Google Sheets,Google Slides,Google Forums जैसे features सामने आयेंगे जिन्हें आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से चुन सकते हैं |

अगर आप document create करना चाहते हैं तो Google Docs को open करें और अगर आप Excel की file create करना चाहते है तो Google Sheets को चुने | ये सभी ठीक वैसे ही काम करते हैं जैसे MS word और Excel करते हैं | यहाँ भी आपको Microsoft Office के सभी features मिल जाएँगे |

गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सुविधा है जिसमें किसी भी तरह की फाइलों फोल्डर आदि को रखा जा सकता है | गूगल ड्राइव को गूगल द्वारा ही ऑपरेट किया जाता है जिसे Gmail ID द्वारा लॉग इन करके access किया जाता है।

जब आप कोई भी Gmail ID create करते हैं,तो उसमें 15GB का ऑनलाइन storage फ्री मिलता है जिसमें अपना किसी भी तरह का डाटा upload कर सकते हैं जैसे- Text Files, Videos, और Images आदि।

Blogging क्या है हिन्दी में जानिए

Google Drive के अलावा और भी Online Storage portal है, जैसे Dropbox और icloud | यह भी एक Secondary Online Storage के रूप में प्रयोग किए जाने वाले पोर्टल हैं । लेकिन Google की popularity इतनी ज्यादा है पूरे विश्व में सबसे ज्यादा गूगल ड्राइव को ही use किया जाता है ।

एक Gmail ID बनाने के बाद कहीं सारी एप्लीकेशन जो कि गूगल की है, हमारी Gmail ID से अपने आप जुड़ जाती हैं जिनका कहीं भी use किया जा सकता है जैसे-Google docs, Google drive, Play Store, Maps, Hangouts, Sheets, Slides, YouTube, Google Plus आदि।

Google drive पर file कैसे upload करते हैं

जब आप gmail open करके गूगल drive के dashboard पर पहुँचते हैं तो यहाँ पर आपको + NEW का button मिलता है जिस पर click करने पर एक popup window खुलती है जिसके द्वारा आप file और folder upload कर पाते हैं |

अगर आप file upload को चुनते है तो ये आपको आपके कंप्यूटर के storage पर redirect कर देगा और आपको file या folder को select करने के लिए पूछेगा | जैसा कि image में दिखाया गया है | यहाँ आप file को select करें और OK कर दें | आपकी file upload होना शुरू हो जाएगी |

Upload पूरा होने के बाद आप कहीं भी किसी भी कंप्यूटर से अपनी file को access कर सकते हैं |Google drive kya hai

गूगल drive में file बनाने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह भी है कि इसे save नही करना पड़ता है | जैसे ही टाइप करना बंद करते हैं आपकी file automatic save होती जाती है | यह Untitled के नाम से save हो जाएगी जिसे आप कभी भी rename कर सकते हैं |

Google drive को एंड्राइड में कैसे open करें

वैसे तो google drive का icon (application) सभी एंड्राइड में मिल जाता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में नही है तो आप Play Store से इसे download कर सकते हैं |अगर आप मोबाइल में गूगल drive को access करना चाहते हैं तो गूगल drive के icon पर tap कीजिए |

यहाँ पर ये आपसे gmail ID के द्वारा लॉग इन करने के लिए पूछेगा | इस step पर आप लॉग इन करके कंप्यूटर की तरह की मोबाइल में Google drive को operate कर पाएंगे | file upload करने का भी process same ही रहेगा | + के button पर click करें और जिस फाइल को आप अपलोड करना चाहते हैं उसे gallery या फाइल मेनेजर में से select करें |

आपकी फाइल अपलोड होना शुरू हो जाएगी | इस अपलोड कि गई फाइल को आप बही भी कहीं भी आसानी से access कर सकते हैं | इसके लिए आपको कोई extra secondary storage भी अपने साथ रखने कि ज़रुरत नही पड़ेगी |

Google drive के space को बढ़ाया जा सकता है?

जी हां गूगल ड्राइव की स्पेस को 15GB से ज्यादा बढ़ाया जा सकता है 15GB हमें नई Gmail ID बनाते ही मिल जाता है लेकिन बहुत सही users से ऐसे हैं, जिन्हें 15GB स्टोरेज कम रहता है उनके लिए Google Drive पर Storage बढ़ाने के लिए Storage को खरीदना पड़ता है |

जैसे 100GB तक का स्टोरेज के लिए आपको 146/- रुपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है | कुछ और storage plan नीचे बताए जा रहे हैं :

  • 9.99 (Rs. 752.73/-) प्रति महीना 1 TB storage के लिए
  • 19.99 (Rs. 1466.20/-) प्रति महीना 2 TB storage के लिए
  • 99.99 (Rs. 7333.94/-) प्रति महीना 10 TB storage के लिए
  • 199.99 (Rs. 14668.61/-) प्रति महीना 20 TB storage के लिए
  • 299.99 (Rs.22003.28/-) प्रति महीना 30 TB storage के लिए

Note: यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि जब एक महीने का लिया हुआ plan समाप्त हो जायेगा तो गूगल अगले महीने उसी प्लान को automatic activate कर देगा | इस स्थिति में आपको 7 दिनों के अंदर payment करना होता है |

अगर आप किसी कारण से payment नही कर पाते है तो गूगल फिर वे वही free प्लान यानि 15 GB वाला प्लान activate कर देगा | इस प्रकार यदि आपका data 15 GB से ज्यादा रहा होगा तो आपका data crash होने के पूरी सम्भावना है | इसलिए इस प्रकार की स्थिति पैदा होने से बचें |

दोस्तों अब आपने google drive kya hai की basic चीजों को जान लिया है तो इसी के साथ gmail account बनाना भी सीख लेते है | इसका छोटा सा process है |

Google drive kya hai | 5 मिनट में gmail account बनाए |

सबसे पहले Browser को open करें | आप Chrome, Firefox, Opera आदि किसी का भी use कर सकते हैं |

Google को open करें और टाइप करें create an account या यहाँ click करें |

Google drive kya hai

आपके सामने एक form open होगा इसमें अपना नाम डालें जैसे कि आपका नाम Akash Tyagi है तो आप first name में Akash और last name में Tyagi डालें |

user name में आप akashtyagi नाम डालें | अगर यह नाम available नही होता है तो आप अपने नाम के साथ letters और digits को भी चुन सकते हैं |

इस प्रकार आपका username ऐसा हो सकता है akashtyagi123@gmail.com | अपनी मर्ज़ी से आप कोई भी password भर सकते हैं, जिसे आप आसानी से याद रख सकें | सभी details को भरने के बाद next पर click कर दें |

आपके सामने एक new form open होगा | इस step में आप अपना मोबाइल नंबर डालें और एक optional Gmail ID भी डालें जिससे कि अगर आप किसी कारणवश अपना password भूल जाते हैं तो आप option gmail ID को login करके password की recovery कर सकते हैं |

Google drive kya hai

अपनी जन्मतिथि और gender डालें और next पर click कर दें |

सभी details को भरने के बाद next पर click कर दें | दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP (One time Password) आएगा | ये OTP डालकर submit करें और next पर click करते जाएँ |

आपकी gmail ID create हो जाएगी और आप Gmail के dashboard पर पहुँच जाएँगे | बनाये हुए Password को याद रखें और हो सके तो कहीं डायरी में लिख लें |

Gmail account बनाने के लिए नीचे दिए गए किसी भी ब्राउज़र का प्रयोग किया जा सकता है | डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें |

Chrome download करने के लिए यहाँ click करें

Conclusion(निष्कर्ष)

दोस्तों ! ये थी छोटी सी जानकारी कि google drive kya hai के बारे में | उम्मीद करते हैं कि आपको ज़रूर पसंद आई होगी | अगर आप कोई भी Secondary storage अपने साथ नही रखना चाहते और आप अपने personal data का प्रयोग करना चाहते है, तो Google Drive सबसे बेहतर विकल्प है | Google drive सिर्फ आपकी ही user ID (Gmail ID) और password से लॉग इन करने के बाद ही open होता है | इसका आपके अलावा कोई और प्रयोग नही कर सकता |

यहाँ पर एक और बात ध्यान रखने वाली है कि password बनाते समय सावधानी बरतें और mix content use करें, यानी की आपके password में Characters (a,b,c,d,….) Digits (1,2,3,4….) और Special Characters होने चाहिए | Example – name##* या name**## | space का बिलकुल भी use न करें , और हाँ अपने मोबाइल नंबर को अपने password के रूप में कभी भी न चुनें

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल google drive kya hai कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बताएं और अगर पसंद आया हो तो share ज़रूर करें | हम आगे भी ऐसी ही पोस्ट आपके लिए लाते रहेंगे | पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!!

Advertisement

To Start Earning, Keep learning

We’d love to keep you updated with our latest post and offers 😎

Share with love
adesh kumar chahal_itechshala owner

By ADESH KUMAR- Founder of iTechshala

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Adesh Kumar है, मैं एक web designer और full-time professional blogger हूँ | मुझे ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरनेट और ऑनलाइन अर्निंग के बारे में हिंदी में लेख उपलब्ध कराना पसंद है |

2 replies on “Google Drive kaise use kare”

आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट –

Keyword Insertion in Google Ads Course Hindi Part – 49 || कीवर्ड इंसरसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version